दिवाली आने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। ऐसे में हम सभी घर की साफ- सफाई के साथ दिवाली से जुड़ी सभी प्लानिंग करना शुरु कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी बजट में दिवाली पार्टी प्लान करने का सोच रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कम खर्च में धमाकेदार दिवाली पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।
खुद से करें सजावट
अपने घर की सजावट खुद से करनी होगी। ऐसे में आप दिवाली के समय कोशिश करें की अपने घऱ की सजावट फूलों और लाइट्स की मदद से खुद करें करें। इसके अलावा अगर आप पार्टी प्लान कर रही हैं तो डाइनिंग टेबल पर फूल और दीए रखें। यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।
फेस्टिव सीजन स्पेशल खाना बनाएं
दिवाली पार्टी के लिए आपको स्नैक्स का आयोजन करना चाहिए। इसके साथ आप चाहे तो कुछ ड्रिक्स भी रख सकते हैं। इसके अलावा आपको नाइट के डिनर का प्लान करना चाहिए। कुछ खास चीजें बनाएं जैसे की- पूरी, मटर पनीर की सब्जी, पुलाव आदी आप बना सकती हैं। इसके अलावा आप अपने मेहमानों को खुश करने के लिए लास्ट में डेजट का आयोजन करना ना भूलें।(दिवाली पार्टी को मजेदार बनाएंगी ये कॉकटेल)
एंटरटेनमेंट के लिए रखें कुछ खास
इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने घर में एंटरटेनमेंट का आयोजन कर सकते हैं। आप चाहे तो किसी सिंगर को बुला लें। इसके अलावा आप चाहे तो डांस या फिर तास जैसी गेम का भी प्लान कर सकते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ ऐसा समय फिर नहीं मिलेगा आपको।
इसे भी पढ़ेंःदिवाली आने से पहले जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, मिलेगा फायदा
रिटन गिफ्ट्स जरूर दें
आजकल रिटन गिफ्ट्स का ट्रेड काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में कोशिश करें की आप अपने परिवार के सदस्यों को रिटन गिफ्ट्स देना ना भूलें। रिटन गिफ्ट्स में आप चाहे तो मिठाइयां या फिर चॉकलेट जैसी चीजें दें सकती हैं। यह आपको बाजार में पैक हुआ मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ेंःDiwali 2023: इस दिवाली परिवार के साथ देखें ये फिल्में
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों