बूट्स, स्नीकर्स और फॉर्मल शूज को इस तरह से करें स्टोर, नहीं दिखेगा फैला हुआ घर

क्या जूते-चप्पलों के कारण आपका घर भी फैला हुआ नजर आता है? आइए आज हम जानें कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप अपने सारे जूते स्टोर कर सकेंगे और घर भी फैला हुआ नजर नहीं आएगा। 

 
best shoe storage ideas

आपके पास भले ही कितने सारे जूते हों, लेकिन अगर आपने उन्हें ठीक तरह से स्टोर नहीं किया है, तो घर बिखरा लगता है। बरामदे में या गेट के पास अक्सर फैले हुए जूते आपको भी गंदे लगते होंगे। आप हफ्ते में एक बार उन्हें भले ही शू रैक पर रखें, लेकिन हफ्ता खत्म होते-होते हाल कुछ और ही होता है। अब उन्हें स्टोर करते वक्त आपको यह भी ध्यान देना होता है कि उनमें कोई स्क्रैच आदि न लग जाए। जरा-सा निशान जूतों के लुक को भी बिगाड़ देता है।

अब उन बिखरे हुए जूतों और सैंडल्स को कैसे स्टोर किया जाए? हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप शूज को आसानी से सफाई के साथ स्टोर कर सकेंगे।

शू बिन में खरीदें जूते और सैंडल्स

शू बिन को स्टोर करना आसान होता है और इनसे आपका घर फैला हुआ भी नहीं लगता है। आप इन्हें बाजार से भी खरीद सकते हैं और घर पर ट्रांसपेरेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके महंगे शूज और सैंडल्स को इन शू बिन में रखा जा सकता है। इसका फायदा यह है कि यह आपको आसानी से दिख भी जाएंगे।

ways to organise shoes

हैंगर्स में होल्ड करें सैंडल्स

यह अपने सैंडल्स को आंखों के सामने बिना फैलाए रखने का एक बेहतरीन तरीका है। आपने मॉल्स और कई स्टोर में हैंगर्स पर सैंडल्स लटके देखे होंगे। बस उसी तरह से आप घर पर इन्हें एक एरिया पर लगा सकते हैं। इन हैंगर्स को घर पर बनाना भी आसान है। हैंगर्स को नीचे की तरफ से काटकर आमने-सामने मोड़ लें। इन्हें हुक की तरह बनाएं और फिर सैंडल्स को लगाकर एक स्टैंड पर लगा दें।

डोर ऑर्गेनाइजर का लें सहारा

छोटा-बड़ा समान रखने के लिए ऑर्गेनाइजर तो हम सब रखते हैं। यह आप अपने क्लॉजेट में ऐसे रखें जिससे आपको इन्हें निकालने और फिर वापस स्टोर करने में दिक्कत नहीं होगी। कपड़ों का पुराना ऑर्गेनाइजर लेकर उसमें सैंडल्स, फ्लिप फ्लॉप, ग्लाइडर रखे जा सकते हैं। ऐसे भी ऑर्गेनाइजर होते हैं, जिनमें 8-10 स्लॉट्स की जगह होती है। उन्हें अलमारी में लटकाया भी जा सकता है (क्लोजेट ऑर्गेनाइज करने के टिप्स)।

रोलिंग रैक में रखें जूते

अगर आपके पास जूतों का अच्छा-खासा कलेक्शन है, तो आपके पास रोलिंग रैक जरूर होना चाहिए। इसकी खासियत यह है कि इसमें कई सारे शूज भी आ जाते हैं और आप इन्हें आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जा सकते हैं। इसमें सफाई करना भी आपके लिए आसान होगा।

छोटी जगहों के लिए शू ड्रॉअर

अगर आपके पास छोटी जगह है और जूतों को सही तरह से ऑर्गेनाइज करना है तो आप शू ड्रॉअर का इस्तेमाल करें। कुछ लोग अपने क्लॉजेट में या दीवारों में ये ड्रॉअर फिट करते हैं। इससे जूते निकालना और उन्हें वापस सही जगह पर रखना भी आसान होता है। इतना ही नहीं आप ड्रॉअर के प्लेटफॉर्म पर डेकोर आइटम्स रख सकते हैं, तो वो एरिया आपको डेकोरेटेड भी दिखेगा (पुरानी ड्रॉअर का इस्तेमाल)।

how to store shoes in a small spaces

बेड का करें उपयोग

यहां मेरा मतलब बेड के नीचे खाली जगह से है। आप बेड के नीचे भी अपने जूते स्टोर करके रख सकते हैं। इस तरह से वो फैले हुए नहीं लगेंगे। बस ध्यान रखें कि आप एक तरह के जूते और सैंडल्स को बेड के नीचे स्टोर करें। अगर आपके पास जूते के लिए रैक या ड्रॉअर बनाने की जगह नहीं है, तो बस उन्हें ढंग से और ऑर्गेनाइज तरीके से रखें।

इसे भी पढ़ें:बेबी रूम को कुछ इस तरह आर्गेनाइज कर सकता है शू आर्गेनाइजर

इन टिप्स को और ऑर्गेनाइजिंग आइडियाज को आप भी फॉलो करें और फिर देखें कि जूतों के वजह से आपका घर फैला हुआ नहीं लगेगा। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP