सर्दियों में घर के अंदर लगाएं ये बड़े इंडोर प्लांट्स, नहीं पड़ेगी इन्हें धूप की जरूरत

सर्दियों के मौसम में कम धूप में उगने वाले ऐसे इंडोर प्लांट्स भी होते हैं, जो काफी बड़े आकार में उग सकते हैं। ऐसे पौधों को धूप की जरूरत भी नहीं पड़ती और ये घर को क्लासी लुक देते हैं।

the big hardy indoor plants

सर्दियों के मौसम में अगर आप पौधा लगाना चाहते हैं या फिर पौधों की देखभाल करने में किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहें हैं, तो इन बातों का ध्यान रखना उचित हो सकता है। क्योंकि सर्दियों के मौसम में बिना धूप या कम धूप में उगने वाले ऐसे इंडोर प्लांट्स भी होते हैं, जो काफी बड़े आकार में उग सकते हैं। ऐसे पौधों को धूप की जरूरत भी नहीं पड़ती और ये घर को क्लासी लुक देने में सहायक होते हैं। इनके कम समय में अधिक ग्रोथ से आपका बेडरूम और लिविंग रूम आकर्षक लग सकता है।

big indoor plants for your house in winter

बिना धूप या कम धूप में उगने वाले इंडोर प्लांट्स को Shadow lover यानी छाया-प्रेमी पौधे भी कहा जाता है। इन पौधों को इनडायरेक्ट तौर पर सूरज के रौशनी की जरूरत होती है। ये पौधा आपके घर के अंदर को सुंदर बनाने के साथ-साथ हवा को शुद्ध करने में भी मदद करते हैं।

सर्दियों के मौसम में आपके घर के लिए कुछ बेहतरीन बड़े इंडोर पौधे:

फिकस इलास्टिका, रबर प्लांट:

फिकस रबर प्लांट एक कम रखरखाव वाला पौधा होता है, जो किसी तरह के घर, धूप हो या न हो इसमें आसानी से लगाया जा सकता है। यह इंडायरेक्ट तौर पर सूरज के रौशनी में पनपता है और इसे ज्यादा पानी देने की जरूरत भी नहीं होती है। फिकस रबर प्लांट हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है और यह एक नेचुरल एयर फ्रेशनर के तौर पर काम कर सकता है।

मनी ट्री:

पचीरा एक्वाटिका को वाटर चेस्टनट, गुयाना चेस्टनट और मालाबार चेस्टनट सहित बड़ी संख्या में सामान्य नामों से जाना जाता है। इसके अलावा, इसे अक्सर मनी ट्री या मनी प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। मनी ट्री काफी मशहूर इनडोर प्लांट के तौर पर माना जाता है, वास्तु के मुताबिक जो आपके घर में भाग्य तय करे, इसके लिए माना जाता है। यह इंडायरेक्ट तौर पर सूरज के रौशनी में पनपता है, इसे सीधे धूप की जरूरत नहीं पड़ती है और इसे पानी देने की जरूरत भी नहीं होती है। मनी ट्री हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है और यह नेचुरल एयर फ्रेशनर के तौर पर काम करता है।

ड्रैकेना मार्जिनेटम:

ड्रैकेना मार्जिनेटम एक लंबा और पतला पौधा होता है, जो आपके घर में एक ट्रॉपिक टच देगा। यह घरेलू पौधा है, जो आम तौर पर समय के साथ 6 फीट या उससे अधिक लंबा हो जाता है। यह कम रोशनी में पनपता है और इसे ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है। ड्रैकेना मार्जिनेटम हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है और यह एक नेचुरल एयर फ्रेशनर के तौर पर काम करता है।

big indoor plants for your house in winter ()

चाइनीज एवरग्रीन:

चाइनीज एवरग्रीन यानी एग्लोनिमा एक सुंदर इनडोर पौधा होता है, जो आपके घर में रंग का एक पॉप जोड़ सकता है। यह आमतौर पर एक से तीन फीट लंबे और उतने ही चौड़े होते हैं। पौधे स्पष्ट रूप से खिलने वाले नहीं हैं, लेकिन इसे पीस लिली (स्पैथ और स्पेडिक्स से बने) जैसे फूल खिलते हैं। यह कम रोशनी में पनपता है और इसे पानी देने की जरूरत भी नहीं होती है। चाइनीज एवरग्रीन हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है और यह भी एक नेचुरल एयर फ्रेशनर के तौर पर काम करता है।

इसे भी पढ़ें: इन हाई-मेंटेनेंस पौधों से आपके घर को मिलेगा क्लासी लुक

indoor plants for your house in winter

स्नेक प्लांट:

स्नेक प्लांट एक कम रखरखाव वाला पौधा है जो आपके घर के लिए एकदम सही साबित हो सकता है। स्नेक प्लांट 2 मीटर (6 फीट) तक लंबे हो सकते हैं, फिर भी अधिकांश को घरेलू पौधों के रूप में लगाना पसंद करते हैं जो आमतौर पर 0.7 -1 मीटर (2.3 - 3.2 फीट) के आसपास पहुंचते हैं। यह कम रोशनी में पनपता है और इसे अक्सर पानी देने की भी जरूरत नहीं होती है। स्नेक प्लांट हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है और यह एक नेचुरल एयर फ्रेशनर के तौर पर काम करता है।

big indoor plant for your house in winter

इनके अलावा आर पीस लिली 6 फीट , जेड प्लांट 3-8 फीट और एलोवेरा तीन फीट तक होता है। इन पौधों को भी इंडोर प्लांट्स के तौर पर लगाया जा सकता है, जिन्हें कम धूप की जरूरत पड़ती है और घर के अंदर बड़े आकार में उग सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP