हाल ही में करण जौहर के शो पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पहुंचे और इन्होंने शो में कई महिला विरोधी और शर्मसार कर देने वाली टिप्पणियां कीं। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अब बीसीसीआई की तरफ से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के महिलाओं पर इस तरह की आपत्तिजनक बातें कहनें, जिस पर व्यापक गुस्सा भड़क उठा है, पर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। साथ ही बोर्ड इस बात पर भी विचार कर रहा है कि खिलाड़ियों पर इस तरह के कार्यक्रमों में जाने पर रोक लगाई जा सके।
बीसीसीआई चलाने वाली कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के चेयरमैन विनोद राय ने कहा, 'हमने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को उनके कमेंट्स के लिए शो कॉज नोटिस दिया है। उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया है।'
पांड्या ने अपने व्यवहार के लिए मांगी माफी
हार्दिक पांड्या के विचारों को सेक्सिस्ट बताया गया और उनकी काफी ज्यादा आलोचना की गई, इसी के मद्देनजर उन्होंने माफी मांगी है। पांड्या ने ट्वीट किया, 'कॉफी विद करण पर अपने कमेंट्स पर विचार करने के बाद मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं, जिन्हें मैंने किसी भी तरह से हर्ट किया है।'
पांड्या ने स्पष्ट करते हुए कहा था, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं शो के नेचर को देखने को भावनाओं में थोड़ा बह गया था। लेकिन मेरी किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने या किसी का असम्मान करने की चेष्टा नहीं की।'
Read more:हार्दिक पांड्या से खफा हुए लोग, महिलाओं ने बताया शर्मनाक
शो में हार्दिक पांड्या और के एल राहुल ने ये कहा
शो में पांड्या ने ढींगे हांकी कि किस तरह वह कई महिलाओं के साथ इन्वॉल्व रहे हैं और सेक्शुअल रिलेशन्स पर वह कितने खुले तौर पर पेरेंट्स के सामने बात करते हैं। जब शो के होस्ट करण जौहर ने उनसे पूछा कि वह क्लब में महिलाओं का नाम क्यों नहीं पूछते तो उनका जवाब था, 'मुझे यह देखने में मजा आता है कि महिलाएं किस तरह से मूव करती हैं।
नॉन क्रिकेट शो पर जाने पर लग सकता है प्रतिबंध
पांड्या की आलोचना तभी से शुरू हो गई जब से बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने उनके कमेंट्स पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। सूत्रों के अनुसार इन हार्दिक पांड्या और के एल राहुल के विचारों को बेवकूफी भरा और शर्मनाक बताया है। साथ ही इस बात पर भी विचार किया जाएगा कि उन शोज पर क्रिकेटर्स को जाने की अनुमति दी जाए या नहीं, जिनका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। पांड्या फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ हैं, जहां भारत ने पहली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों