herzindagi
bandhan bank fd for senior citizens

ये बैंक दे रहा है सीनियर सिटीजन को एफडी पर 8 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज, पढ़ें सारी डिटेल्स

सीनियर सिटीजन के लिए अलग-अलग बैंक द्वारा एफडी निकाली जाती है। इस आर्टिकल में जानें एक ऐसी सीनियर सिटीजन एफडी के बारे में जिसके तहत 8 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-22, 14:52 IST

उम्र के हर पड़ाव में बचत करना बहुत जरूरी होता है। पर बहुत बार लोगों को बचत करते वक्त असुरक्षा महसूस होती है और भरोसा नहीं होता है। पर कुछ स्किम्स ऐसी होती है, जिनमें निवेश करने पर आपकी रकम को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। आज हम सीनियर सिटीजन लोगों के लिए एक ऐसी एफडी की जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें निवेश करने से उन्हें 8 प्रतिशत से भी ज्यादा का ब्याज मिलेगा। आइए जानते हैं इस एफडी के बारे में सारी डिटेल्स। 

सीनियर सिटीजन के लिए एफडी 

bandhan bank fd rates

बंधन बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई स्किम की शुरुआत की है, जिसका नाम है इंस्पायर। इसके तहत बुजुर्ग लोगों को 500 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट पर  सालाना 8.35% ब्याज मिलेगा। ज्यादातर बैंकों में एफडी पर 7.5 प्रतिशत तक की ब्याज दिया जा रहा है। ऐसे में बंधन बैंक की इंस्पायर योजना में निवेश करना एक फायदेमंद विक्लप है। 

इसे भी पढ़ेंः एफडी में निवेश करने जा रहे हैं तो ध्यान से पढ़ लीजिए ये अहम बातें, वरना हो सकती है मुसीबत

इस एफडी में निवेश करने के फायदे 

बंधन बैंक के इस प्रोग्राम में दवाओं की खरीद और मेडिकल ट्रीटमेंट आदी पर भी छूट दी जाती है। इसके अलावा, पार्टनर हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर्स  के माध्यम से डॉक्टर कंसल्टेशन, मेडिकल और डेंटल चेकअप पर भी छूट दी जाती है। 

कौन उठा सकता है एफडी का फायदा? 

fd saving scheme

इंस्पायर स्किम के तहत मिल रहा ब्याज का फायदा सिर्फ बुजुर्ग लोग उठा सकते हैं। बाकी सारे लोगों को एफडी पर नॉर्मल ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा अगर आपको बंधन बैंक की एफडी के बारे में जानना है तो आप बैक के नंबर पर फोन या बैंक जाकर बात कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ेंः एफडी शुरू कराने से पहले जानिए ये 3 जरूरी बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram, Twitter    

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।