रोमांटिक गाने हर किसी को पसंद होते हैं। ये गाने खासकर नए प्रेमी जोड़ों को लुभाते हैं, जिनका नए-नए समय का रिलेशनशिप हो। इस दौरान कोई भी कपल ज्यादातर बाहर घूमने और एंजॉय करने का मन बनाता है, कभी डेट पर जाता है तो कभी किसी रोमांटिक जगह जाने का मन बनाता है, ऐसे में कई बार आपका मन रोमांटिक कपल डांस करने का करता होगा। पर उस दौरान कोई परफेक्ट गाना दिमाग में नहीं आता है, जिस पर डांस के लिए लगाया जा सके। ऐसे में कई बार डांस वाला मोमेंट स्पॉयल हो जाता है।
अगर आपको भी अपने पार्टनर के साथ डांस करने के लिए एक परफेक्ट गाने की तलाश है तो ये आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए, जिसके बाद आपके पास रोमांटिक गानों के बेहतरीन कलेक्शन हो जाएंगे। जिसे आप अपनी डेट पर कपल डांस करते वक्त प्ले कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं सबसे क्यूट और रोमांटिक गानों के बारे में-
फिल्म ‘बचना ये हंसीनों’ का यह रोमांटिक गाना काफी स्लो और प्यारा है। इसके साथ ही आपकी डेट नाइट की वाइब से पूरी तरह मैच भी करेगा, इसलिए अपनी डेट नाइट पर अगर आप डांस करने की प्लानिंग कर रही हैं तो इस गाने पर स्लो कपल डांस करने के लिए सोच सकती हैं। इस गाने को के के ने गाया है, जिस कारण गाने की आवाज में एक अलग ही मैजिक महसूस होता है। वहीं इस गाने की रोमांटिक वीडियो में हमें रणबीर कपूर और दीपिका की क्यूट और रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलती है।
फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ तो बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई मगर इस फिल्म में गाया गया गाना ‘मैं रंग शर्बतों का’ बहुत ही ज्यादा मीनिंगफुल और रोमांटिक गानों में एक है। इस खूबसूरत गाने को आतिफ अस्लम और चिन्मयी ने गाया है, वहीं इस गाने का एक वर्जन अरिजीत सिंह ने गाया है। फिल्म के वीडियो में हमें इलियाना और शाहिद रोमांस करते वक्त दिखते हैं, जो कि साथ में बेहद क्यूट लगते हैं।
फिल्म ‘रेस’ का यह गाना सालों बाद भी बिल्कुल नया सा ही लगता है। गाने के पहले शब्द ही बेहद रोमांटिक हैं, जो डांस के दौरान किसी भी कपल के मोमेंट को और भी खास बनाने का काम करेंगे। आपको बता दें कि इस गाने में भी आतिफ अस्लम की खूबसूरत आवाज हमें सुनने को मिलती है। फिल्म के इस विडियो में आपको बिपासा बसु, अक्षय खन्ना, सैफ अली खान और कैटरीना कैफ नजर आते हैं। इस गाने पर डिम लाइट में डांस करना और भी ज्यादा यादगार होगा।
इसे भी पढ़ें-शादी में इन गानों पर करें दमदार कपल डांस परफॉर्मेंस
फिल्म ‘जब भी मेट’ का ये खूबसूरत और स्लो गाना आप सभी ने जरूर सुना होगा। गाना धीमा होने के कारण बेहद कम या बिल्कुल डांस ना करने वाले लोग भी इस गाने पर परफॉर्म कर सकते हैं। इसलिए अगर आपके पार्टनर को इस गाने पर डांस करना और भी ज्यादा आसान है। इस गाने को मोहित चौहान ने अपनी आवाज में गाया था, वहीं गाने के बोल इरशाद कामिल द्वारा दिए गए थे। इस गाने के वीडियो में हमें शाहिद और करीना कपूर खान की केमिस्ट्री देखने को मिलती है।
इसे भी पढ़ें-आइए जानते हैं भारत के कुछ प्रमुख डांस फॉर्म के बारे में
फिल्म एजेंट विनोद में फिल्माया गया ये गाना कई सालों बाद भी काफी फेमस है। ये गाना भी बेहद धीमा और सूदिंग है। इसलिए आप चाहें तो इसे क्यूट कपल डांस के लिए चुन सकती हैं। राबता गाने में आपको अरिजीत सिंह की आवाज सुनने को मिलती है, वहीं इस फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है।
अगर आप नए गानों के साथ-साथ पुराने थोड़े पुराने गानों को सुनना पसंद करते हैं तो आपको ‘यस बॉस’ का ये खूबसूरत गाना जरूर सुनना चाहिए। जिसे कुमार सानू और अलका यागनी ने गाया था। इतने पुराने हो जाने के बावजूद भी उनकी खूबसूरती आज भी बनी हुई है। क्योंकि इस गाने को बोल बड़े ही प्यारे हैं आपको बता दें कि इस गाने को जावेद अख्तर साहब ने लिखा था।
तो ये थे कुछ खूबसूरत और प्यारे गाने जिन्हें आप कपल डांस के लिए अपनी लिस्ट में ऐड कर सकती हैं। आपको हमारा ये आर्टिकल अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- imdb, unsplash, make my karoke.com, amazon and wikimedia.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।