हर साल 25 दिसंबर को पूरे विश्व भर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। यह एक ऐसा त्योहार है, जो सबके के लिए खुशीयां लेकर आता है। इस ख़ुशी के मौके पर खासकर घर के छोटे बच्चे सांता-बंता से गिफ्ट पाने की आश में रहते हैं। वहीं बड़े लोग भी इस ख़ुशी क मौके पर एक-दूसरे को गिफ्ट देना और लेना भी खूब पसंद करते हैं। क्रिसमस के दिन अगर किसी को पसंदीदा गिफ्ट मिल जाए तो वो और भी अधिक खुश हो जाता है। अगर आप भी इस क्रिसमस अपनों को कुछ बेहतरीन गिफ्ट देना चाहती हैं, और वो भी हजार रुपये के अंदर में तो आप इन सामानों को आसानी से गिफ्ट कर सकती हैं। आइए जानते हैं इन गिफ्ट्स के बारे में-
हर्बल टी पैक
अगर आप अपनों की ख़ुशी के साथ सलामती की दुआ करती हैं, तो इस बार उन्हें हर्बल टी पैक गिफ्ट कर सकती हैं। ठंड के मौसम में कई बीमारी से हर्बल टी आपके अपनों का ख्याल रख सकती है। वैसे बाज़ार में कई तरह के हर्बल टी आपको आसानी से मिल जाएगी लेकिन, आप वहीं हर्बल टी गिफ्ट करें जो अच्छी और सेहत के लिए सही हो। हर्बल टी चार सौ से पांच सौ के बीच में आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं।
मेकअप एसेसरीज
अगर आप अपने महिला मित्र को कुछ बेहतरीन गिफ्ट करने के बारे में सोच रही है, तो आप उन्हें मेकअप एसेसरीज गिफ्ट कर सकती हैं। वैसे महिलाओं को मेकअप एसेसरीज काफी अच्छी लगती है। आजकल मार्केट में बेहद कम दामों में और बेहद सुंदर एसेसरीज से मिल जाती है। आप पांच सौ से लेकर सात सौ के बीच में लगभग चार से पांच मेकअप गिफ्ट आईटम को खरीद के अपने मित्र को गिफ्ट कर सकती हैं।
इनडोर प्लांट
बढ़ते वायु प्रदुषण को देखते हुए आप इस क्रिसमस अपनों को इनडोर प्लांट भी गिफ्ट कर सकती हैं। मनी प्लांट, एलोवेरा प्लांट, तुलसी का पौधा जैसे कई विकल्प आपके सामने हैं। ये बेहद सस्ते दामों में आसानी से किसी भी नुर्सरी में आपको मिल जायेंगे। यक़ीनन आपके मित्र इस गिफ्ट आईटम को खूब पसंद करेंगे। ये प्लांट घर की शोभा बढ़ाने के लिए भी बेहतरीन गिफ्ट आइटम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:बॉयफ्रेंड को देना है प्यारा सा गिफ्ट, यहां से लें आईडिया
जरुरी सामान
इस क्रिसमस आप अपनों को इन सब के अलावा कुछ ज़रूरी सामान भी गिफ्ट कर सकती हैं। जैसे बेड-शीट, बेल्ट,अच्छी सी टी शर्ट, जूता, फोटो फ्रेम, कप सेट और किचन एप्लाइंस भी आप हज़ार के अंदर खरीद कर गिफ्ट कर सकती हैं। यक़ीनन इन गिफ्टों को आप जिसे भी देंगी वो इन्हें देखकर बहुत खुश होंगे। रोज इस्तेमाल में आने वाली चीजे लोग कुछ अधिक ही पसंद करते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@cdn.asiatatler.com,images-na.ssl-images-amazon.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों