Birthday Wishes And Messages For Sister In Law: जन्मदिन किसी भी व्यक्ति और महिला के लिए बेहद ही खास दिन होता है। जिस व्यक्ति या महिला का जन्मदिन होता है वो इस इंतजार में रहते हैं कि अपने लोग फोन करके या सोशल मीडिया के माध्यम से विश जरूर करेंगे।
छोटी भाभी या बड़ी भाभी के लिए भी सिस्टर इन लॉ का जन्मदिन बेहद खास होता है। ऐसी कई महिलाएं हैं जो सिस्टर इन लॉ के जन्मदिन को बेहद ही खास तरीके से सेलिब्रेट करने पसंद करती हैं।
अगर आप भी सिस्टर इन लॉ (ननद) के जन्मदिन पर खूबसूरत और शानदार मैसेज के माध्यम से जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।
बर्थ डे मैसेज फॉर सिस्टर इन लॉ Birthday Messages For Sister In Law
1. बार बार दिन यह आए
बार बार दिल यह गाए
मेरी प्यारी ननद को मेरी उम्र भी लग जाए !
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद !
2. है वो सबकी लाड़ली
है वो सबकी प्यारी
है वो सबकी दुलारी
वो कोई और नहीं बल्कि
है वो मेरी ननद न्यारी !
Happy Birthday Sister In Law !
इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes for Wife in Hindi: पत्नी को इन हसीन और रोमांटिक मैसेज के जरिए जन्मदिन की बधाई दीजिए
3. दुनिया की सबसे अच्छी ननद को
जन्मदिन मुबारक हो!
यह हंसी, अच्छे समय और
आपकी सभी पसंदीदा चीजों से भरा हो !
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद !
4. तितलियों की तरह इस घर में
अनेक खूबसूरत रंगों को बिखेरने वाली
प्यारी ननद को जन्मदिन की बधाई।
Happy Birthday Sister In Law !
5. मेरी प्यारी ननद
आप हर तरीके से एक परफेक्ट ननद हो
आपके जन्मदिन पर
आपकी खुशहाली की कामना करती हूं !
हैप्पी बर्थ डे प्यारी ननद !
बर्थ डे विशेज फॉर सिस्टर इन लॉ (Birthday Wishes For Sister In Law)
6. चहेती हो तुम सबकी
इसमें कोई शक न सवाल है
खुदा हमेशा सलामत रखे आपको !
Happy Birthday Sister In Law !
7. जीवन की कठिन उलझनों को
चुटकियों में सुलझाने वाली
प्यारी ननद को
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद !
8. फूलों की तरह कोमल है
बच्चों की तरह नादान है
जादूगर है ननद मेरी !
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद !
इसे भी पढ़ें:Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार
9. अधूरी न रहे कोई इच्छा
पूरी हो आपकी हर अभिलाषा
आपका जीवन है प्यार की परिभाषा !
Happy Birthday Sister In Law !
10. खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो
जिस घर में आपके कदम पड़े
वहा फूलो की बरसात हो !
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद !
11. सूरज रौशनी ले कर आया है
चिड़ियों ने खुब गाना गाया है
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मेरी प्यारी ननद का जन्मदिन आया है !
Happy Birthday Sister In Law !
12. प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको
खुशियों से भरे पल मिले आपको
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों