तैमूर अली खान अपनी मम्मी करीना कपूर खान और पापा सैफ से भी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं। तैमूर की एक तस्वीर की कीमत मीडिया में लगभग 1500 रुपये की है। सैफ अली खान ने बताया कि ये बात हालांकि उन्हें उनके ससुर रणधीर कपूर ने बतायी है। तैमूर को लेकर जब सैफ अली खान ने बिज़नेस प्लान किया तो करीना ने उन्हें क्या कहा और सैफ अपने बेटे के बारे में क्या-क्या कहते हैं आइए आपको भी बताते हैं।
सैफ के बिज़नेस प्लान को करीना मानती हैं Cheap
हाल ही जब सैफ अली खान के कंधे पर बैठे तैमूर मीडिया के कैमरा में कैप्चर हुए तो उनकी ये तस्वीर भी वायरल हो गयी। यूं तो हर पापा और बेटे का रिश्ता बेहद खास होता है लेकिन सैफ अली खान तो अभी से अपने बेटे तैमूर को लेकर बिज़नेस प्लान बना रहे हैं। सैफ अली खान को जब से अपने ससुर जी से ये बात पता चली है कि उनके बेटे कि एक तस्वीर की कीमत 1500 रुपये है तब से वो ये सोच रहे हैं कि क्यों ने अपने बेटे की मार्केटिंग शुरु की जाए।
मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा
तुम अपने बच्चे के कमाई नहीं करवा सकते। मैने कहा क्यों नहीं चलो इससे कमाई करवाते हैं, सीरियसली यार वो फिर भी इंटरनेट पर तो है ही। मैं सिर्फ यह कहने के लिए इस प्लेटफ़ॉर्म का यूज़ कर रहा हूं कि अगर किसी के पास कोई अच्छा डाइपर एड या कुछ भी है ... बहुत ही उचित मूल्य पर ... यह उचित नहीं है, यह वास्तव में काफी महंगा है। और, मैंने उसे पैसे भी नहीं दिए। मैं उसे अपनी शिक्षा के लिए कुछ नकद दे दूंगा, मैं उसे पहले से ही दे रहा हूं। मैं बाकी खर्च नहीं करूंगा!
तैमूर के नाम का ट्रेडमार्क
Recommended Video
तैमूर और उनकी बहन इनाया के बारे में ये बोले सैफ

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों