Wedding Gifts: दूल्हा-दुल्हन को शादी में इन गिफ्ट्स को देकर करें खुश

Best Gifts: शादी में हर बार पैसे देकर अगर आप बोर हो गए हो तो कुछ नया ट्राई करें। आइए जानते हैं आप बिना ज्यादा पैसे खर्च करे बढ़िया सा गिफ्ट कैसे खरीद सकते हैं। 

 
What is the traditional wedding gift groom to bride

Best Gifts: जल्द का शादी का सीजन आने वाला है। ऐसे में आपको भी अलग-अलग जगह से शादी के इनविटेशन आएंगे। शादी में जाने से पहले हर किसी के नाम में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर दूल्हे और दुल्हन को क्या दिया जाए। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताएंगे।

दूल्हा-दुल्हन के लिए गिफ्ट चुनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

दूल्हा-दुल्हन के लिए गिफ्ट सिलेक्ट करते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप इस्तेमाल होने वाली चीज दें। साथ ही कपड़े आदी से देने से बचें। अगर आप फोटो फ्रेम या कोई शोपीस दे रहे हैं, तो दिमाग में इस बात को जरूर रखें कि वो उसे अपने घर में रख पाएंगे या नहीं। जैसे कि जरूरत से ज्यादा बड़ा फोटो फ्रेम देना एक गलत आइडिया है।

शादी में दें कस्टमाइज गिफ्ट

best wedding gifts for bride and groom

आजकल किचन से लेकर बेडशीट तक, आपको हर एक चीज कस्टमाइज होकर मिल जाएगी। कस्टमाइज गिफ्ट्स भी काफी ट्रेंड में हैं। इस गिफ्ट्स की खास बात यह है कि आप इन्हें आराम से अपने हिसाब से बनवा सकते हैं। कस्टामज गिफ्ट्स का ऑर्डर आप ऑनलाइन भी दे सकते हैं।

शादी में गिफ्ट करें शोपीस

सिंपल और बजट में गिफ्ट खरीदने के लिए शोपीस एक अच्छा विकल्प है। खास बात यह है कि आप 500 के खर्च में भी खूबसूरत सा शोपीस खरीद सकते हैं।

ज्यादा बजट है तो दूल्हा-दुल्हन को क्या दें?

इन सभी टिप्स के अलावा अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप दूल्हा-दुल्हन के लिए होटल और हनीमून पैकेज बुक कर सकते हैं। या उनके लिए पार्टी भी रख सकते हैं।

दूल्हा-दुलहन को गिफ्ट करें घड़ी

gift for bride and groom

दूल्हा-दुल्हन को आप घड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं। बस कोशिश करें कि आप घड़ी का रंग ऐसा चुने, जो हर आउटफिट के साथ मेच हो। साथ ही ज्यादा डार्क कलर की घड़ी खरीदने से भी बचें।

इसे भी पढ़ेंःMarriage Tips: शादी से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये खास सवाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP