नेल आर्ट आजकल बहुत फैशन में है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह आपकी किस्मत भी संवार सकता है। नेल आर्ट्स में अलग-अलग रंगों के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करते है। आपके हाथ की हर उंगली का संबंध किसी न किसी नंबर से जुड़ा हुआ है। और हर नंबर के अपने रंग होते है। आप उस उंगली पर उससे संबंध रखने वाले नंबर के रंगों का नेल आर्ट्स में इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए एक्सपर्ट सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय से विस्तार में जानें कि नेल आर्ट्स से हम अपनी किस्मत कैसे चमका सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ब्यूटी एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल से जानिए राशि के हिसाब से कैसे करें मेकओवर
आप नेल आर्ट में अपनी उंगली के अनुसार उसके सामने लिखे रंगों में से रंग चुन सकती हैं।
सबसे छोटी उंगली कनिष्ठिका के लिए- नारंगी, लाल, पीले, हरा, सफ़ेद, गोल्डन, सिल्वर, कॉपर, सफ़ेद, बैगनी, गुलाबी, ब्राउन।
छोटी उंगली अनामिका के लिए- नारंगी, लाल, पीले, हरा, सफ़ेद, गोल्डन, सिल्वर, कॉपर, सफ़ेद, बैगनी, गुलाबी, ब्राउन।
बीच वाली मध्यमा उंगली के लिए -ब्लू, नेवी ब्लू, काला, पीले, हरा, सफ़ेद, बैगनी, गुलाबी, ब्राउन।
अंगूठे के बगल वाली तर्जनी उंगली के लिए- नारंगी, लाल, पीले, हरा, गोल्डन, सिल्वर, कॉपर, सफ़ेद।
अंगूठे के लिए- ब्लू, नेवी ब्लू, काला, हरा, सफ़ेद, गोल्डन, सिल्वर, बैगनी, गुलाबी, ब्राउन।
इसे जरूर पढ़ें: फेमस एस्ट्रोलॉजर जय मदान से जानिए किस्मत चमकाने वाली कौन सी 5 चीज़ें घर पर रखें
अगर आपके मन में भी अपने भविष्य, हेल्थ, पढ़ाई और सफलता से जुड़े कुछ सवाल हैं तो आप सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलाजिस्ट) और टैरो रीडर मनीष मालवीय से [email protected] या मोबाइल नंबर +917715965860 पर संपर्क कर सकते हैं। वह आपकी हर समस्या का समाधान आपकी बर्थ डेट के हिसाब से बता देंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।