ठंड में कार के साथ की ये गलतियां तो चलते-चलते हो जाएगी खराब

सर्दियों में कभी तो कार स्टार्ट ही नहीं होती है और कभी-कभी वो चलते-चलते रुक जाती है, पर ऐसा क्यों होता है वो भी जान लीजिए। 

How to take care of car in winter

सर्दियां आ ही गई हैं और इस मौसम में सुबह-सुबह जल्दी उठने का मन नहीं करता है और कई बार हम आलस में ही 10 मिनट एक्स्ट्रा सो जाते हैं। ऐसे में ऑफिस के लिए जल्दी-जल्दी तैयार होना जरूरी है और फिर कार स्टार्ट कर ट्रैफिक से झिकझिक करना भी एक काम ही है। पर ये क्या? आप ऑफिस के लिए वैसे ही लेट हैं और यहां कार है कि स्टार्ट होने का नाम ही नहीं ले रही है। पर इसका कारण क्या है? हर सर्दी आपकी कार के साथ ऐसा क्यों हो जाता है? कार ही नहीं बल्कि टू-व्हीलर के साथ भी इस तरह की स्थिति हो सकती है।

अगर देखा जाए तो हमेशा ही हमें अपनी गाड़ियों का ठंड में ज्यादा ख्याल रखना होता है। हमारी गाड़ियां ठंड में ज्यादा जल्दी खराब हो सकती हैं और इसका कारण सर्विस मेंटेनेंस इशू होता है। सर्दियों में अगर गाड़ियों का थोड़ा सा ख्याल रख लिया जाए तो आपकी गाड़ी ज्यादा परेशान नहीं करेगी।

चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिन पर आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

1. कार को दिन में दो बार स्टार्ट जरूर करें

ये टिप कार ही नहीं बल्कि टू व्हीलर के साथ भी लागू होती है। आपकी गाड़ी अगर सर्दियों में ज्यादा लंबे समय तक यूं ही खड़ी रह गई तो उसकी बैटरी डिस्चार्ज हो जाएगी और यही कारण है कि गाड़ियां सर्दियों में स्टार्ट होने में समय लेती हैं। अगर आप गाड़ी को कुछ दिन नहीं भी चला रहे हैं तो भी उसे दिन में दो बार स्टार्ट करके थोड़ी देर चलने दें। ये तरीका गाड़ी की बैटरी को ज्यादा सुरक्षित रखेगा। अगर बैटरी एक बार डिस्चार्ज हो गई तो दोबारा गाड़ी को स्टार्ट करने में आपको बहुत मुश्किल होगी।

car care mistakes in winter

सर्दियों में यही समस्या टू व्हीलर को स्टार्ट करने में भी आती है जब उसमें आपको किक मारने की जरूरत महसूस होने लगती है। इसलिए ये जरूरी है कि आप अपनी गाड़ी को सर्दियों में दिन में दो बार स्टार्ट जरूर करें।

इसे जरूर पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

2. कार की सर्विसिंग पहले करवाएं

सर्दियां शुरू होने से पहले ही आपको इसकी सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए, लेकिन अगर अभी तक नहीं करवाई है तो भी इसे करवा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान अगर आपकी गाड़ी की सर्विसिंग नहीं हुई तो आपकी गाड़ी के रुकने की गुंजाइश ज्यादा होगी। दरअसल, सर्दियों के समय इंजन को औसत से थोड़ी सी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे में उसकी सर्विसिंग होती रहे और उसके अंदर का कचरा आदि निकाल दिया जाए यही सबसे अच्छा होगा। इसलिए आप अपनी कार की सर्विसिंग समय पर करवाएं।

winter issues with car

3. टायर की हवा चेक करें

सर्दियों में टायरों में हवा का दबाव कम हो जाता है। जैसे गर्मियों में टायरों की हवा का दबाव ज्यादा होने लगता है वैसे ही सर्दियों में इनका दबाव कम होता है और इसलिए टायरों की हवा आपको हर हफ्ते चेक करनी चाहिए। किसी लंबे सफर पर निकलना है तब तो आपको टायरों में हवा जरूर चेक करनी चाहिए। अगर टायरों में हवा कम होती है तो गाड़ी को खींचने में इंजन को ज्यादा तेल इस्तेमाल करना होता है। इसी के साथ, कट लगने की या फिर टायर के पंचर होने की गुंजाइश भी होती है।

4. कार का एसी डक्ट या हीटर चेक करवाएं

कार में अगर आप हीटर चलाती हैं तो ये जरूरी है कि उसकी चेकिंग करवा लें। लंबे समय तक उसे इस्तेमाल ना करने के कारण उसकी वायरिंग में गड़बड़ी हो सकती है। ऐसे में कार के इंजन पर ज्यादा प्रेशर आ सकता है। यही कारण है कि लोग कार की सर्विसिंग पहले करवाने की कोशिश करते हैं। अगर आपको एसी या हीटर दोनों में से कुछ भी चलाना है तो पहले उसे चेक करें और अगर कुछ गड़बड़ लग रही है तो कार की चेकिंग करवाएं।

इसे चेक करवाने का एक और कारण ये भी है कि सर्दियों में गाड़ी की विंडशील्ड में फॉग जम जाता है और ऐसे में एसी या हीटर की हवा का इस्तेमाल किया जाता है उसे साफ करने के लिए ताकी ड्राइवर को ठीक तरह से दिखाई दे। इसलिए इसका सही होना बहुत जरूरी है।

इसे जरूर पढ़ें- क्यों नहीं होना चाहिए आपकी गाड़ी में सनरूफ?

5. टायर या रबर की चीज़ों को चेक या चेंज नहीं करना

अगर आपके टायर और रबर की अन्य चीज़ें जैसे वाइपर ब्लेड्स, डोर के साथ वाली रबर आदि सर्दियों से टूटेगी नहीं, लेकिन ये स्टिफ हो जाएगी। यानी सख्त हो जाएगी और इस कारण सर्दियों में कई बार टायरों के स्लिप होने की संभावना होती है क्योंकि सड़कों पर ओस या पानी के कारण वो फिसलने लगते हैं। ऐसे में सर्दियों के समय आप टायरों को जरूर चेक कर लें। अगर आपकी गाड़ी के टायर बिल्कुल घिस गए हैं तो उन्हें बदलवाने का समय आ गया है। उन्हें पहले बदलवाएं और फिर गाड़ी को सर्दियों के लिए तैयार करें।

ये सारे टिप्स सर्दियों में आपकी गाड़ी की ज्यादा केयर करेंगे और साथ ही साथ आपको किसी दुर्घटना से बचाएंगे। सर्दियों में आपकी गाड़ी में क्या दिक्कत आती है? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP