कहा जाता है सच्चा प्यार हर जगह अपना रास्ता बना ही लेता है। कुछ ऐसे ही उदाहरण लॉकडाउन के दौरान सामने आए। जहां एक तरफ कोरोना ने सभी को अपने कहर में कैद कर रखा है, वहीं कुछ ऐसे भी सेलिब्रिटीज हैं जिनके लिए साल 2020 प्यार का मौसम रहा। सभी बातों को एक तरफ रखते हुए इन सेलेब्रिटीज़ ने अपने दिल कीबात खुलकर सामने रखी। आइए आपको बताते हैं उन सेलेब्रिटीज़ के बारे में जिन्होंने लॉकडाउन के समय में अपने प्यार का खुलासा करके सभी के मन में ख़ुशी की एक लहर दौड़ा दी।
अविका गौर
बालिका वधु फेम अविका गौर ने अपने प्यार भरे रिश्ते का खुलासा करते हुए बताया कि वो रोडीज़ फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। अविका गौर ने अपने इंस्टाग्राम पर मिलिंद चंदवानी के साथ गोवा हॉलिडे की तस्वीरों का कोलाज शेयर किया और प्यारे से मैसेज के साथ ईश्वर को धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें अपना प्यार मिल गया है।
राहुल वैद्य
हाल ही में बिग बॉस 14 के प्रतियोगी और बेहतरीन सिंगर राहुल वैद्य ने नेशनल टेलीविजन पर अपनी प्रेमिका दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज़ किया है। राहुल ने रियलिटी शो पर उसके लिए अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस किया। बड़े ही खूबसूरत ढंग से अपने घुटनों पर बैठ कर राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रपोज़ किया। दिशापरमार का कल 26 वां जन्मदिन था और दिशा के लिए उसके जन्मदिन का ये सबसे खूबसूरत तोहफा था। एक वीडियो में, दिशा के दोस्तों में से एक को यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि क्या वह खुश है, क्योंकि किसी ने उसे शादी के लिए प्रपोज़किया है। यह सुनकर दिशा शरमा गईं और अपना चेहरा छिपाने लगीं। राहुल के अनुसार वो और दिशा दो साल से रिलेशन में हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 14: राहुल वैद्य स्पेशल तरीके से करने जा रहे हैं अपने प्यार का इजहार, देखें वायरल वीडियो
सपना चौधरी
हरियाणा की प्रसिद्ध गायिका और सबके दिलों की धड़कन बन चुकी सपना चौधरी ने हाल ही में हरियाणवी गायक वीर साहू के साथ अपनी शादी की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया। यही नहीं हाल ही में सपना ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म भी दिया है। सपना चौधरी ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी शादी का वीडियो शेयर करते हुए अपनी शादी का खुलासा किया। फैंस को अपनी शादी के बारे में बताते हुए सपना ने ये भी कहा कि " हमने अपनी मर्ज़ी से शादी की है किसी को इसमें क्या एतराज़ है ? मुझे किसी की परवाह नहीं है, कोई मुझे अनफॉलो करना चाहे तो कर दे "। सपना ने शादी को गुप्त रखने की एक वजह ये भी बताई कि उस समय वीर साहू के चाचा के निधन के कारण दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। सपना चौधरी की दादी ने एक साक्षात्कार में पुष्टि की है कि जल्द ही एक बड़ा उत्सव होगा क्योंकि सपना एक स्वस्थ बच्चे की मां बन गई हैं।
प्रिया मलिक
बिग बॉस 9 की प्रतियोगी प्रिया मलिक ने भी हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खबर की घोषणा की। गुरुद्वारे की एक तस्वीर साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, " It is time to tell you all, That on this date, In 2019, I found my 1999" । प्रिया मलिक ने पिछले साल करण बक्शी के साथ सगाई कर ली और यह जोड़ी जल्द ही अपनी शादी की घोषणा कर सकती है। शायद ये बात कुछ लोग नहीं जानते होंगे कि प्रिया मलिक पहले से शादीशुदा थीं और अपने पति से अलग रहती थीं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 14: 'वीकेंड के वार' पर कंटेस्टेंट्स के लिए इस खास जगह से आता है खाना
गौहर खान
गौहर खान और ज़ैद दरबार सभी के बीच चर्चा में हैं, हों भी क्यों न उन्होंने हाल ही में अपनी सगाई की घोषणा जो की है। दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल हैं और दोनों अपने रिश्ते को पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। गौहर और ज़ैद लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों अगले महीने 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
तो कैसी लगी आपको इन सेलेब्रिटीज़ की खूबसूरत प्यार भरी कहानी। यकीनन कोरोना काल में इनकी खूबसूरत प्यार की दास्तान सुनकर आपके होंठों पर भी मुस्कान आ गयी होगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों