आपके करियर को नुकसान पहुंचाती हैं यह वर्क हैबिट्स, आज ही कहें इन्हें बाय-बाय

हम सभी में कुछ ऐसी वर्क हैबिट्स होती हैं, जो वास्तव में आपके करियर व प्रोफेशनल इमेज को नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए जितना जल्दी हो सके, इनसे किनारा कर लीजिए।

bad work habits that you need to quit tips

सफलता पाने के लिए सिर्फ ऑफिस में काम करना या पूरी मेहनत से काम करना ही काफी नहीं होता। ऑफिस में काम के दौरान आपके वर्क के साथ-साथ अन्य भी कई चीजों को देखा जाता है और उसके आधार पर ही आपका प्रमोशन, सैलरी में बढ़ोतरी या अन्य चीजों को तय किया जाता है, इसलिए अगर आप यह सोचती हैं कि आप अपना काम समय पर खत्म कर देती हैं तो आपके करियर को अच्छी ग्रोथ मिलेगी तो आप गलत है। दरअसल, जाने-अनजाने हमारे भीतर कुछ ऐसी वर्क हैबिट्स पैदा हो जाती है, जो वास्तव में हमारे करियर को नुकसान पहुंचाती हैं और हमें इसका पता भी नहीं चलता। जब भी किसी एंप्लॉय का ऑफिस में मूल्याकंन किया जाता है तो उसके काम के साथ-साथ अन्य सभी छोटी-बड़ी बातों को भी ध्यान में रखा जाता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ वर्क हैबिट्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके करियर को बहुत अधिक डैमेज करती हैं-

इसे भी पढ़ें:एक्सपर्ट से जानिए इन 5 चीजों से रहेंगी दूर तो नहीं होगी किडनी में समस्या

ऑफिस लेट आना

bad work habits that you need to quit inside four

आप भले ही अपने काम में माहिर हो या फिर काम को तय समय से पहले ही पूरा कर देती हों, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप ऑफिस लेट आएं। किसी भी छोटे से छोटे ऑफिस में Punctuality को नोटिस किया जाता है, क्योंकि इससे आपकी काम के लिए प्रतिबद्धता का पता चलता है। जो एंप्लॉय ऑफिस लेट आते हैं या फिर ऑफिस मीटिंग्स में समय पर नहीं पहुंचते, उन्हें लेकर सीनियर्स की अलग धारणा बन जाती है। उस समय आपकी काबिलियत को दरकिनार कर दिया जाता है। इसलिए जहां तक संभव हो, समय की पाबंद बने। कोशिश करें कि आप ऑफिस टाइम से पंद्रह मिनट पहले ही ऑफिस पहुंच जाएं।

गलत ड्रेसिंग

bad work habits that you need to quit inside one

जिन महिलाओं के ऑफिस में ड्रेस कोड नहीं होता, वह अपनी ड्रेसिंग पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देतीं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आज ही अपनी भूल सुधारिए। भले ही सीनियर्स आपके काम को बारीकी से या करीब से ना जानते हों, लेकिन आपकी ड्रेसिंग से उन्हें इस बात का अंदाजा होता है कि आप अपने काम को लेकर कितनी प्रोफेशनल हैं। इसलिए आप चाहें किसी भी फील्ड से हों, अपनी ड्रेसिंग पर फोकस करें।

इसे भी पढ़ें:बच्चों की 9 बुरी आदतें क्या हैं एक्सपर्ट से जानें

लंबे लंच ब्रेक्स

bad work habits that you need to quit inside two

यह सच है कि काम के बीच ब्रेक आपको फिर से तरोताजा करने के लिए जरूरी है। लेकिन अगर आपके लंच ब्रेक्स बहुत अधिक लंबे होते हैं या फिर आप हर थोड़ी देर में ब्रेक लेती हैं तो इस आदत को बदल दीजिए। इससे आपकी एक गलत इमेज बनती है। इसलिए आप ब्रेक लें, लेकिन बहुत जल्दी और लंबे ब्रेक लेने से बचें। हो सके तो पहले अपना काम खत्म कर लें, उसके बाद आप ब्रेक लें।

तैयारी में कमी

bad work habits that you need to quit inside three

यह एक ऐसी वर्क हैबिट है, जो आपके करियर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है और प्रोफेशनल इमेज को भी खराब करती है, लेकिन हम में से अधिकतर इस ओर ध्यान ही नहीं देते। दरअसल, ऑफिस में होने वाली मीटिंग्स या प्रेजेंटेशन के लिए अगर आप पहले से ही तैयार नहीं है तो इससे सीनियर्स के बीच आपकी छवि नेगेटिव बनती है। भले ही आपको प्रेजेंटेशन ना देनी हो, लेकिन फिर भी आपको मीटिंग में होने वाली चर्चा की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप डिस्कशन का हिस्सा बन सके। आपको पहले से ही पूरी रिसर्च करके मीटिंग में जाना चाहिए। अगर आप ऐसा करती हैं तो आपकी काबिलियत जल्द ही सीनियर्स की नजर में आती है और इससे आपके करियर को भी फायदा होता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP