ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर धमाकेदार ऑफर आते रहते हैं, जिसमें हम अपनी जरूरत का सामान जरूर तलाशते हैं। अभी नए साल के ऑफर खत्म हुए हैं...वहीं अब फरवरी का महीना आने वाला है...तो ऐसे सेल न आए..ऐसा हो ही नहीं सकता। अभी Amazon पर धमाकेदार सेल आई है, जिसमें आपको पर्सनल से लेकर घर तक के लिए कई सामान कम खर्च में मिल जाएंगे।
हां, हमें पता है कि अब आप सोच रहे होंगे कि सेल में काफी महंगा सामान होगा, लेकिन हम आपको सिर्फ 100 रुपये की कीमत में कुछ ऐसे सामानों की लिस्ट साझा कर रहे हैं, जिससे हर छोटी-मोटी जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं.... धमाकेदार Amazon सेल के बारे में।
बच्चों के लिए खरीदें पेंटिंग का सामान
पेंटिंग कलर, पेंटिंग ब्रश, पेन, पेंसिल का पैक आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि पेंटिंग कलर की किट की कीमत लगभग 60 रुपए है और अगर आप ब्रश खरीदने की सोच रही हैं, तो इसका 90 रुपए का पैकेट आसानी से मिल जाएगा।
वहीं, आपको चिल्ड्रन की पेंटिंग की किट भी 90 से 100 रेंज में मिल जाएगी, जिसे आप घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं। बस आपको Amazon पर जाकर सेल अंडर 100 रुपए सर्च करना होगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-पैसे बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त जरूर अपनाएं ये ट्रिक
मिलेगा किचन का छोटा-मोटा सामान
किचन के लिए ऑर्गेनाइजर खरीदना हो या फिर मल्टी-फंक्शन रोटेटिंग ट्रे, सिल्वर सिंगल शीशे का बाउल खरीदना हो या फिर बोतल की सफाई करने वाला सिलिकॉन ब्रश, प्लास्टिक कंटेनर आदि सभी सामान 100 की कीमत में आसानी से मिलेगा और वो भी Amazon की इस धमाकेदार सेल पर।
सामान पर 23% की छूट मिल रही है। अगर आप प्राइम के मेंबर हैं, तो आपको अधिक फायदा हो सकता है।
खाने-पीने के मौजूद हैं कई ऑप्शन
अगर आप खाने-पीने या राशन का सामान खरीदना चाहते हैं, तो यकीनन इस सेल में आपको काफी कुछ मिल सकता है। आपको मैगी के पैकेट, सूप, बेसन या 1 किलो के राइस के पैकेट, चॉकलेट, नमकीन के पैकेट के कॉम्बो चॉक की परत वाले केक, Solimo टोमेटो केचअप, चकली नमकीन आदि सामान आसानी से 50-100 रुपए की रेंज में मिल सकता है।
ना सिर्फ नमकीन बल्कि दाल के पैकेट पर भी 50 और उससे भी ज्यादा तक की छूट दी जा रही है। इससे पहले यह सेल खत्म हो आप जल्द से जल्द खरीदारी कर लें।
कपड़े में इन चीजों की करें खरीदारी
अमेजन पर हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप 100 रुपए की रेंज में कुछ खरीदना चाहते हैं तो आप मोजे, रुमाल, अंडरवियर, कढ़ाई वाले हाथ पर्स बटुआ, प्योर कॉटन के मास्क, XAWONA नायलॉन की बेबी डॉल नाइट ड्रेस जो 99 रुपए की कीमत में आसानी से मिल जाएगी।
इस सेल को खत्म होने से पहले आप आप खरीदारी कर लें। वरना सेल खत्म होने में आपको देर नहीं लगेगी। (ऑनलाइन सेल में मिल रही है बंपर छूट)
इसे ज़रूर पढ़ें-ऑनलाइन सेल से कम खर्च में खरीदें कपड़े, दिखेंगी और भी खूबसूरत
जरूर करें ये काम
आज ऑनलाइन शॉपिंग के ढेर सारे प्लेफॉर्म है। ऐसे में आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर कुछ खरीदने से पहले उसकी कीमत को दूसरे प्लेटफार्म पर जरूर देखें। बहुत बार कुछ प्लेफॉर्म तरह-तरह के प्रोडक्ट पर ऑफर दे रहे होते हैं।
अमेजन पर इन चीजों की खरीदारी कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों