Ladkiyon ke Naam inspired from Lord Shiva: महाशिवरात्रि पर शिवजी के नाम पर रखें अपनी राजदुलारी का नाम, मिलेगा महादेव और माता पार्वती का आशीर्वाद

Baby Girl Names Inspired By Lord Shankar:महादेव को समर्पित शुभ दिन यानी महाशिवरात्रि के मौके पर आप अपने राजसुंदरी को भगवान शिव के नामों से सजा नाम देना चाहती हैं। इस लेख में आज हम आपको शिव शंकर के सुंदर नाम और उनके अर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपनी लाडली के लिए चुन सकती हैं।
 bhagwan shivji se jude ladkiyon ke naam

Baby Girl Names Inspired by Lord Shiva: महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण त्योहार है, जो विशेष रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के लिए मनाया जाता है। यह दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना का सबसे खास दिन होता है, जिसमें भक्त उपवास रख पूजा-पाठ कर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। महाशिवरात्रि का महत्व सिर्फ पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं है, बल्कि इस दिन का कई लोग कई शुभ कार्य भी करते हैं। इसमें बच्चों का नामकरण रस्म भी शामिल है। अगर आप अपनी नवजात बेटी का नाम महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के नाम पर रखना चाहती हैं, यहां बताए गए चुनिंदा नामों से अपनी लाडली के लिए भी नाम चुन सकती हैं।

शिवजी से प्रेरित मार्डन लड़कियों के नाम (Ladkiyon ke Naam inspired from Lord Shiva)

Ladkiyon ke Naam inspired from Lord Shiva

भगवान शिव के नाम से बच्ची का नाम रखने से उसे शक्ति, सौम्यता और आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। साथ ही माता पार्वती की कृपा और भगवान शिव की महिमा आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि लाने का कारण बन सकता है। चलिए यहां देखिए शिव शंकर के नाम और उनके अर्थ।

नाम (Name) अर्थ (Meaning) शुभ राशि (Zodiac Sign)
अनाया श्रेष्ठ मेष
प्रिशा प्रतिभा कन्या
कायरा पीसफुल, यूनिक मिथुन
शिवन्या चमत्कारी कुंभ
आद्या शिव की पत्नी देवी शक्ति का नाम मेष
ज्योति भगवान शिव के दिव्य प्रकाश का प्रतीक है मकर

इसे भी पढ़ें-Ladkiyon ke Naam inspired from Bhagwat Geeta: श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक पर रखें अपनी लाडली का नाम, सितारे जैसा चमकेगा आपकी बेटी का भाग्य

भगवान शिव से प्रेरित बेटियों के यूनिक नाम (Unique Baby Girls Name inspired from Shivji)

Unique Baby Girls Name inspired from Shivj

नीचे दिए गए नामों में से किसी भी नाम को अपनी बेटी का नाम रखकर आप भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। महाशिवरात्रि के दिन ऐसे नाम रखने से आपके घर में आशीर्वाद और दिव्यता का वास होगा।

नाम (Name) अर्थ (Meaning) शुभ राशि(Zodiac Sign)
श्रीनिका त्रिदेवों में से एक कुंभ
निया किसी चीज की इच्छा वृश्चिक
शिवानी शिव का अनुयायी कुंभ
रुद्राक्षी भगवान शिव की आंख तुला
रुद्राणी रुद्र की पत्नी, देवी पार्वती का नाम तुला
नंदिनी आनंद देने वाली, भगवान शिव की पत्नी का एक नाम वृश्चिक
आश्वी भगवान शंकर की आशीर्वाद बेटी पर हमेशा बनी रहें मेष

भगवान महादेव से जुड़े लड़कियों के नाम (Bhagwan Mahadev ke Naam par Ladkiyon ke Naam)

Bhagwan Mahadev ke Naam par Ladkiyon ke Naam

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर यदि आप अपनी बेटी का नाम भगवान शिव के नाम पर रखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए नामों और उनके अर्थ को समझकर आप अपनी लाडली का नामकरण कर सकते हैं।

नाम(Name)

अर्थ(Meaning) शुभ राशि (Zodiac Sign)
भैरवी भैरव की देवी, शिव का शक्तिशाली रूप धनु
शंकरा शंकर की महिला रूप कुंभ
उमा भगवान शिव की पत्नी का एक नाम वृषभ
गंगा भगवान शिव का रूप मकर
अनविका शक्तिशाली, पूर्ण और मजबूत का प्रतीक है मेष
आयुष्वी भगवान शिव से जुड़ा यह नाम लंबे समय तक जीने वाले का प्रतीक है मेष

इसे भी पढ़ें-Ladkiyon ke Naam inspired from Maa Ganga: मां गंगा के नाम से सजोएं बेटी की जिंदगी, पावन-सरल और सुंदर हो सकता है आपकी लाडली का भाग्य

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP