अगर आपसे पूछा जाए कि कितने सेलेब्स ने अडॉप्शन को अपनाया है तो आपका जवाब क्या होगा? शायद आप सुष्मिता सेन, सनी लियोनी जैसे नाम बहुत आसानी से गिनवा देंगे, लेकिन कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं जिन्होंने बच्चों को अडॉप्ट किया, लेकिन उनके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है। हाल ही में मंदिरा बेदी ने अपनी बेटी तारा से हम सभी का परिचय करवाया है। मंदिरा बेदी लंबे समय से बेटी अडॉप्ट करने के बारे में सोच रही थीं और उन्होंने तारा को अपने परिवार का हिस्सा बना लिया। उन्होंने ये नाम भी पिछले साल से ही सोचकर रखा था और तारा की तस्वीर देखकर सभी फैन्स, दोस्त और परिवार वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे में जिनके अडॉप्टिव पेरेंट्स होने के बारे में शायद आपको कुछ न पता हो। ये सेलेब्स बहुत फेमस रहे हैं, लेकिन इनकी अडॉप्शन स्टोरीज नहीं। ये सभी सेलेब्स अपने बच्चों के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं और आज हम आपको इनके बारे में थोड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।
मंदिरा की तारा-
मंदिरा बेदी ने 4 साल की बच्ची तारा को गोद लिया है जिसका पूरा नाम तारा बेदी कौशल रखा गया है। मंदिरा और उनके पति का पहले से ही 9 साल का एक बेटा है जिसका नाम वीर कौशल है। वैसे तारा 28 जुलाई 2020 को ही मंदिरा के परिवार का हिस्सा बन गई थी, लेकिन मंदिरा ने तारा की तस्वीर पहली बार सार्वजनिक की है।
इसे जरूर पढ़ें- बचपन में कचरे के ढेर में मिली थीं दिशानी, मिलिए मिथुन चक्रवर्ती की गोद ली हुई स्टाइलिश बेटी से
नीलम कोठारी और समीर सोनी की अहाना-
नीलम कोठारी और समीर सोनी पिक्चर परफेक्ट कपल की तरह लगते हैं और उनकी इस पिक्चर में उनकी अहाना परफेक्ट हैं। 2011 में शादी के बाद इस जोड़े ने 2013 में अहाना को अडॉप्ट किया था।
कुनाल कोहली और रवीना की राधा-
भारतीय फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर कुनाल कोहली और उनकी पत्नी रवीना ने भी एक बेटी गोद ली है जिसका नाम राधा रखा गया है। राधा सिर्फ 7 महीने की थी जब कुनाल ने उसे अडॉप्ट किया था। कुनाल और रवीना की शादी को 12 साल हो चुके थे तब राधा उनकी जिंदगी में आई थी।
सुभाष घई की बेटी मेघना-
सुभाष घई और उनकी पत्नी रेहाना उर्फ मुक्ता ने भी एक बेटी गोद ली है। वैसे तो सुभाष घई अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं देते हैं, लेकिन उन्होंने अपने छोटे भाई की बायोलॉजिकल बेटी मेघना को गोद लिया था। मेघना अब विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट की संचालक हैं और इस जोड़े की एक बायोलॉजिकल बेटी भी है मुस्कान घई।
प्रीति जिंटा की बेटियां-
अपने 34वें जन्मदिन पर प्रीति जिंटा ने 34 बच्चियों को गोद लिया था। उन्होंने उत्तराखंड, ऋषिकेश स्थित मदर मिरेकल स्कूल की 34 बच्चियों को गोद लिया था और उनका खर्च उठाने का ऐलान भी किया था। प्रीति जिंटा लंबे समय से इन बच्चियों की देखभाल कर रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सनी लियोनी ने बिताया गोद ली बेटी संग 1 साल, इस इमोशनल पोस्ट को पढ़ सनी के मां बनने का होगा अहसास
प्रकाश झा और दीप्ति नवल-
प्रकाश झा और दीप्ति नवल भले ही अब एक दूसरे से अलग हो चुके हों, लेकिन वो अपनी अडॉप्टेड बेटी दिशा से काफी घुल-मिलकर रहते हैं। दिशा अपने माता-पिता के अलग होने के बाद भी दोनों के साथ बराबर वक्त बिताती हैं और अपने पिता से वो काफी कुछ सीख चुकी हैं। दिशा ने अपने पिता के साथ फिल्म 'राजनीति' में बतौर कॉस्ट्यूम सुपरवाइजर काम भी किया था।
जय भानुशाली और माही विज-
जय भानुशाली और माही विज 2011 में शादी कर चुके थे और उन दोनों ने ही खुद के बच्चों को जन्म देने से बेहतर अपने केयर टेकर के बच्चों को अडॉप्ट करने के बारे में सोचा। माही विज और जय भानुषाली ने खुशी और राजवीर की जिम्मेदारी उठाई और वो दोनों बहुत खुश हैं। इसके बाद माही और जय के घर उनकी बायोलॉजिकल बेटी तारा का जन्म हुआ।
गुर्मीत चौधरी और देबिना-
गुर्मीत चौधरी और देबिना ने 2011 में ऑफिशियली शादी की थी, हालांकि दोनों ने गुपचुप तरीके से 2009 में ही शादी कर ली थी। उसके बाद दोनों ने 2017 में दो बेटियों पूजा और लता को गोद लेने का ऐलान किया। पहले गुर्मीत का फैसला था कि वो सिर्फ इन दोनों की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा देंगे, लेकिन बाद में दोनों ने इन्हें आधिकारिक तौर पर गोद ले लिया और उन्हें अपना बना लिया। हालांकि, ये जोड़ा अपनी बच्चियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करता है।
ये सभी सेलेब्स अपने-अपने तरीके से अपने अडॉप्टिव बच्चों का ख्याल रख रहे हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों