Bhai Dooj Wishes in Hindi: हिन्दू धर्म में भाई दूज का पावन त्योहार रक्षाबंधन की तरह बेहद खास होता है। इस खास त्योहार के दिन बहनें अपने प्यारे भाई की लंबी आयु की कामना करती है।
इस बार पूरे देश में 3 नवंबर 2024 को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा। भाई दूज के खास मौके पर कई लोग एक-दूसरे को खूबसूरत मैसेज के माध्यम से बधाई देते रहते हैं।
अगर आप भी भाई दूज के मौके पर मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
भाई दूज विशेज इन हिंदी (Bhai Dooj Wishes in Hindi)
1. आग गया दिन जिसका था इंतज़ार
कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार
आ गया है दिन भाई दूज का
मिल जाएगी अब मुझे खुशियां हजार
Happy Bhai Dooj 2024 !
2. दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार
कहना चाहते हैं हम कि
मुबारक हो आपको
भाई दूज का त्यौहार !
Happy Bhai Dooj !
इसे भी पढ़ें:Bhai Dooj 2023: कैसे हुई थी भाई दूज की शुरुआत? जानें इस त्योहार की कहानी और दिलचस्प बातें
3. चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार.
भाई दूज हार्दिक बधाई !
भाई दूज कोट्स इन हिंदी (Bhai Dooj Quotes in Hindi)
4. ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है भाई
न देना उसे कोई कष्ट
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन !
भाई दूज बधाई !
5. भाई दूज का दिन बहुत है खास
मन में आस्था और सच्चा है विश्वास
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !
6. सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको
भैया दूज का त्योहार !
Happy Bhai Dooj 2024 !
7. बहनें होती हैं प्यारी,
बातें करती हैं न्यारी-न्यारी
खुशियां देती हैं बहुत सारी !
Happy Bhai Dooj 2024 !
भाई दूज मैसेज इन हिंदी (Bhai Dooj Message in Hindi)
8. बहन-भाई का प्यार है अटूट
नहीं चाहिए महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे हमेशा
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार !
भाई दूज हार्दिक बधाई !
इसे भी पढ़ें:Bhai Dooj 2023: जानें भाई दूज का यमराज से क्या है संबंध?
9. थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनिया से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे !
Happy Bhai Dooj 2024 !
भाई दूज स्टेटस इन हिंदी (Bhai Dooj Status in Hindi)
10. कुमकुम का टीका,नारियल का उपहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
अपार खुशियां लाए
भाई दूज का त्योहार !
Happy Bhai Dooj 2024 !
11. भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास,
यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास !
Happy Bhai Dooj 2024 !
12. दुनिया हो तेरी मुट्ठी में
हर तमन्ना हो तेरी पूरी
तेरी परेशानी हम तक रहें
तुझे मिले खुशियां सारी
भाई दूज हार्दिक बधाई !
13. हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवान !
Happy Bhai Dooj 2024 !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों