लुधियाना की ये जगहें सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए हैं बेस्ट

अगर आपको भी लुधियाना में करनी है अच्छी खरीदारी तो वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये प्लेसेस।

best places for wedding shopping in ludhiana

राज्य, शहर, गांव और क़स्बा कोई भी जगह हो, शादी को लेकर एक ही चर्चा या समस्या रहती है कि शादी की शॉपिंग किस जगह से करें। कई लोगों को शादी की शॉपिंग करने के लिए अपने शहर को छोड़कर दूसरे किसी अन्य शहर में शॉपिंग करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप लुधियाना या उसके आसपास रहते हैं और शादी की शॉपिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन और सस्ती जगहों की तलाश में हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बार में बताने जा रहे हैं जहां से आप कम कीमत में अच्छी खरीदारी कर सकते हैं। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।

एमबीडी मॉल

places for wedding shopping in ludhiana inside

लुधियाना शहर में मौजूद एमबीडी मॉल एक ऐसी जगह है जहां सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग भी शादी की शॉपिंग करने के लिए पहुंचते हैं। इस मॉल में लगभग हज़ार से भी अधिक दुकान है जहां से आप शादी की शॉपिंग कर सकते हैं। यहां दुल्हन के लिए डिजाइनर लहंगा से लेकर साड़ी तक की खरीदारी बहुत कम कीमत में कर सकते हैं। सिर्फ दुल्हन के लिए ही नहीं बल्कि दूल्हा के लिए शेरवानी की भी खरीदारी बहुत कम पैसे में कर सकते हैं।

अकालगढ़ मार्केट

places for wedding shopping in ludhiana inside

कहा जाता है कि अकालगढ़ मार्केट लुधियाना में शादी की शॉपिंग करने के लिए सबसे बड़े मार्केट में से एक है। यहां दूर से ही मालूम चल जाता है कि ये दुकान साड़ी, गहना आदि चीजों के लिए फेमस है। अकालगढ़ मार्केट में आप हल्दी समारोह, मेहंदी समारोह और शादी के लिए एक से एक बेहतरीन साड़ी और लहंगा की खरीदारी कर सकते हैं। इस बाज़ार में पारंपरिक वेशभूषा से लेकर वेस्टर्न ड्रेस की भी खरीदाकरी कर सकते हैं।

पवेलियन मॉल

places for wedding shopping in ludhiana inside

पवेलियन मॉल लुधियाना का एक लोकप्रिय मॉल है। अगर आपको एक ही स्थान पर सिल्क साड़ी, जामदानी साड़ी, संबलपुरी साड़ी, हैंडलूम जयपुरी साड़ी के साथ-साथ कांजीवरम और बनारसी साड़ी की खरीदारी करनी हैं तो फिर आपको यहां ज़रूर पहुंचना चाहिए। यहां से आप दर्जन के हिसाब से ही साड़ियों की खरीदारी कर सकते हैं। दुल्हन के लिए लहंगा और दूल्हा के लिए शेरवानी की भी खरीदारी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:इन घरेलू उपाय से बाथरूम के नल में लगे जंग के दाग हटाएं

चौरा बाज़ार

places for wedding shopping in ludhiana inside

लुधियाना का चौरा बाज़ार एक पर्चिन और फेमस मार्केट है। यहां एक साथ दर्जन से भी अधिक साड़ी की खरीदारी कर सकते हैं। दुल्हन के लिए लहंगा से लेकर एक्सेसरीज़ की भी खरीदारी कर सकते हैं। कहा जाता है कि चौरा बाज़ार चूड़ियाँ, विभिन्न प्रकार के आभूषण, हैंडबैग और बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए भी फेमस है। यहां से बेहतरीन फुटवियर की भी खरीदारी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@sutterstocks,imimg.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP