Sorry Quotes In Hindi: हर कोई करेगा आपको माफ, जब अपनों को भेजेंगे दिल छूने वाले ये मैसेज और कोट्स

Sorry Status In Hindi: अगर आप भी मैसेज के माध्यम से किसी से माफी मांगना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और शानदार शायरी और कोट्स लेकर आए हैं।

 

sorry messages in hindi

Sorry Messages In Hindi: एक कहावत है कि 'इंसान गलतियों का पुतला होता है'। इस धरती पर मौजूद लगभग हर इंसान से गलतियां होती हैं, चाहें इंसान अनजाने में गलती करता हो या फिर जानबूझकर गलती करता हो।

गलती होने और समय पर गलती का अहसास होना और उसके लिए माफी मांगना ही असल मायने में किसी भी इंसान को अच्छा बनाता है। आपके एक माफी मांगने से रिश्ता अटूट हो जाता है, तो फिर आपको माफी मांग लेनी चाहिए। कई बार हम माफी तो मांगना चाहते हैं, लेकिन हमें सही शब्द नहीं मिलते हैं।

ऐसे मेंअगर आपसे भी अनजाने में गलती हो गई है और आप माफी मांगने के लिए शब्दों की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और शानदार शायरी और कोट्स लेकर आए हैं।

सॉरी कोट्स इन हिंदी (Sorry Quotes In Hindi)

1. मेरी हर खुशी तेरी है और
तेरा हर गम मेरा
माफ कर देना जाना
दिल न तोड़ेंगे दोबारा तेरा !

Sorry Quotes In Hindi

2. रूठने का हक है तुझे, पर वजह बताया कर
खफा होना गलत नहीं, तू खता बताया कर !

3. गलती से कोई गलती हो जाए तो Sorry
आने में थोड़ी देर हो जाए तो Sorry
वैसे तो दिल से नहीं निकाल पाएंगे तुम्हें
पर हमारी धड़कनें रुक जाए तो Sorry !

सॉरी मैसेज इन हिंदी (Sorry Messages In Hindi)

Sorry Messages In Hindi

4. नाराज क्यों होते हो, किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे !

इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

5. वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते हैं
क्या बात है जाने क्यूं इतने खफा लगते हैं
कोई खता हुई हमसे तो बख्श दीजिए
हम तो हर वक्त आपको याद किया करते हैं !

Sorry Status In Hindi

6. सितम सारे हमारे, छांट लिया करो
नाराजगी से अच्छा, तुम डांट लिया करो !

7. चांद तो हमसे दूर हैं
हम तो तेरे नूर पर फिदा है
ना जाने तू रूठा क्यों है हमसे !(बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के खूबसूरत मैसेज)

सॉरी स्टेटस इन हिंदी (Sorry Status In Hindi)

sorry facebook and whatsapp status

8. सच्चा प्यार वही होता है
जो अपनी गलती ना होने पर भी
अपना रिश्ता बचाने के लिए
sorry बोल देता है !

9. दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हमसे तू नाराज है किस लिए बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया !best sorry quotes wishes messages

10. एक माफी है, जो मुझे तुमसे चाहिए
तुम्हारा दिल तो पहले से मेरे पास पड़ा है !

इसे भी पढ़ें:Welcome Quotes & Message 2024: मेहमानों का स्वागत इन शानदार वेलकम कोट्स से कीजिए, सामने वाला खुशी से झूम उठेगा

11. अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूं,
की गई गलतियों लिए मैं
माफी लिखना चाहता हूं !

12. छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो
अगर गलती हो जाए तो माफ कर दिया करो !

13. हुई है हमसे मोहब्बत में खता
तो हमें माफ कर दो
चाहे हमें मारो पर
अपना दिल साफ कर दो !

14. ऐसी भी क्या नाराजगी,
ऐसी भी क्या बेरुखी,
अब माफ भी कर दो, हो गई हमसे गलती!


15. दिल में ना रखो कोई गिल-शिकवा,
कर दो हमको माफ, कहते हैं I am Sorry

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP