बॉलीवुड के किंग बादशाह शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए एक राहत भरी खबर आई है। शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में बेल मिल गई है। आर्यन की जमानत याचिका पर 3 दिन लगातार चली सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को आर्यन सहित दो और लोगों को बेल देने का फैसला दिया है।
गौरतलब है, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रम पर रेड डाली थी, जिसमें आर्यन खान सहित कई लोगों को ड्रग्स के मामले में हिरासत में ले लिया था। एनसीबी ने आर्यन पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह शक जताया था कि आर्यन के संबंध अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी से हो सकते हैं। इतना ही नहीं, एनसीबी की ओर से एएसजी अनिल सिंह ने यह तक कहा था कि आर्यन कुछ वर्षों से ड्रग्स के नियमित उपभोक्ता रहें है।
आर्यन को हिरासत में लेने के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद कर दिया गया था। अब क्योंकि आर्यन को जमानत मिल चुकी है, तो शुक्रवार या शनिवार तक वह जेल से रिहा हो कर अपने घर मन्नत जाएंगे और 2 नवंबर को अपने पिता शाहरुख खान का जन्मदिन और 4 नवंबर को दिवाली का त्यौहार अपने परिवार के साथ मनाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: आर्यन खान से लेकर नव्या नवेली नंदा तक, ये स्टार किड्स महीनों तक रह चुके हैं विवादों में
आपको बता दें कि आर्यन खान की बेल से उनकी छोटी बहन सुहाना भी बहुत खुश हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक बचपन की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह अपने पिता और भाई के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है, जिसमें भाई के लिए उनका प्यार साफ झलक रहा है।
View this post on Instagram
क्या है पूरा मामला?
2 अक्टूबर को आर्यन अपने अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धामेचा के साथ क्रूज पार्टी में गए थे। इस पार्ट में और भी कई लोग शामिल हुए थे। एनसीबी ने इस क्रूज पर रेड डाली और रंगे हाथों कई लोगों को ड्रग्स लेते हुए पकड़ा। इस रेड में आर्यन खान और उनके दोस्तों को भी हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, आर्यन के पास से ड्रग्स नहीं मिला और इस बात को एनसीबी ने भी अपनी रिपोर्ट में माना मगर साथ ही एनसीबी का यह भी कहना है कि ड्रग्स नहीं मिलने से यह साबित नहीं होता है कि आर्यन गुनहगार नहीं हैं। इसलिए पहले जमानत की याचिका देने पर उसे खारिज कर दिया गया था और आर्यन को दोस्तों सहित जेल में 25 दिन गुजारने पड़े।
आर्यन की बेल से खुश है बॉलीवुड
Glad to hear #AryanKhanBail has been granted. Request a central investigation into the conduct of #NCBRaids & arresting officer #SameerWakhede. Legal Powers shld not be abused for personal gain 🙏
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) October 28, 2021
आर्यन की बेल होने के बाद पूरे बॉलीवुड में खुशी का माहौल। जाहिर है, आर्यन खान सबसे चर्चित स्टार किड हैं। आर्यन की बेल पर कई सेलिब्रिटीज ने खुशी जाहिर की है। सिंगर एवं एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्थि लिखती हैं, 'मुझे खुशी हो रही है कि आर्यन को बेल मिल गई है।' इसके साथ ही सुचित्रा ने एनसीबी की रेड पर सेंट्रल गवर्नमेंट से गुजारिश भी की है कि इसकी जांच की जाए।
Thank god . As a father I am So relieved .. … May all good and positive things happen.
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) October 28, 2021
वहीं एक्टर आर माधवन ने लिखा है 'मैं भी एक पिता हूं और अब मुझे बहुत राहत मिल रही है। ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और उम्मीद करता हूं कि अब सब अच्छा होगा।'
समय जब न्याय करता है,
— sonu sood (@SonuSood) October 28, 2021
तब गवाहों की जरूरत नहीं होती।
एक्टर सोनू सूद ने भी आर्यन की बेल पर खुशी जाहिर की है और लिखा है 'समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती है।'
Finally after long time #Aryan got bail today
— Rishabh Jain 🇮🇳 (@jain_rishabh_) October 28, 2021
No evidence found
Late justice #satyamevjayate#WelcomeHomeAryanKhan#AryanKhanBail#AryaanKhan#bailgranted@iamsrkpic.twitter.com/kHyCErE7a6
Bail not jail should ALWAYS be the guiding mantra for cases such as these. As #AryanKhan gets bail, spare a thought for the thousands of undertrials languishing in jail for years #AryanKhanBailhttps://t.co/JkAkzn7aFU
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) October 28, 2021
आपको बता दें कि आर्यन खान को बेल मिलते ही शाहरुख और आर्यन के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करना शुरू कर दिया है और अब सोशल मीडिया पर #welcomehomearyankhan ट्रेंड होना शुरू हो गया है।
इसे जरूर पढ़ें: आर्यन खान के सपोर्ट में ऋतिक रोशन ने शेयर किया पोस्ट, जानिए आखिर क्या कहा
SRK Won,
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) October 28, 2021
SRKians Won,
SRK Supporters Won,
Those with the Truth Won,#WelcomeHomeAryanKhan#AryanKhanBail
Uff. I just can't imagine what's going through @iamsrk and @gaurikhan right now!#WelcomeHomeAryanKhanpic.twitter.com/ERUOVNIWLw
— BRIJWA SRK FAN (@BrijwaSRKman) October 28, 2021
उम्मीद है कि शाहरुख खान के फैंस को आर्यन खान की बेल से काफी राहत मिली होगी। इस केस से जुड़ी और भी अपडेट्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों