म्यूजिक लवर्स के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये गिफ्ट ऑप्शन 

म्यूजिक अपने आप में ही एक खूबसूरत भाषा है, ऐसे में ये गिफ्ट आइडियाज म्यूजिक लवर्स के बेहद काम आ सकते हैं। 

music lover special gift ideas

आप में से कई लोग ऐसे होंगे, जिन्हें म्यूजिक सुनना बेहद पसंद होगा। कुछ लोगों के लिए म्यूजिक किसी स्ट्रेस बस्टर की तरह होता है, अपना मनपसंद गाना सुनने के बाद अक्सर आप पहले से बेहतर महसूस करते हैं। अगर आपका कोई खास ऐसा है जिसे म्यूजिक और म्यूजिक से जुड़ी चीजों में खासी दिलचस्पी है, तो आप उन्हें उनके खास दिन पर कुछ यूनिक गिफ्ट आइटम्स गिफ्ट कर सकती हैं।

आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कई डिफरेंट गिफ्ट आइडियाज के बारे में, जो एक म्यूजिक लवर के बेहद पसंद आएंगे। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन गिफ्ट आइटम्स के बारे में-

ब्लूटूथ स्पीकर-

best gift ideas for music lovers

म्यूजिक लवर्स( Music lovers) के लिए किसी भी तरह का स्पीकर एक बेस्ट गिफ्ट होता है। जिसमें कोई भी इंसान अपनी पसंद के गाने लगाकर एंजॉय कर सकता है। वैसे तो मार्केट में जरूरत के हिसाब से कई तरह के स्पीकर आते हैं, जिसे खास मौकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है। आजकल मार्केट में ब्लूटूथ स्पीकर काफी चलन में हैं, इस तरह के स्पीकर्स को आप बड़ी ही आसानी से एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा सकते हैं। इसके अलावा इन स्पीकर्स को चार्ज करने के बाद आप काफी समय तक यूज किया जा सकता है।

हेडफोन-

music lovers best gifts

स्पीकर का इस्तेमाल ज्यादातर पार्टी जैसे मौकों के लिए किया जाता है, वहीं हेडफोन को आप अकेले में गाना सुनने के लिए यूज कर सकती हैं। म्यूजिक से लेकर ऑफिस के जरूरी कामों तक हेडफोन आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। अगर आप किसी खास के लिए हेडफोन लेने का मन बना रहीं हैं, तो आपको गारंटी वाले हेडफोन्स खरीदने चाहिए। जिसे खराब होने पर आप आसानी से चेंज करवा सकती हैं।

टी-शर्ट-

gift ideas for music lovers

म्यूजिक के दिवानों के लिए संगीत से जुड़े प्रिंटेड टी-शर्ट भी एक अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन हो सकते हैं। वो लोग जो गाने का शौक रखते हैं या गाना सुनना पसंद करते हैं, उनके लिए आप म्यूजिक थीम से जुड़े टी-शर्ट ले सकती हैं। यह एक यादगार और बजट फ्रेंडली गिफ्ट(budget friendly gifts) ऑप्शन होगा।

इसे भी पढ़ें- इन अमेजिंग आइडियाज की मदद से करें गिफ्ट रैप

थीम कप-

unique gifts for music lovers

मार्केट में आजकल अलग- अलग तरह के डिजाइनर कप आते हैं, ऐसे में आप चाहें तो म्यूजिक लवर्स के लिए म्यूजिकल थीम कप ले सकती हैं। यह कप खूबसूरत दिखने के साथ-साथ कॉफी या दूध पीने के काम भी आ सकता है। इस तरह के थीम कप आपको 300 से 400 रुपये में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।

रेडियो-

best gifts for music lovers

कुछ लोगों को पुराने गाने सुनना बेहद पसंद होता है। ऐसे में आजकल मार्केट में सारेगामा कारवां रेडियो काफी डिमांड में हैं, इनमें आपको हजारों की संख्या में पुराने गाने मिल जाएंगे। घर से लेकर बाहर तक इन रेडियो में कलेक्ट किए गानों को कहीं भी सुना जा सकता है। इसके अलावा कुछ लोग रेडियो सुनने का शौक भी रखते हैं, उनके लिए आप पुराने समय में इस्तेमाल किए जाने वाला विंटेज रेडियो भी ले सकती हैं।

शो-पीस-

top gift ideas for music lovers

संगीत से जुड़े लोग अपने घरों की सजावट के लिए भी ऐसे सामानों का इस्तेमाल करते हैं, जो उनकी पर्सनालिटी को डिफाइन करे। इसलिए आप ऐसे म्यूजिक लवर्स के लिए उनके शौक से जुड़ा शो-पीस चुन सकती हैं। आजकल मार्केट में अलग-अलग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के शो-पीस मिल जाते हैं। आप तोहफे में म्यूजिक से जुड़े शो-पीस दे सकती हैं। यह कमरे में सजाए हुए बेहद स्टाइलिश और एंटीक लगते हैं।

इसे भी पढ़ें-इन यूनिक गिफ्ट्स की मदद से वेडिंग कार्ड को बनाएं और भी खास

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स

music lover best gift ideas

कई ऐसे संगीत प्रेमी भी होते हैं, जिन्हें वाद्य यंत्र बजाना बेहद पसंद होता है। ऐसे में आप इस तरह के म्यूजिक लवर्स के लिए अलग-अलग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स ले सकती हैं। यह गिफ्ट किसी भी संगीत प्रेमी के बेहद काम आएगा, इसके अलावा म्यूजिक सीखने के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ाएगा।

तो ये थे कुछ डिफरेंट गिफ्ट आइडियाज, जिन्हें आप संगीत प्रेमियों को तोहफे में दे सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो उसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- freepik and google searches

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP