herzindagi
KAT ALIA EQUATION main

क्या आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के बीच सबकुछ ठीक है?

आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ का दोस्ताना लंबे वक्त तक मीडिया की सुर्खियां बना रहा है, लेकिन अब आलिया के रणबीर कपूर के साथ लिंक-अप की खबरें आने के बाद इन दोनों की इक्वेशन बिगड़ गई है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-19, 10:21 IST

स्टाइलिश कैटरीना कैफ और बबली गर्ल आलिया भट्ट के बीच पिछले कुछ वक्त में जिस तरह का दोस्ताना नजर आ रहा था, उसमें मुमकिन है कि दरार पैदा हो जाए। और इसकी वजह है रणबीर कपूर।

RANBIR ALIA KAT inside

कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट जिम में साथ में वर्कआउट करती हैं और इसी वजह से दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। एक सूत्र का कहना था, 'कैटरीना कैफ दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ बहुत ज्यादा घुलती-मिलती नहीं हैं। लेकिन आलिया के साथ उनकी दोस्ती हो गई। वह अपने से छोटी इस एक्ट्रेस को फिटनेस और डाइट से जुड़ी बहुत सारी एडवाइस दे रही थीं। दोनों साथ में भी बहुत सारा वक्त बिता रही थीं। लेकिन यह सबकुछ तब हो रहा था तब तक आलिया रणबीर कपूर के नजदीक नहीं आई थीं।'

 RANBIR ALIA KAT inside

कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के ब्रेकअप को अभी बहुत ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। जाहिर है इस रिलेशनशिप के खत्म हो जाने के असर से कैट पूरी तरह से बाहर नहीं आ पाई होंगी। और अब अपनी ही दोस्त के साथ अपने एक्स बॉयफ्रेंड को देखकर जाहिर है, उन्हें अच्छा नहीं लग रहा होगा।' 

कैट हो गई हैं खामोश

कैट के एक दोस्त का कहना था, 'कैट जानती हैं कि आलिया के लिए यह रिश्ता किस तरह खत्म होने वाला है। उन्होंने खुद यह सबकुछ देखा है और महसूस किया है। लेकिन कैट दूसरों के मामले में टांग अड़ाना पसंद नहीं करती हैं। अगर इस बारे में वह कुछ भी कहती हैं तो यह वही बात हो जाएगी कि अंगूर खट्टे हैं यानी रणबीर उनके नहीं हुए, इसीलिए वह आलिया के लिए कुछ नेगेटिव कह रही हैं। यह सब सोचकर कैट पूरी तरह से खामोश हैं। कैट कुछ कहें या ना कहें, उनकी खामोशी उनका दर्द जाहिर कर रही है। 

मुश्किल दौर में ऐसे बनाए अपनी लाइफ बेहतर 

रियल लाइफ में ऐसा होगा बहुत हैरानी की बात नहीं है। अगर आप भी अपनी जिंदगी में ऐसी ही सिचुएशन का सामना करें तो कुछ टिप्स फॉलो करने से आप अपनी सिचुएशन ज्यादा बेहतर तरीके से हैंडल कर सकती हैं-

  • खुद को रोजमर्रा की एक्टिविटीज में ज्यादा से ज्यादा इन्वॉल्व करने की कोशिश करें। इससे आप खुद को हर्ट करने से बचा सकती हैं। खुद को बिजी रखने से आप इस सिजुएशन से खुद को जल्दी मूव-ऑन कर पाएंगी। 
  • अगर आपकी दोस्त ने आपसे किसी तरह की नेगेटिविटी नहीं जताई है तो आप भी उसे अपने व्यवहार से दुख ना पहुंचाएं। अगर आपको उसका सामना करने में परेशानी हो रही है तो कुछ समय के लिए उससे दूर रहें।
  • ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ बिताएं ताकि आप अच्छा फील करें। जो काम आपको पसंद हैं, उन्हें करें जैसे कि लॉन्ग ड्राइव पर जाएं, अपने पसंदीदा शो या फिल्में देखें या कहीं घूमने चली जाएं।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।