गर्मियों में रंग-बिरंगे पोर्टुलाका पर आएंगे हजारों फूल, बस गमले में एक गिलास डाल दें यह चीज

How to Increase Flowering In Portulaca: गर्मी के मौसम में पोर्टुलाका में रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं। हालांकि कई बार लोगों को यह शिकायत रहती है कि उनके पोर्टुलाका में फूल नहीं आ रहे हैं। अगर आपके साथ भी यह दिक्कत हो रही है, तो गमले में बस इस एक घोल को डाल ढेरों फूल पा सकती हैं।
best fertilizer for portulaca home made for blooming flowers

Best Fertilizer for Portulaca: गर्मी के मौसम में तेज धूप और तपिश बढ़ जाती है, जिससे बचने के लिए हम सभी अपने आस-पास ठंडक और हरा-भरा माहौल चाहते हैं। इसके लिए लोग अपने गार्डन एरिया में अलग-अलग प्रकार के पेड़-पौधे लगाते हैं। इसके साथ ही कुछ लोग अपने घर की छत और बालकनी में रंग-बिरंगे फूल लगाते हैं। इस सीजन में खासकर पोर्टुलाका के रंग-बिरंगे फूल हर-तरफ देखने को मिलता है। इस पौधों को लगाने से लेकर इसकी देखभाल करना बेहद आसान होता है। ऐसे में अधिकतर लोगों के गमले में इसका पौधा देखने को मिल जाता है। अगर आपकी छोटी सी बगिया में इसके पौधे लगे हैं और आप इस पर ढेर सारे फूल देखना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे डालने के बाद आपको प्लांट पर हजारों खिले हुए फूल देखने को मिल सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है यह घोल और कैसे करें इसका इस्तेमाल

पोर्टुलाका के पौधे पर फूल लाने के लिए क्या करें?

How to increase flowering in portulaca

पोर्टुलाका का फूल सुबह सूरज निकालने के बाद और शाम को सूरज ढलने के साथ मुरझाने लगते हैं। लेकिन जिस दौरान ये फूल खिलते है। पूरी बगिया को रंगीन कर देते हैं। अगर आप अपनी बगिया को बिना ज्यादा मेहनत के रंगीन बनाना चाहते हैं, तो महीने में दो बार नीचे बताए गए घोल या खाद का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल 3 चीजों की जरूरत पडे़गी।

पोर्टुलाका फूल के लिए बेस्ट खाद

Which fertilizer is good for portulaca

पोर्टुलाका फूल के लिए खाद बनाने के लिए केले का छिलका, प्याज का छिलका और चाय पत्ती की जरूरत पड़ेगी। इन चीजों को इकट्ठा कर पेपर पर अलग-अलग फैलाकर सुखा लें। सूखने के बाद इन तीनों चीजों को 2-3 लीटर पानी में डालकर 24 घंटे के लिए छोड़ दें। अब अगले दिन पानी को छानकर एक गिलास में लेकर गमले में डालें। इस हैक को अपनाने का बाद आप पौधे में ढेर सारे फूल पा सकती हैं।
इसके अलावा आप इन चीजों का पाउडर तैयार कर भी पौधे में डाल सकती हैं। इसके लिए सभी चीजों को बराबर मात्रा में लेते हुए बारीक पीस लें। पीसने के बाद इस पाउडर को मिट्टी की गुड़ाई करने के बाद डालें।

इसे भी पढ़ें-अप्रैल शुरू होने से पहले गुलाब के पौधे में डाल दें यह होममेड लिक्विड खाद, तपती गर्मी में भी लाल-गुलाबी और बड़े-बड़े खिलेंगे फूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP