जानिए साउथ इंडियन एक्ट्रेस से जुड़ी ये बिग कॉन्ट्रोवर्सीज

कॉन्ट्रोवर्सीज सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही नहीं होती हैं। बल्कि कई साउथ इंडियन एक्ट्रेस भी हैं, जिन्हें अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के कारण कॉन्ट्रोवर्सीज का सामना करना पड़ा। 

south indian actress biggest controversy

एंटरटेनमेंट की दुनिया और कॉन्ट्रोवर्सीज का आपस में गहरा नाता है। कभी किसी फिल्म को लेकर तो कभी सेलेब्स के किसी स्टेटमेंट के कारण कॉन्ट्रोवर्सीज क्रिएट हो जाती हैं। बॉलीवुड सेलेब्स का किसी कॉन्ट्रोवर्सी में नाम जुड़ना बेहद ही आम बात है, लेकिन सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ इंडियन सेलेब्स के साथ भी यह अक्सर होता है।

दरअसल, साउथ इंडियन सेलेब्स की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग होती है। ऐसे में ये फैन्स अपने फेवरिट सेलेब्स से जुड़ी हर बात व एक्टिविटी के बारे में जानना चाहते हैं।

ऐसे में कई बार जब इन सेलेब्स की कोई बात फैन्स को अच्छी नहीं लगती है तो कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट होने में देर नहीं लगती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही साउथ इंडियन एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सीज का सामना करना पड़ा-

साई पल्लवी

sai pallavi south indian actress

साई पल्लवी की गिनती साउथ की टॉप एक्ट्रेस में होती हैं। वे एक बार कश्मीरी पंडितों को लेकर दिए अपने बयान के कारण कॉन्ट्रोवर्सीज का सामना कर चुकी हैं। उनके द्वारा कश्मीरी पंडितों के विषय में दिए गए बयान के बाद यह कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हुई थी।

दरअसल, साई ने कश्मीर फाइल मूवी देखी थी और उसके बाद अपने विचार व्यक्त किए थे। हालांकि, बाद में मामला बढ़ते हुए देख उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी सफाई दी और कहा कि ’मैं अपने दिल की बात कहने से पहले दो बार सोचूंगी क्योंकि मुझे चिंता है कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: रश्मिका मंदाना से लेकर सामंथा तक जानिए कौन सी नौकरी करती थी साउथ एक्ट्रेसेस

नयनतारा

south indian actress nayantara

साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा भी कॉन्ट्रोवर्सीज में घिर चुकी हैं। दरअसल, उन्होंने एक बार खुले तौर पर कहा था कि उन्हें फिल्म गजनी साइन करने का पछतावा है। यहां तक कि उन्होंने इसे अपने करियर की सबसे बड़ी गलती कहा था।

उनके अनुसार फिल्म साइन करते समय उन्हें अपने रोल के बारे में जिस तरह बताया गया था, वास्तव में वह उससे काफी अलग था। जिससे उन्होंने ठगा हुआ महसूस किया। उनके इस बयान के कारण कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट हो गई थी।

रश्मिका मंदाना

rashmika mandana actress

साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कंतारा फिल्म नहीं देखी है। जिसके बाद फिल्ममेकर्स काफी नाराज हो गए थ। उनके इस बयान के कारण बहुत अधिक कॉन्ट्रोवर्सी हो गई थी। यहां तक कि कन्नड़ में उनकी फिल्मों को बैन करने तक की मांग हो गई थी।

इसे जरूर पढ़ें: साउथ इंडस्ट्री की इन हसीनाओं ने टीवी से की थी अपने करियर की शुरुआत

सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा रुथ प्रभुको भी कॉन्ट्रोवर्सीज का सामना करना पड़ा है। साल 2014 में महेश बाबू की फिल्म के एक पोस्टर को लेकर समांथा ने एक कमेंट किया था। यह कमेंट महेश बाबू को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। महेश बाबू ने सामंथा से नाराजगी जताते हुए कहा था कि सामंथा मुझे और मेरी पत्नी नम्रता को जानती है।

अगर उसे पोस्टर में कुछ भी रिग्रेसिव लगता है तो वह पहले इस बारे में उनसे बात कर सकती थी। इसके बजाय उन्होंने अपने विचारों को ऑनलाइन पोस्ट किया। उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसके बाद से दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए। इतना ही नहीं, जब सामंथा रुथ प्रभु नागा चैतन्य से अलग हुई, तब भी लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था।

तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया भी एक बार अपने स्टेटमेंट के कारण कॉन्ट्रोवर्सीज में घिर चुकी हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि सेलेब्स प्रमोशन के लिए किसी चैरिटेबल एक्टिविटीज का हिस्सा बनते हैं। उनके इस स्टेटमेंट का काफी नेगेटिव असर उन पर ही पड़ा और उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP