हिंदू धर्म में शिवजी की पूजा लोग अपने आराध्य देव के रूप में करते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग शिवालय में जाकर शिवलिंग को स्नान कराते हैं और उनकी विधिपूर्वक पूजा करते हैं। मान्यता यह है कि शिव जी अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं और उन्हें शुभ आशीष प्रदान करते हैं।
हम सभी शिव जी का पूजन मंदिर में करने के साथ घर में भी करते हैं और उनकी तस्वीर या मूर्ति घर के मंदिर में स्थापित करते हैं। हम अलग तरह की तस्वीरें घर में रखते हैं और उनका पूजन करते हैं। हम शिव पार्वती की तस्वीर, शिव परिवार की तस्वीर या फिर उनके अर्धनारीश्वर स्वरुप की तस्वीर लगाते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिव परिवार की तस्वीर वास्तु के अनुसार घर में लगाना ठीक है या नहीं? इस बात की जानकारी लेने के लिए हमने ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से बात की। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
वास्तु के अनुसार घर में शिव परिवार की तस्वीर लगाना शुभ है
वास्तु और ज्योतिष दोनों की मानें तो अपने आध्यात्मिक विकास के लिए शिव परिवार की तस्वीर को अपने घर में रखना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह तस्वीर आपको समस्याओं से बचाती है, घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखती है और घर में खुशहाली लाती है। शिव परिवार की तस्वीर की पूजा से आपके रास्ते से बाधाएं दूर होती हैं। यह आपको ज्ञान, शक्ति और भक्ति का आशीष प्रदान करती है।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: सुख समृद्धि के लिए घर पर रखें भगवान शिव की ऐसी मूर्तियां और तस्वीरें
वास्तु के अनुसार शिव परिवार की तस्वीर लगाने की सही जगह
जिस स्थान पर आप शिव परिवार की तस्वीर लगा रही हैं आपको उस जगह पर ऊर्जा का प्रवाह ठीक तरह से होना चाहिए जिससे यह कमरे की ऊर्जा से मेल खाए। आपको शिव परिवार की तस्वीर घर के उस स्थान पर लगानी चाहिए जहां बाथरूम की कोई दीवार जुड़ी न हो।
कभी भी आपको यह तस्वीर घर के बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। शिव परिवार की सबसे अच्छी तस्वीर वह मानी जाती है जिसमें वो बैठी हुई मुद्रा में हों। इस तस्वीर को आप बच्चों के स्टडी रूम में भी रख सकती हैं।
वास्तु के अनुसार शिव परिवार की तस्वीर लगाने की सही दिशा
घर में शिव परिवार की तस्वीर आपको उत्तर दिशा (उत्तर दिशा में रखें ये चीजें) में लगानी चाहिए। इस तस्वीर को आप घर की पूर्वोत्तर दिशा में भी लगा सकती हैं। घर के मंदिर में इसे स्थापित कर सकती हैं। इसे दक्षिण दिशा में लगाने से बचें। दिशाओं का ध्यान रखते हुए लगाई गई शिव परिवार की मूर्ति या तस्वीर घर में खुशहाली और समृद्धि लाती है।
शिव परिवार की तस्वीर लगाने का महत्व
अगर आप घर में शिव परिवार की तस्वीर लगाती हैं तो आपके घर में हमेशा सकारात्मक माहौल बना रहता है, बच्चों की बुद्धि ठीक रहती है, दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहता है। इस तस्वीर की पूजा से बच्चों की सेहत भी अच्छी बनी रहती है और यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखती हैं तो आपको शिव और पार्वती का शुभाशीष प्राप्त होता है। इस तस्वीर के प्रभाव से आपके घर में कलह क्लेश नहीं होती है।
वास्तु के अनुसार घर में न लगाएं भगवान शिव की ऐसी तस्वीर
आपको घर में भूलकर भी भगवान शिव के रौद्र रूप की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। आपको ऐसी तस्वीर भी नहीं रखनी चाहिए जिसमें वो तांडव कर रहे हों। हमेशा आपको प्रसन्न मुद्रा में शिव परिवार की तस्वीर लगानी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: Bhagwan Shiv: आपके जीवन से जुड़ा है भगवान शिव के इन प्रतीकों का रहस्य
शिव परिवार की तस्वीर रखते समय इन बातों का रखें ध्यान
आप घर में जिस स्थान पर शिव परिवार की तस्वीर लगा रही हैं उस स्थान पर हमेशा साफ़-सफाई रहनी चाहिए। ध्यान रखें कि आपको उस जगह के आस-पास मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। तस्वीर की नियमित पूजा करनी चाहिए और उस स्थान पर कभी अंधेरा नहीं रखना चाहिए।
अगर वास्तु की मानें तो घर में शिव परिवार की तस्वीर लगाना बहुत शुभ माना जाता है और इससे घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों