इन प्लांट्स के साथ टमाटर उगाने से होती है अच्छी ग्रोथ

अगर आप घर में टमाटर उगा रही हैं तो उसके साथ कुछ प्लांट्स को लगाना काफी अच्छा माना जाता है। इससे टमाटर की ग्रोथ पर पॉजिटिव असर पड़ता है। जानिए इस लेख में।
what to plant with tomatoes

सलाद से लेकर सब्जी तक में हम सभी टमाटर का इस्तेमाल करते हैं। टमाटर एक ऐसी सब्जी है, जिसे हर दिन खाने में इस्तेमाल किया जाता है और इसलिए इसे अपने घर के गार्डन में हम इस सब्जी को उगाना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से टमाटर की बेहतर ग्रोथ होते हुए देखना चाहते हैं तो उसके साथ कुछ अन्य प्लांट्स को लगाएं। दरअसल, कंपेनियन प्लांटिंग से पौधों को काफी फायदा मिलता है। यह एक नेचुरल गार्डनिंग टेक्निक है, जिसमें पौधे एक-दूसरे की बेहतर ग्रोथ से लेकर पेस्ट को दूर रखने तक में मदद करते हैं।

इसी तरह, जब टमाटर के साथ सही कंपेनियन प्लांट को उगाया जाता है, तो साथी पौधे लाभकारी कीटों को आकर्षित कर सकते हैं, मिट्टी की सेहत में सुधार कर सकते हैं और टमाटर को एफिड्स और हॉर्नवॉर्म जैसे सामान्य कीटों से भी बचा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें टमाटर के साथ उगाने से उन्हें काफी फायदा मिल सकता है-

गाजर (Carrots)

tomato companion plants for better yield

टमाटर के साथ गाजर उगाना एक अच्छा विचार हो सकता है। दरअसल, गाजर जमीन के नीचे उगते हैं, इसलिए उनकी वजह से टमाटर को जगह से संबंधित परेशानी नहीं होती है। साथ ही, उनकी मौजूदगी मिट्टी को हवादार बनाने में मदद कर सकती है। जिससे टमाटर के पौधे को यकीनन काफी फायदा मिलता है।

यह भी पढ़ें:Hibiscus Plant Care: 1 लीटर पानी में आधा चम्मच डालें यह एक सफेद पाउडर, हरा-भरा हो सकता है गुड़हल का पौधा

तुलसी (Basil)

टमाटर के कंपेनियन प्लांट के रूप में तुलसी से बेहतर शायद ही कोई दूसरा पौधा हो। तुलसी एफिड्स, मच्छरों और टमाटर हॉर्नवॉर्म जैसे कीटों को दूर भगाती है। जिससे टमाटार के प्लांट को यकीनन फायदा मिलता है। ऐसा भी माना जाता है कि तुलसी टमाटर के स्वाद को और भी बेहतर बनाती है। आप तुलसी को अपने टमाटर के पौधों के पास रखें, लेकिन उन्हें बहुत ज़्यादा न उगाएं।

vegetables to plant next to tomatoes

लहसुन और प्याज़ (Garlic & Onions)

लहसुन और प्याज़ नेचुरल इनसेक्ट रिपेलेंट के रूप में काम करते हैं, जिससे टमाटर के पौधों को फायदा मिलता है। लहसुन और प्याज़ की तेज़ गंध एफिड्स, स्पाइडर माइट्स और टमाटर के अन्य आम कीटों को दूर रखती है। आप इन्हें टमाटर की पंक्तियों के बीच या आस-पास लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:गमले में कभी नहीं उगाने चाहिए ये पौधे, मेहनत हो सकती है बर्बाद

मैरीगोल्ड्स (Marigolds)

मैरीगोल्ड का पौधा पेस्ट को दूर रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है। दरअसल, नेमाटोड नाम के सूक्ष्म कीड़े टमाटर की जड़ों पर हमला करके उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन मैरीगोल्ड नेमाटोड सहित एफिड्स और व्हाइटफ़्लाइज़ को दूर रखने में मदद करते हैं। आप अपने टमाटर के पौधों के चारों ओर मैरीगोल्ड्स बिखेर सकते हैं, ताकि एक पेस्ट बैरियर पैदा हो सके।

tomato companion plants for better yield hindi

मिर्च (Peppers)

टमाटर के पौधों के साथ मिर्च उगाना भी एक अच्छा विचार हो सकता है। मिर्च और टमाटर दोनों नाइटशेड परिवार से हैं और समान परिस्थितियों में पनपते हैं। इसलिए, जब उन्हें एक साथ उगाया जाता है तो वे बहुत प्रतिस्पर्धा नहीं करते हैं। साथ ही साथ, एक दूसरे को बढ़ने में मदद कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP