शालीन की सुंबुल से बढ़ती नजदीकियों से लेकर एमसी स्टैन और शिव की जबरदस्त लड़ाई तक,पहले हफ्ते में हुईं ये धमाकेदार चीजें

बिग बॉस 16 काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। पहले ही हफ्ते में सदस्यों ने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-10-10, 10:55 IST
bigg boss  first week highlights

बिग बॉस 16 सीजन का पहला हफ्ता गुजर चुका है। इस बार दर्शकों को कुछ नया देखने को मिला। चाहे वह बिग बॉस का खुद सदस्यों के साथ गेम खेलना हो या घर में हो रही खींचा-तानी। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पहले हफ्ते में क्या-क्या हुआ।

निमृत की कैप्टेंसी को किया गया चैलेंज

निमृत को पहले ही हफ्ते में कैप्टन बना दिया गया था। उनकी कैप्टेंसी हाथ से न निकले इसके लिए बिग बॉस ने नामी-जामी एक्टर की आवाज में फेक कॉल्स भी करवाईं। इसमें सदस्यों को कुछ छोटे-मोटे टास्क दिए गए। इसके बाद निमृत को कैप्टेंसी से बर्खास्त कर दिया और उन्हें अपनी पोजीशन बचाने के लिए एक टास्क दिया गया। इस टास्क में सदस्यों को बाहर रखे एक डॉन्ग को बजाना था। शालीन सबसे पहले बाहर गए और उन्होंने यह टास्क जीत लिया। कैप्टेंसी की दावेदारी में वह निमृत के खिलाफ खड़े हुए। उन्हें एक कार्य दिया गया, जिसमें दोनों को अपने सिर पर सामना रख कर खड़ा होना था, जो पहले सामान गिरा देगा वह हार जाएगा। इस टास्क में निमृत ने जीत हासिल की और दोबारा से घर की कैप्टन बन गईं।

पहले हफ्ते में हुआ नॉमिनेशन

हमेशा की तरफ सीजन के पहले ही हफ्ते में नॉमिनेशन हुआ था, जिसमें गोरी नागोरी, एमसी स्टैन, साजिद खान, गौतम, अर्चना को सबसे ज्यादा वोट मिले थे। हालांकि, इसके बाद गोरी नागोरी को एक टास्क दिया गया जिसे जीतकर वह इस हफ्ते के इविक्शन से बच गई हैं।

शालीन और सुंबुल की बढ़ती नजदीकियां

पहले ही हफ्ते में सुंबुल और शालीन भनोट की नजदीकियां देखने को मिली। हालांकि, इस बात से शालीन ने इंकार कर दिया। अब वह सुंबुल से दूरी बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने टीना के साथ मिलकर प्लान बनाया, जिसमें वह अन्य लड़कियों से फ्लर्ट करेंगे। सबसे पहले उन्होंने सौंदर्या से बाते करनी शुरू की और मजाक-मजाक में सौंदर्या ने शालीन को गाल पर किस दी। इस बात पर गौतम और शालीन के बीच थोड़ी सी नोक-झोंक हुई।

किली पॉल की एंट्री

अब्दू और एमसी स्टैन को एक टास्क दिया गया था, जिसमें उन्हें अन्य सदस्यों के साथ वीडियो बनानी थी। इसमें अब्दू के मैनेजर बने थे शिव और एमसी की सुंबुल। दोनों ही मैनेजर को कंटेस्टेंट्स को इस बात पर मनाना था कि वह उनके साथ वीडियो बनाएं। इसी टास्क के दौरान इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल भी घर में आए थे और उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर डांस किया।

इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 16: कई बड़ी फिल्मों के लिए निमृत को किया गया था अप्रोच, फैट शेमिंग, ब्रेन बर्नआउट का हो चुकी हैं शिकार

टीना औरश्रीजिता डे के बीच तकरार

शो में एंट्री लेते हुए टीना दत्ता और श्रीजेत डे ने कहा था कि वह दोनों अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने एक साथ सीरियल में काम भी किया है। हालांकि, शो में दोनों की बॉन्डिंग बिल्कुल भी नजर नहीं आई। इस बात पर बिग बॉस ने रूम में बुलाकर टीना दत्ता से सवाल भी किए थे और उन्हें एक वीडियो भी दिखाया जिसमें श्रीजेता उनके में बारे नेगेटिव बोल रही थीं।

शिव और एमसी स्टैन के बीच लड़ाई

मराठी बिग बॉस 2 के विनर शिव और एमसी स्टैन की भी जमकर लड़ाई हुई थी। यह लड़ाई एमसी की चेन और जूतों पर हुई थी। इस लड़ाई के बाद एमसी रोने लगे थे।

इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 16: घर से बेघर होने से बच गए, खुद को दंड से नहीं बचा सका यह सदस्य

शुक्रवार को सलमान खान ने घर में की एंट्री

हालांकि, इस बार भाई जान सलमान खान ने शुक्रवार को ही घर में एंट्री ली थी। इस दौरान उन्होंने अब्दू को डंबल दिए। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले अब्दू को पार्टी के लिए बुलाया। इसके बाद अब्दू को दूसरे कंटेस्टेंट का नाम लेता था, जिसे वह पार्टी में शामिल करना चाहते हैं। इसी तरह सिलसिला बढ़ता गया। पार्टी के दौरान सलमान खान के कंटेस्टेंट्स से कई सवाल भी किए।

वीकेंड का वार

वीकेंड के वार पर सलमान खान ने एक नए तरीके से सदस्यों के साथ गेम खेला। इसमें साम, दाम, दंड, भेद का प्रयोग करना था। सबसे पहले हिट और फ्लॉप सदस्यों को चुना गया। इसके बाद मान्या सिंह को एक टास्क दिया गया जिसमें सबसे ज्यादा फुटेज लेने वाले को टैग पहनाना था। इसमें अर्चना का नाम टॉप वन पर आया। इस टास्क को जीत मान्या को बिग बॉस के अगले आदेश तक घर का कोई काम नहीं करना पड़ेगा।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

संडे के एपिसोड में जनता द्वारा कंटेस्टेंट्स से कई कड़वे सवाल पूछे गए। अब्दु के लिए कहा गया कि उन्हें बच्चा ना समझे। इस पर अब्दु ने कहा कि इस शो में बच्चे नहीं आते हैं। मैं बच्चा नहीं हूं मैं एक आदमी हूं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP