गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर शाम को गार्डन में बैठना पसंद करते हैं। यही वजह है कि इस मौसम में लोग अपने आसपास रंग-बिरंगे फूल लगते हैं। इन खूबसूरत फूलों से ना ही केवल घर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि गार्डन एरिया से लेकर आपके कमरों तक फूलों की भीनी खुशबू आती रहेगी।
अगर आप फूलों की शौकीन हैं और अपने गार्डन में तरह-तरह के फूल उगाना पसंद करते हैं, तो इस मौसम के लिए कुछ चुनिंदा फूल सबसे बेस्ट होंगे, आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कई फूलों के बारे में बताएंगे, जिन्हें खासतौर पर गर्मियों के मौसम में उगाया जाता है। इन फूलों को देखभाल के लिए ज्यादा पानी की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है, ऐसे में उनकी देखभाल में भी ज्यादा मेहनत नहीं लगती है। तो देर किस बात आइए जानते हैं इन बेस्ट समर फ्लावर्स के बारे में -
डहलिया-
डहलिया के फूल देखने में बेहद कलरफुल होते हैं, यही वजह है कि गर्मियों की शामों में ये बेहद सुकून देते नजर आते हैं। बता दें कि ये तरह-तरह के रंगों में मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से लगा सकती हैं। हालांकि इस फूल को लगाते वक्त आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि इन फूलों को ऐसी जगह पर बिल्कुल ना लगाएं जहां ज्यादा धूप लगती हो, ताकी आपके फूल तेज धूप से जले नहीं।
ग्लेडियोलस-
ये फूल लाल, रंग, हरे, नीले और पीले रंग में आते हैं, आकार की बात करें तो ये बिलकुल सितारे के जैसे दिखते हैं। ये फूले के गुलदस्ते तैयार करने में भी इस्तेमाल किए जाते हैं। मैदानी इलाकों में इन्हें जुलाई के महीने में लगाना सबसे बेस्ट होता है, वहीं पहाड़ी इलाकों में इन्हें अक्टूबर में उगाया जाता है।
इसे भी पढ़ें-पुदीने, तुलसी से लेकर खूबसूरत गुलाब तक, घर में आसानी से उगाएं ये 21 तरह के पौधे
गेंदा-
यह फूल आमतौर पर लोगों के घरों में बड़ी आसानी से मिल जाता है, मगर इसके बावजूद लोगों के बीच गेंदे के फूलों का क्रेज कम नहीं हुआ है। इस फूल की खासियत इसका चटक रंग है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इसके अलावा गेंदे के फूल आसानी से खराब भी नहीं होते हैं।
कनेर-
कनेर भी ज्यादातर गर्मियों के मौसम में उगते हैं, गर्मियों के मौसम में उनकी देखभाल करना बेहद आसान होता है। ये फूल लाल, पिंग, बैगनी, पीले और सफेद रंगों में पाए जाते हैं। हालांकि ये फूल खूबसूरत होने के साथ-साथ जहरीले भी होते हैं, ऐसे में बच्चों की पहुंच से इन फूलों को दूर रखें।
रजनीगंधा-
इस फूल का नाम आप में से ज्यादातर लोगों ने जरूर सुना होगा। यह फूल खासतौर पर अपने सफेद रंग और अपनी मनमोहक खुशबू के लिए जाना जाता है। इस फूल की खुशबू इनती मनमोहक होती है, कि कोई भी व्यक्ति इनकी महक से ही आकर्षित हो जाए।
इसे भी पढ़ें-अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब
कॉसमॉस-
गमले में लगाने के लिए कॉसमॉस के फूल सबसे बेस्ट होते हैं। ऐसे में आप आप गर्मी के मौसम के लिए आप इस फूल को भी अपने गार्डन में शामिल कर सकती हैं। कॉसमॉस के ये फूल आपको अलग-अलग रंगों में मिलते हैं, मगर ऑरेंज कलर के फूल आंखों को बेहद खूबसूरत लगते हैं।
गेलार्डिया-
वैसे तो गेलार्डिया एक अमेरिकी फूल है, मगर यह भारत में भी बड़ी ही आसानी से उगाया जा सकता है। इस फूल की खासियत यह है कि यह काफी हद तक तेज गर्मी को भी सह लेते हैं, ऐसे में इन्हें धूप में रखने से भी खास नुकसान नहीं पहुंचता है।
तो ये हैं गर्मियों के मौसम में मिलने वाले बेस्ट फ्लावर्स, जो आपके गार्डन को और भी खूबसूरत बना देंगे। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों