बॉलीवुड स्टार्स को बिग स्क्रीन पर एक्टिंग करते हुए देखना बेहद आम बात है। लेकिन जब यही स्टार्स छोटे परदे पर किसी खास समय या खास शो को होस्ट करते हुए नजर आते हैं, तो उन्हें देखना काफी इंटरस्टिंग हो जाता है। कुछ सालों पहले तक बिग स्टार छोटे परदे पर काम करने से हिचकिचाते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से चलन काफी बदल गया है। अब बड़े परदे और छोटे परदे पर कुछ खास अंतर नहीं रह गया है। जहां छोटे परदे के सीरियल के सितारे फिल्मों में अपनी जगह बना रहे हैं, वहीं बिग स्क्रीन स्टार्स को भी छोटे परदे पर काम करने में कोई गुरेज नहीं है।
छोटे परदे पर शो होस्ट करने वालों में अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक के नाम शामिल हैं। इनका अलग अंदाज दर्शकों को लुभाता है और जब एक स्टार टीवी शो होस्ट करता है, तो उसे देखने के लिए उनके फैन्स को टिकट भी नहीं खरीदनी पड़ती। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने टीवी शो को होस्ट किया है-
सलमान खान
सलमान खान की छोटे परदे पर उपस्थिति एक अलग ही जादू बिखेरती है। वह रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' को होस्ट कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वह एक इंडियन गेमिंग शो 'दस का दम' को भी होस्ट करते हुए नजर आ चुके हैं। इस शो में सेलेब्स के साथ मिलकर वह बेहद ही इंटरस्टिंग गेम खेलते हुए दिखाई दिए थे।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन सबसे लोकप्रिय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में से एक के होस्ट के रह चुके हैं। कौन बनेगा करोड़पति को पहली बार 2000 में प्रसारित किया गया था और अमिताभ पहले सीज़न के होस्ट थे और 3 सीज़न को छोड़कर अन्य सभी सीज़न उनके द्वारा होस्ट किए गए थे। वह केबीसी के सभी सीज़न में बहुत अच्छे और मनोरंजक होस्ट रहे हैं। शो में आने वाले कंटेस्टेंट उनसे मिलने के लिए बेहद ही उत्साहित रहते हैं और हर बार सीजन खत्म होने के बाद नए सीजन के आने की प्रतीक्षा करते हैं।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा एक मल्टी टैलेंट एक्ट्रेस हैं। वह रफ एंड टफ है और साल 2010 में वह रियलिटी शो 'फियर फैक्टर सीजन 3' की फीमेल होस्ट के रूप में नजर आईं। इस शो में खतरनाक स्टंट, सेलिब्रिटी प्रतिभागियों और प्रियंका की होस्टिंग के चलते इस शो ने पिछले शोज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
इसे भी पढ़ें:इन 9 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने किया था धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू पर हो गईं फ्लॉप
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह का चुलबुला अंदाज फैन्स को काफी पसंद आता है और पिछले साल ही अपने इस अंदाज के साथ रणवीर ने टेलीविजन पर डेब्यू किया। उन्होंने कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले गेमिंग टीवी शो 'द बिग पिक्चर' को होस्ट किया।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की प्रेजेंस टीवी पर भी उतनी ही शानदार होती है, जितना कि बड़े परदे पर। अक्षय एक नहीं, बल्कि कई टीवी शो को होस्ट कर चुके हैं और उनकी गिनती बेहतरीन सेलेब्स होस्ट में होती है। वह ना केवल रियलिटी शो 'फियर फैक्टर' को होस्ट कर चुके हैं, बल्कि एक रियलिटी कुकरी शो 'मास्टर शेफ इंडिया' में भी उनकी होस्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया।
इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन ने साउथ की फिल्मों से की थी अपने करियर की शुरूआत
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान भी कई टीवी शो के होस्ट रह चुके हैं। उनका शो 'क्या आप पांचवी पास से तेज़' है काफी पसंद किया गया। इसके अलावा, उन्होंने शो 'केबीसी' का तीसरा सीज़न भी होस्ट किया। हालांकि, वह अमिताभ बच्चनकी तरह अपना जादू नहीं बिखेर पाए। वहीं, शाहरुख ने एक रियलिटी शो 'ज़ोर का झटका टोटल वाइपआउट' को भी होस्ट किया था।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों