बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने बॉलीवुड में ही नहीं, हॉलीवुड में भी बजाया है डंका

आलिया भट्ट जल्द एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। इसी तरह बॉलीवुड के ऐसे कई स्टार्स हैं, जो हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं।

bollywood celebrities who have worked in hollywood projects

अभिनेत्री आलिया भट्ट की पिक्चर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। आलिया ने अपनी हर फिल्म से खुद को साबित किया है और बॉलीवुड में एक ऊंचा मुकाम बनाया है। अब आलिया अपना जलवा हॉलीवुड में दिखाने को तैयार हैं। जी हां, आलिया भट्ट ने यह खुशखबरी इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की थी।

आलिया गेल गडोट और जैमी डोरनन के साथ नेटफ्लिक्स की स्पाई थ्रिलर 'हार्ट ऑफ स्टोन' में काम करने जा रही हैं। हालांकि आलिया किरदार के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह वाकई गजब की बात है कि आलिया अब एक ग्लोब स्टार बन चुकी हैं। इसी तरह बॉलीवुड के ऐसे कितने स्टार्स हैं, जो हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुके हैं। हॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने वाले ऐसे ही स्टार्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

1. आलिया भट्ट

alia bhatt

एक्ट्रेस आलिया भट्ट वंडरवुमन गेल गडोट और जैमी डोरनन के साथ जल्द ही स्क्रीन शेयर करेंगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स एक स्पाई थ्रिलर बनाने जा रहा है, जिसका नाम 'हार्ट ऑफ स्टोन' होगा। इस फिल्म में आलिया के किरदार के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है। न ही फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी है, मगर आलिया के फैंस के लिए यह जानना कि वह हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा है, यही बड़ी बात है।

2. प्रियंका चोपड़ा

priyanka chopra

मिस वर्ल्ड रहीं प्रियंका चोपड़ा अब विदेशी बहू हो गई हैं, लेकिन इंडिया की इस बेटी ने खूब नाम रौशन किया। प्रियंका ने एक अमेरिकी थ्रिलर ड्रामा टीवी सीरीज़ 'क्वांटिको' के साथ हॉलीवुड में कदम रखा था। बाद में उन्हें ड्वेन जॉनसन स्टारर फिल्म 'बेवॉच' के अलावा, 'इजन्ट इट रोमांटिक' और 'द मैट्रिक्स रिसेरेक्शन्स' में देखा जा चुका है।

3. इरफान खान

actor irrfan khan

दिवंगत अभिनेता इरफान खान एक ऐसे अभिनेता थे, जिनकी एफर्टलेस एक्टिंग ने लाखों दिलों को जीता। बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी उन्हें बेशुमार प्यार मिला। 'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'जुरासिक वर्ल्ड' और 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन' में अपनी भूमिकाओं के लिए इरफान खान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। लेकिन 'लाइफ ऑफ पाई' में उनकी परफॉर्मेंस उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक थी।

इसे भी पढ़ें : जानें बॉलीवुड की 'सबसे अंडररेटेड' अभिनेत्रियों के बारे में

4. अनुपम खेर

anupam kher

साल 2012 की अमेरिकी रोम-कॉम 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' में अनुपम खेर ब्रैडली कूपर, जेनिफर लॉरेंस, रॉबर्ट डी नीरो, जैकी वीवर, क्रिस टकर और जूलिया स्टाइल्स के साथ नजर आए थे। उन्होंने फिल्म में चिकित्सक, डॉ. क्लिफ पटेल की भूमिका निभाई थी। यह एक छोटी सी भूमिका थी, लेकिन इस किरदार ने निश्चित रूप से वेस्ट के लोगों को अनुपम खेर का प्रशंसक बनाया होगा।

5. दीपिका पादुकोण

deepika padukone in hollywood project

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की इस साल रिलीज हुई फिल्म 'गहराइयां' को काफी मिक्स रिव्यू मिले। किसी को फिल्म बहुत पसंद आई तो किसी को समझ नहीं आई। मगर फिल्म में जिसकी हर एक ने तारीफ की वह दीपिका ही थीं। दीपिका बॉलीवुड की एस्टेब्लिश्ड एक्ट्रेस हैं और उन्होंने हॉलीवुड में भी अपने चार्म से लोगों को दीवाना बनाया है। आपको बता दें कि दीपिका ने साल 2017 में हॉलीवुड एक्टर विन डीजल के साथ फिल्म 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से हॉलीवुड में डेब्यू किया था।

इसे भी पढ़ें : शेट्टी कुंद्रा से लेकर बादशाह तक, एक्सपेंसिव रेस्तरां और क्लब्स के मालिक हैं ये स्टार्स

6. ऐश्वर्या राय बच्चन

aishwarya rai bachchan in hollywood projects

ऐश्वर्या राय बच्चन (ऐश्वर्या राय बच्चन के स्किन केयर रुटीन से लें टिप्स) ने हमें आईकॉनिक फिल्में दी हैं। उनकी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि एक्टिंग के भी लोग दीवाने हैं। उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी है और यही कारण है कि उन्हें हिंदी के साथ अंग्रेजी फिल्मों में भी खूब देखा गया है। उन्होंने हॉलीवुड की' ब्राइड एंड प्रेजुडिस', 'द लास्ट लीजन', 'प्रोवोक्ड', 'द पिंक पैंथर 2', 'द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Recommended Video

इस तरह डिंपल कपाड़िया, हुमा कुरैशी, ओम पुरी, शबाना आजमी, तब्बू जैसे कई स्टार्स हैं, जो हॉलीवुड में भी धमाल मचा चुके हैं। आप किस स्टार को हॉलीवुड प्रोजेक्ट में देखना चाहते हैं, हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे ही बॉलीवुड अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP