क्या आपको पता है इस खास चाय से भी हर मौसम में पौधों में आ सकते हैं फल और फूल

पौधों की बेहतर ग्रोथ के लिए कंपोस्ट बेहद जरूरी है। लेकिन अगर आप इस एक तरह के कंपोस्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे हर मौसम में पौधों पर फल और फूल आ सकते हैं।

How do I apply compost tea to my garden

अधिकतर लोगों को चाय पीना बेहद ही अच्छा लगता है। उनके दिन की शुरुआत ही गरमा-गरम चाय के साथ होती है। लेकिन अगर आप एक गार्डनर भी हैं तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चाय आपके प्लांट्स के लिए भी उतनी ही अच्छी होती है। हालांकि, यहां हम सामान्य दूध वाली चाय या फिर ग्रीन टी और ब्लैक टी की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि प्लांट की मिट्टी के लिए कंपोस्ट टी के बारे में बता रहे हैं।

कंपोस्ट टी वास्तव में पोषक तत्वों से भरपूर होती है और इसे पानी में कंपोस्ट को डुबाकर तैयार किया जाता है। जब कंपोस्ट और पानी को मिक्स किया जाता है तो वह लिक्विड कई तरह के पोषक तत्वों और माइक्रोआर्गेनिज्म से युक्त हो जाता है। इसे मिट्टी में इस्तेमाल करने से प्लांट की ग्रोथ पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कंपोस्ट टी से मिलने वाले कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं-

पोषक तत्वों को बूस्ट मिलना

What are the benefits of using compost tea

कंपोस्ट टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं। इसलिए, जब इसका इस्तेमाल गार्डन या प्लांट की मिट्टी में किया जाता है तो इससे प्लांट की ग्रोथ और डेवलपमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ता है। कंपोस्ट टी के कारण प्लांट पर समय से फल व फूल आने लगते हैं।

मिट्टी को मिलता है लाभ

कम्पोस्ट टी में बैक्टीरिया, कवक और प्रोटोजोआ जैसे लाभकारी माइक्रोआर्गेनिज्म होते हैं। ये माइक्रोब्स माइक्रोबियल एक्टिविटी को बढ़ावा है। वे कार्बनिक पदार्थों कार्बनिक पदार्थों को तोड़कर मिट्टी को अधिक हेल्दी बनाता है। इतना ही नहीं, कंपोस्ट टी के इस्तेमाल से पौधों की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें : Money Plant Growing Tips: मनी प्लांट को घना और हरा-भरा रखने के लिए ऐसे रखें ध्यान

प्लांट इम्यूनिटी होती है बूस्ट

कंपोस्ट चाय में माइक्रोब्स होते हैं, जो प्लांट के इम्यून सिस्टम को भी फायदा पहुंचाते हैं। इसलिए, अगर आप कंपोस्ट टी का इस्तेमाल करते हैं तो इससे प्लांट कुछ पेस्ट व बीमारियों के प्रति अधिकक रेसिस्टेंट हो जाते हैं।

वाटर रिटेंशन को मिलता है बढ़ावा

what is the effect of compost tea,

कम्पोस्ट टी को गार्डन में इस्तेमाल करने का एक लाभ यह भी होता है कि यह मिट्टी की वाटर होल्डिंग कैपेसिटी को बेहतर बना सकती है। जिससे पानी के बहाव को कम करने में मदद मिलती है और इससे प्लांट को काफी फायदा मिलता है।

इसे भी पढ़ें : Gardening Hacks: पीले पड़ गए हैं आपके पौधों के पत्ते? इस एक चीज से छा जाएगी हरियाली

कंपोस्ट टी कैसे बनाएं

कंपोस्ट टी बनाने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी की कंपोस्ट, पानी और मोलासेस की जरूरत होगी। इसके लिए, सबसे पहले एक बाल्टी या बड़े कंटेनर को पानी से भरें। अब आप पानी में खाद से भरा एक बैग या मैश कंटेनर रखें। यह पानी को खाद से पोषक तत्वों और लाभकारी रोगाणुओं को अवशोषित करने देता है। अब आप प्रति गैलन 1-2 बड़े चम्मच मोलासेस डालें। साथ ही आप एक एयरेशन सिस्टम जैसे एयर पम्प का इस्तेमाल करें। कम्पोस्ट टी को बनने में 24 से 48 घंटों तक का समय लगता है। मिश्रण को बीच-बीच में हिलाते रहें। अब आप कंपोस्ट बैग या कंटेनर को हटा दें और कंपोस्ट टी को छान लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP