पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार तो होता है, तकरार भी खूब होती है। अगर आप कभी अपना किया वादा न निभा पाएं, अपने पति का दिल दुखा दें या कड़वे बोल बोल दें तो आपको उनसे माफी मांगने की कला भी सीखनी चाहिए। अक्सर जब हम गुस्सा होते हैं तो बेकाबू होकर जो मन में आता है, बोल देते हैं, लेकिन अपने हमसफर को हम इन चीजों से कितना दुख पहुंचाते हैं, इसका अंदाजा हमें नहीं होता। हो सकता है कि पति से भी गलतियां होती हों, लेकिन हमेशा वही गलत हों, ऐसा नहीं होता। गलतियां महिलाओं से भी होती हैं। वहीं कई बार स्थितियां ऐसी होती हैं, जिनमें गलत कोई भी नहीं होता। अंतर सिर्फ सोच का होता है। ऐसी स्थितियों में धैर्य से काम हमेशा काम आता है। अगर अपनी तरफ से आपसे छोटी सी भी गलती हो तो सच्चे दिल से उसके लिए माफी मांग लेने में कोई हर्ज नहीं है। रिलेशनशिप को मजबूत करने और घर में सुख-शांति बनाए रखने में इससे बहुत मदद मिलती है। गलतियां कम हों, इसके लिए घर के कामों से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों को बेहतर तरीके से समझने का प्रयास करें और कोशिश करें कि पुरानी गलतियों को ना दोहराएं। तो आइए जान लेते हैं वो तरीके, जिनसे आपको सॉरी बोलने में मिलेगी मदद-
स्वीकार कर लें कि आपसे गलती हुई
रिलेशनशिप में गलती स्वीकार करना सबसे महत्वपूर्ण है। अगर आप अपनी गलती स्वीकार नहीं करेंगी तो आप समस्या पर संजीदा तरीके से पेश नहीं आ पाएंगी। दिल से माफी नहीं मांगने पर वह आपके व्यवहार और एटीट्यूड में जाहिर हो जाएगी, जिससे आप दोनों के बीच तकरार बनी रहेगी। इसीलिए अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीखें। आप जो भी काम करें, उसकी जिम्मेदारी उठाना सीखें।
'मुझे दुख है कि मैंने दिल दुखाया'
जब हमसे प्यार करने वाला शख्स हमें चोट पहुंचाता है तो हमें बहुत बुरा लगता है। अगर आपके पति ऐसा महसूस करते हैं तो उन्हें भी आपके किसी व्यवहार ने दुख पहुंचाया होगा। अपने पति की भावनाओं का सम्मान करें। उनकी जगह खुद को रखकर सोचें। अगर घर के किसी काम की वजह से आप आप उनसे रूठ गईं तो उन्हें मनाने के लिए कह सकती हैं, 'मुझे इस बात का दुख है कि आपको ऐसा लगा कि मुझे आपकी परवाह नहीं है। आप दुखी हों, ऐसा मेरा इरादा बिल्कुल भी नहीं था।
इसे जरूर पढ़ें: प्यार के इजहार का ये अंदाज वाकई कमाल है
अपने पति को जाहिर करें कि आप कितनी दुखी हैं
प्यार में जज्बात बहुत मायने रखते हैं। जब आप माफी मांगे तो सच्चे दिल से मांगें। एक बार में एक ही गलती के लिए माफी मांगें। आप अपनी बोली हुई गलत बातों का जिक्र करते हुए कह सकती हैं कि आपको बहुत पछतावा है कि आपने इस तरह से उनसे बात की है। उदाहरण के लिए आप कह सकती हैं, 'मैं आपसे चिल्लाकर बात की, मैंने आपसे गलत तरीके से बोला और उसके लिए मैं आपसे माफी मांगती हूं।' संजीदा तरीके से मांगी गई माफी, रिश्तों को मजबूती देती है और आपसी विश्वास बनाए रखती है और मैरिटल लाइफ में ये चीजें काफी ज्यादा मायने रखती हैं।
इन छोटी-छोटी चीजों से माहौल हो जाएगा बेहतर
पति का मूड अच्छा करने के लिए आप उनके पसंद की चीजों को तरजीह देंगी तो उन्हें अच्छा लगेगा। उन्हें अच्छी लगने वाली चीजें घर में ला सकती हैं। मसलन अगर आपके पति को फूल अच्छे लगते हैं तो घर को फूलों से सजा सकती हैं, अगर वे खाने-पीने के शौकीन हैं, तो उनके लिए उनकी पसंद के फूड आइटम्स बनाएं। ये छोटी-छोटी चीजें माहौल को बेहतर बनाने में मदद करती हैं।
खुद को कर दें माफ
कई बार जब हमें इस बात का अहसास होता है कि हमने किसी को कितना दुख पहुंचाया है तो हमारे लिए खुद को माफ करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपके लिए बेहतर यही होगा कि जैसे आपने अपने पति को सॉरी बोल दिया, वैसे ही आप खुद को भी माफ कर दें। जब आप सहज हो जाएंगी तो आप अपनी चीजों को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा कॉन्फिडेंस के साथ काम कर पाएंगी।
आगे की रणनीति बनाएं
अपनी पति को जाहिर करें कि भविष्य में आप पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगी। उन्हें वे तरीके बनाएं, जिनके जरिए आप अपनी गलतियों को दोहराने से बचेंगी। जो चीजें आपको बेहतर बनाने की जरूरत है, उन्हें लिखें। मसलन अगर टाइम पर बिल जमा नहीं हो पाते या आपको तैयार होने में देरी होती है, जिसकी वजह से मुश्किलें खड़ी होती हैं तो उसके लिए एडवांस में रिमाइंडर लगाने या कैलेंडर में मार्क करके बताएं कि इस बारे में आप ध्यान रखेंगी। इस बारे में जब आप अपने पति से चर्चा करेंगी तो उन्हें यह भी जाहिर होगा कि आप उनकी बातों को कितनी अहमियत देती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों