बॉलीवुड की सबसे हॉट और सेक्सी एक्ट्रेसेस में शुमार बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ इन दिनों हंसी-खुशी से जिंदगी बिता रही हैं। बिपाशा बसु ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'अजबनी' से की थी। अपनी इस पहली ही फिल्म से बिपाशा लाइमलाइट में आ गई थीं, वहीं हॉरर 'राज' फिल्म करने के बाद वह सुपर स्टार बन गई थीं। इसके बाद बिपाशा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
बिपाशा ने 'नो एंट्री', 'फिर हेराफेरी', 'रेस', 'धूम 2', 'ओमकारा' जैसे कई फिल्में कीं और इन फिल्मों में अपने किरदार को लेकर वह सुर्खियों में रहीं। दिलचस्प बात ये है कि बिपाशा अपनी फिल्मों के साथ अपनी लव लाइफ के लिए भी काफी चर्चित रहीं। आइए जानते हैं कि कैसे 6 नाकाम रिलेशनशिप्स के बाद आखिरकार करण सिंह ग्रोवर के साथ किस तरह वह बिता रहीं हैं अपनी जिंदगी के सबसे खुशनुमा पल-
मॉडलिंग के दौरान मिलिंद सोमण से हुई मुलाकात
मिलिंद सोमण और बिपाशा की मुलाकात उन दिनों हुई थी, जब दोनों मॉडलिंग कर रहे थे। बिपाशा फिल्मों से पहले मॉडलिंग में थीं, तब 1996 में उन्होंने गोदरेज सिंथॉल सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। तब मिलिंद सोमण एक कामयाब मॉडल बन चुके थे। इसी समय में एक मॉडलिंग असाइमेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और इसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। हालांकि यह रिलेशनशिप ज्यादा लंबी नहीं चली।
Read more : बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर से सीखिए कि खुश रहने के लिए पति से किन चीजों की करें डिमांड
डीनो मोरिया के साथ चर्चित रही रिलेशनशिप
मिलिंद सोमण के बाद बिपाशा का दिल आया अपने राज के को-एक्टर डीनो मोरिया पर। 'राज' अपने समय की सबसे हिट फिल्म मानी जाती है और इसके गाने सुपरहिट रहे थे। इस समय में इनकी रिलेशनशिप की हर जगह चर्चा थी। सूत्रों के अनुसार फिल्म की शुरुआत से पहले ही डीनो और बिपाशा ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। हालांकि साल 2002 में ये अलग हो गए। तब डीनो ने बिपाशा के लिए कहा था, 'मैं भी जवान था और वो भी। मुंबई में पहला शख्स था, जिसे उन्होंने डेट किया था।'
जॉन अब्राहम के साथ मिला हॉटेस्ट कपल का दर्जा
बिपाशा बसु ने जब डीनो के साथ ब्रेकअप किया तो अपने जिस्म के को-एक्टर जॉन अब्राहम को डेट करने लगीं। आज तक इस जोड़ी को हॉटेस्ट कपल का दर्जा दिया जाता है। इन्होंने साल 2011 तक यानी करीब 10 साल एक-दूसरे को डेट किया। जब ये अलग हुए, तो इनके फैन्स के दिल टूट गए, लेकिन ये साफ नहीं हो पाया कि ये क्यों एक-दूसरे से अलग हो गए। लेकिन एक इंटरव्यू में जॉन ने जो कुछ कहा, उससे यह बात साफ हुई कि जॉन शादी करने के लिए तैयार नहीं थे और बिपाशा शादी हर हाल में शादी करना चाहती थीं, 'इसके लिए मैं खुद को ही कसूरवार ठहराऊंगा। शायद मैं कई चीजों में खुद को मैच नहीं कर पाया। शायद मैं उस वक्त में कमिटमेंट देने के लिए तैयार नहीं था, जब रिलेशनशिप अपने चरम पर पहुंच जाती है।'
राणा दग्गूबाती को भी किया डेट
दक्षिण के फेमस स्टार और बाहूबली फेम राणा दग्गूबाती के साथ भी बिपाशा रिलेशनशिप में रहीं। साल 2011 की हिट फिल्म 'दम मारो दम' में ये साथ नजर आए और सेट पर साथ काम करते हुए एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। लेकिन इनकी रिलेशनशिप ज्यादा लंबी नहीं चली। सूत्रों के अनुसार राणा ने बिपाशा को धोखा दिया, जिससे उनका दिल टूट गया। हालांकि राणा ने कुछ वक्त बाद दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि उनके और बिपाशा के बीच दोस्ती कायम है।
Read more : बॉलीवुड के ये लव बर्ड्स अपनी फिटनेस का भी रखते हैं एक साथ खयाल
सैफ अली खान के साथ हॉट कैमिस्ट्री
फिल्म रेस में बिपाशा ने केमियो किया था। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ उनके काफी हॉट सीन थे। रियल लाइफ में सैफ अली खान उस समय अमृता सिंह को तलाक दे चुके थे और राणा दग्गूबाती से अलग होने के बाद बिपाशा भी सिंगल थीं। रेस 2 में भी बिपाशा फिल्म का जलवा बरकरार रहा। साल 2012 में इस्तानबुल में जब रेस 2 की शूटिंग चल रही थी, उस वक्त बिपाशा के साथ हॉट सीन्स देने को लेकर करीना कपूर इन्सिक्योर हो गई थीं और उन्होंने सैफ को बिपाशा से बात पूरी तरह बंद करने की हिदायत दे दी थी।
हर्मन बावेजा के साथ लंबा नहीं रहा साथ
बिपाशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही बिंदास रही है। जब हर्मन के साथ उनकी रिलेशनशिप शुरू हुई तो उन्होंने इसे भी सोशल मीडिया पर स्वीकार कर लिया। बिपाशा ने ट्वीट किया, 'हां, हर्मन और मैं कपल हैं। आखिरकार मुझे खुद से बेहतर इंसान मिल गया। मैं खुशनसीब हूं। यह रिश्ता महज 6 महीने ही टिक पाया। ब्रेकअप की वजह पर बिपाशा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'कई बार दो लोग साथ नहीं रह पाते। लोग मुझसे पूछते हैं कि हम अलग क्यों हुए जबकि हम दोनों अच्छे इंसान हैं और साथ में भी अच्छे दिखते हैं, हमें देखकर परफेक्ट मैच जैसा लगता है। लेकिन मैं इस पर इतना ही कह सकती हूं कि अगर परफेक्ट मैच होगा तो वह आखिर तक टिका रहेगा। किसी भी रिलेशनशिप में एक्जेक्टली क्या होता है, ये सिर्फ वो दो लोग ही बता सकते हैं, जो रिलेशनशिप में हैं और इमानदारी से उन्हीं दोनों को एक-दूसरे के लिए जवाबदेह होना चाहिए। लेकिन मैं इतना जरूर कह सकती हूं कि हरमन एक बेहतरीन इंसान हैं।'
करण सिंह ग्रोवर के साथ सेटल हुईं बिपाशा
View this post on InstagramAt the #windsorcastle today... with the love of my life @iamksgofficial ❤️😍 #monkeylove
और अब बात बिपाशा के लाइफ पार्टनर और हसबैंड करण सिंह ग्रोवर की। बिपाशा ने शादी करने के बारे में कभी कोई प्लानिंग नहीं की थी, लेकिन करण सिंह ग्रोवर के साथ उनका इश्क परवान चढ़ता चला गया और बात शादी तक पहुंच गई। करण सिंह ग्रोवर की यह तीसरी शादी थी, इससे पहले श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट के साथ उन्होंने शादी की थी। करण और बिपाशा ने अलोन के सेट पर काम शुरू किया तो वो एक-दूसरे को दिल दे बैठे। करण ने एक इंटरव्यू में बताया, 'कोह समूई में मैंने 31 दिसंबर की रात बिपाशा को प्रपोज किया था। उस वक्त आकाश पटाखों की रोशनी से जगमगा रहा था। मैं अपने साथ रिंग लेकर घूम रहा था। बिपाशा पटाखों के जलने का वीडियो बना रही थी और उसी वक्त मैंने उन्हें रिंग दे दी।
करण के साथ है बेहतरीन है बिपाशा की लव लाइफ
करण और बिपाशा की शादी को तीन साल होने जा रहे हैं और दोनों साथ में बेहतरीन वक्त गुजार रहे हैं। बिपाशा ने करण के लिए एक इंटरव्यू में कहा, 'करण से मुझे जितना प्यार मिला, उतना अब तक किसी और से नहीं मिला। मैं अपनी शादी की तस्वीरें देखती रहती हूं और लगता है कि जैसे ये कल की ही बात हो। अब लाइफ ज्यादा रिलैक्स्ड और खुशगवार है क्योंकि मैं खाली घर में नहीं बल्कि अपने बेस्ट फ्रेंड के पास लौटती हूं।' करण भी मानते हैं कि बिपाशा से शादी के बाद उनकी जिंदगी में 360 डिग्री का बदलाव आया है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों