शादी करना दो लोगों की जिंदगी में बहुत ही अलग अनुभव हो सकता है। दो लोग अपनी पूरी जिंदगी प्लान करते हैं और उनके साथ-साथ उनके घर वालों की भी बहुत सी उम्मीदें होती हैं। भारतीय शादी में खर्च कितना होता है उसका अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है। कपड़े, गहने, शादी की रस्में, डीजे और बारात, मेहमानों का खाना-पीना और ना जाने क्या-क्या। शादियों में बहुत कुछ ऐसा होता है जिसके कारण खर्च बेहिसाब होता है।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या शादी के समय ऐसा कुछ किया जा सकता है जिससे खर्च थोड़ा कम हो जाए?
शादी की प्लानिंग में किस तरह से खर्च बचाया जा सकता है उसके बारे में जानने के लिए हमने Betterhalf के को-फाउंडर और सीईओ पवन गुप्ता से बात की। पवन शादी की प्लानिंग, मैचमेकिंग और इंडियन वेडिंग मार्केट की फील्ड में लंबे समय से काम कर रहे हैं और इस मामले की अच्छी जानकारी रखते हैं।
एक एवरेज भारतीय शादी में 20-25 लाख रुपये तक खर्च हो जाते हैं और उसके बारे में पता ही नहीं चलता। ऐसे में पैसे बचाने के लिए कुछ टिप्स आजमाए जा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Wedding Preparation: घर में है शादी? इन 5 कामों को बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं आप
सबसे पहले अपने वेडिंग फाइनेंस को फिक्स करें
शादी बहुत ही रोमांटिक हो सकती है, लेकिन यहां भी एक बात का ख्याल रखना जरूरी है कि रोमांस के चक्कर में कहीं आप अपने फाइनेंस की ऐसी-तैसी ना कर लें। शादी के खर्च को कम करने का सबसे पहला तरीका यही है कि आप शादी से जुड़े अपने बजट को पूरी तरह से निर्धारित कर लें। ज्यादा खर्च और इमरजेंसी से बचने के लिए आप पहले ही अपने बजट में से कुछ पैसा इसके लिए अलग कर दें। जब बुकिंग शुरू करें तब इस खर्च को ट्रैक करते रहें और अपने रेगुलर अमाउंट से कम करें। अगर किसी एक जगह पर ज्यादा खर्च हो गया है, तो भी दूसरी जगह से उसे कम किया जा सकता है।
कम गेस्ट वाली वेडिंग प्लान करें
आजकल समय थोड़ा बदल गया है और सेलेब्स से इंस्पायर होकर लोग इंटीमेट वेडिंग प्लान कर रहे हैं। आजकल दूल्हा और दुल्हन दोनों की तरफ से ही कम रिश्तेदार शादियों में आना चाहते हैं। आप शादी के कुछ फंक्शन्स में कम खर्च कर सकती हैं। जैसे आप सगाई और मेहंदी के फंक्शन को इंटिमेट रखें और रिसेप्शन वाले दिन बहुत से लोगों को बुलाएं। आपको अपनी गेस्ट लिस्ट को इस तरह से ही मैनेज करना होगा। वेन्यू को भी ऐसे में आप बदल सकती हैं।
आजकल लोग कुछ घरों को किराए पर लेकर वहां शादी के कुछ फंक्शन्स करते हैं और फिर बाकी फंक्शन्स के लिए कोई बड़ा वेन्यू डिसाइड किया जा सकता है। एक ही वेन्यू करना है, तो आप सभी फंक्शन्स के लिए अलग गेस्ट लिस्ट तैयार करें। पैकेज डील में आपको कम खर्च में बहुत अच्छे ऑप्शन मिल सकते हैं।
छोटी-छोटी चीजों का खर्च बचाएं
बहुत ज्यादा इनविटेशन कार्ड छपवाने और महंगे डेकोरेशन करने की जगह आप ई-वाइट और DIY वेडिंग डेकोरेशन को प्लान करें। आजकल लोग बहुत ज्यादा कस्टमाइज वेडिंग इन्विटेशन प्लान करते हैं और ऐसे में डिजिटल इन्विटेशन पैसा और समय दोनों ही बचा सकता है। ऐसा जरूरी नहीं कि आप शाही शादी का इन्विटेशन भेजें। इसके अलावा, DIY वेडिंग डेकोर जैसे फेयरी लाइट्स, कैंडल होल्डर, छोटे-छोटे ग्लास डेकोरेशन, वुडन प्लैंक आदि सब कुछ बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।
आप फूलों की सजावट भी कर सकती हैं जो ज्यादा सुविधाजनक हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- Wedding: शादी की डेट फाइनल करने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान
वेडिंग आउटफिट्स में इस तरह से बचाएं पैसे
साड़ी, लहंगा, कॉकटेल ड्रेस, वेडिंग आउफिट्स में बहुत ज्यादा खर्च आता है। आप शादी के कपड़ों को रेंट पर लेने का ऑप्शन चुन सकती हैं। इसके अलावा, आप अपने दोस्तों को कोई ना कोई काम दे सकती हैं जैसे वेडिंग फोटोग्राफर के तौर पर अपने किसी अच्छे दोस्त को चुन सकती हैं, वेडिंग सॉन्ग लिस्ट बनाने के लिए अपने किसी दोस्त को चुन सकती हैं, बेकरी या केटरिंग के लिए भी इस तरह के ऑप्शन चुनें जा सकते हैं।
अपने दोस्तों से पूछिए कि उनका स्किल सेट किस तरह का है, उनसे मदद ली जा सकती है।
यह जरूरी है कि आप अपनी शादी को खुद भी एन्जॉय करें, लेकिन उतना ही जरूरी ये भी है कि आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ यूनियन सेलिब्रेट करें। बजट फ्रेंडली वेडिंग आपके लिए सुविधाजनक साबित हो सकती है और ऐसे में बिना कर्ज लिए आप अपनी शादीशुदा जिंदगी का मजा ले सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों