किसी व्यक्ति से बात करते हैं वक्त आमतौर पर उसका स्वभाव देखा जाता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए स्वभाव से ज्यादा रंग मायने करता है। जी हां, आम जनता से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक, अक्सर लोग रंगभेद से जुड़े कमेंट्स को सुनते हैं। इस विषय पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस खुलकर अपना मत रख चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम इसी बारे में जानने वाले हैं।
काजोल
View this post on Instagram
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान काजोल बताती हैं कि उन्होंने खुद कई बार रंगभेद का सामना किया है। वह कहती हैं, "सांवली है, मोटी है और हर समय ऐनक पहनती है..ये कुछ ऐसे स्टेटमेंट थे जो शुरुआत में मेरे ऊपर पास किए गए। मुझे पता था कि मैं स्मार्ट, कूल और उन सभी लोगों से बेहतर हूं जिससे मेरे बारे में नकारात्मक बातें करते हैं। काजोल ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि मुझे बहुत लंबा समय लगा खुद को यह समझाने में कि मैं खूबसूरत हूं।
सोनम कपूर
View this post on Instagram
बता दें कि सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशन क्वीन कहा जाता है। फैशन में नंबर 1 होने के साथ हमेशा अपनी बातों को आगे रखने में भी सोनम कपूर सबसे आगे हैं। एक इवेंट के दौरान सोनम कपूर ने बताया, "मैंने खुद महसूस किया है कि लोग रंग को देखकर जज करते हैं।" उन्होंने बताया कि विदेश के लोगों के मन में भी हम लोगों को लेकर तकी धारणाएं हैं।
प्रियंका चोपड़ा
View this post on Instagram
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा भी बताती हैं कि उन्होंने अपने रंग की वजह से फिल्म भी खोई है। उन्होंने इंटरनेशनल मैगजीन को दिए एक इंटप्वयू में बताया कि उन्हे हॉलीवुड से एक फिल्म ऑफर हुई थी जो बाद में सिर्फ इसलिए नहीं मिली क्योंकि मेरा रंग ब्राउन है। प्रियंका कहती हैं, "मेरे लिए इस बात को समझना बहुत मुश्किल था। मुझे मेरी मैनेजर ने बताया कि उन्हे ब्राउन एक्ट्रेस नहीं चाहिए।"
इसे भी पढ़ेंःजब पहली मुलाकात में अजय को नहीं पसंद आई थीं काजोल,जानें किस्सा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों