Jay Shah ICC Chairman Salary And Facilities: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के लिए चेयरमैन चुना गया है। इससे पहले आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले थे। आपको बता दें, जय शाह का कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू हो रहा होगा। हालांकि, उनके भत्तों में कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसे में फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जय शाह की सैलरी कितनी होगी? बीसीसीआई से उनकी कितनी कमाई होती थी? अब जय शाह की इनकम में कितना इजाफा हुआ है? ICC चेयरमैन बनने के बाद उनके हाथों में कितने पावर होंगे और उन्हें क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी? आदि सभी सवालों के जवाब आइए हम आपको बताते हैं।
जय शाह को BCCI से कितनी मिलती है सैलरी?
View this post on Instagram
जय शाह BCCI सचिव हैं, जिसमें उन्हें कोई नियमित वेतन या सैलरी नहीं मिलती है। यही बात अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पर भी यही लागू होती है। इन पदों में से किसी को भी मंथली सैलरी नहीं मिलती है। हालांकि, उन्हें भत्तों के साथ अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। जानकारी के लिए बता दें, शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट मीटिंग या दौरों में शामिल होने के लिए रोजाना लगभग 84,000 रुपये मिलता है। इसके अलावा, भारत में होने वाली बैठकों के लिए भी उन्हें डेली 40,000 रुपये मिलते हैं। साथ ही, उन्हें बिजनेस क्लास में यात्रा करने जैसी सुविधाएं दी जाती है।
इसे भी पढ़ें- पुराने ‘क्रिकेट विश्व कप’ से जुड़े कुछ खास रोचक तथ्य
ICC चेयरमैन को कितनी मिलती है सैलरी?
View this post on Instagram
जय शाह ICC चेयरमैन बन गए हैं। ऐसे में, लोगों के मन में उनकी सैलरी और सुविधाओं को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में चेयरमैन बनने के बाद भी उनके भत्तों में कोई बदलाव नहीं होगा। दरअसल, बीसीसीआई की तरह ही आईसीसी के भी हाई रैंकिंग वाले अधिकारियों को कोई सैलरी नहीं मिलती है, लेकिन उन्हें भत्तों के अलावा कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इन अधिकारियों को बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पारिश्रमिक दिया जाता है। मगर, यह भत्ते कितने होते हैं इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें- क्या आप दे सकते हैं क्रिकेट से जुड़े इन सवालों के जवाब?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों