मलाइका-अर्जुन से पहले एड्रियानी-अरबाज कर सकते हैं शादी, इस बारे में अरबाज खान ने ये कहा

मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन मलाइका के पूर्व पति अरबाज खान के दूसरी शादी करने की इच्छा जताने के बाद उनके जल्द ही जॉर्जिया एड्रियानी के साथ घर बसाने के कयास लगाए जा रहे हैं। 

arbaaz khan georgia adraini malaika arora main

जब से मलाइका और अरबाज खान ने डाइवोर्स लिया है तभी से इनकी लव लाइफ सुर्खियों में है। एक तरफ मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं, वहीं दूसरी तरफ अरबाज और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एड्रियानी की शादी की खबरें भी लगातार मीडिया में आ रही हैं। फिलहाल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की तरफ से शादी की बात कन्फर्म नहीं हुई है, अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर ने भी इन खबरों को नकार दिया था। लेकिन दूसरी तरफ अरबाज और जॉर्जिया एड्रियानी के जल्द शादी करने के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल अरबाज खान ने हाल ही में दूसरी शादी करने को लेकर जो बातें कहीं हैं, उनसे लगता है कि जल्द ही वह जॉर्जिया एड्रियानी के साथ शादी करने वाले हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

जब से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की लव लाइफ के बारे में खबरें आ रही हैं, तभी से अरबाज खान की शादी को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि मलाइका और अरबाज 19 अप्रैल को शादी करने वाले हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस दौरान अरबाज से मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी पर कमेंट करने को कहा गया तो उन्होंने इसे हंसी में टाल दिया था। अब अरबाज खान ने शादी के बारे में ऐसी बात कही है, जिससे लग रहा है कि वो जॉर्जिया एड्रियानी के साथ जल्द शादी कर सकते हैं।

डाइवोर्स के बाद अरबाज-मलाइका ने की नई शुरूआत

अक्सर कपल्स का डाइवोर्स होने के बाद उनकी पर्सनल लाइफ डिस्टर्ब हो जाती है और वे लाइफ के बारे में पॉजिटिव नहीं सोच पाते, रिलेशनशिप से जुड़ी प्रॉब्लम्स का सामना भी करते हैं, लेकिन अरबाज और मलाइका दोनों की जिंदगी में ऐसा नहीं हुआ। दोनों ने अलग होने के बाद अपनी जिंदगी को नये मायने दिए हैं। जहां मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ खुश हैं तो वहीं अरबाज खान भी जॉर्जिया को एक अच्छे जीवनसाथी के रूप में देख रहे हैं।

शादी के बारे में अरबाज खान ने ये कहा

arbaaz khan georgia adriani celebrity couples inside

हाल ही में अरबाज ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं जिंदगी में उस मुकाम पर आ गया हूं, जहां मैं दोबारा शादी करने के बारे में सोच सकता हूं। मलाइका की शादी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए अरबाज ने आगे कहा, 'मैं भी शादी करूंगा। ये एक ऐसा कस्टम है, जो हमारे देश में लंबे समय से चला आ रहा है। कई बार शादियां नहीं चल पाती हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि इस कस्टम में किसी तरह की समस्या है। मैं युवाओं को शादी करने की सलाह जरूर दूंगा। मेरा रिश्ता जिस कारण खत्म हुआ, उसे लेकर मुझे कोई शिकवा नहीं है। हमारी लाइफ में सब अच्छा चल रहा था, लेकिन एक बार चीजें बिगड़ीं, फिर संभल नहीं पाईं। हालांकि अब मेरी लाइफ सही ट्रैक पर है और ऐसा मुमकिन है कि मैं दोबारा शादी कर लूं।'

'सही वक्त पर होगी शादी'

अरबाज ने अपनी शादी पर चर्चा करते हुए आगे कहा, 'मैं ऐसा शख्स नहीं, जो शादी टूट जाने पर ये कहने लगे कि मेरी शादी नहीं चली तो दोबारा शादी क्यों करूं? मुमकिन है कि मैं नए सिरे से अपनी मैरिटल लाइफ की शुरुआत करूं। हालांकि ऐसा तभी होगा जब शादी के लिए सही टाइम होगा और सही इंसान मेरी लाइफ में आएगा।'

जॉर्जिया एड्रियानी के साथ जल्द बस बसाने के आसार

अरबाज खान इन दिनों अक्सर मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ डेट पर जाते हुए नजर आते हैं। जॉर्जिया और अरबाज की उम्र में 22 साल का फासला है। कुछ समय पहले अरबाज खान ने खुद ही कुबूल किया था कि वह जॉर्जिया के साथ रिलेशनशिप में हैं और जिंदगी की एक नई शुरुआत करने की कोशिश कर रहे हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर जब भाई सलमान खान और पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा सहित घर-परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे, अरबाज खान भी अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ पहुंचे थे। अरबाज खान के बेटे अरहान खान के साथ भी जॉर्जिया की दोस्ती हो चुकी है और अरबाज के घरवाले भी उनका घर बसता हुआ देखना चाहते हैं, ऐसे में जल्द ही अरबाज और जॉर्जिया की शादी की डेट फिक्स हो जाए, तो कोई हैरानी का बात नहीं होगी।

arjun kapoor malaika arora bollywood couples inside

कुछ वक्त पहले सुनने में आया था कि अरबाज खान के भाई सलमान खान मलाइका की अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर खफा हो गए थे और अपने घर में अर्जुन कपूर और उनके पिता बोनी कपूर की एंट्री बैन कर दी थी और उनकी दो बड़े बजट की फिल्में करने से भी इनकार कर दिया था। लेकिन इसका मलाइका की रिलेशनशिप पर कोई असर नहीं हुआ और लगातार अर्जुन कपूर के साथ रोमांस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल-फिलहाल में मलाइका अर्जुन कपूर के साथ मालदीव वैकेशन मनाने गए थे और मलाइका अपनी दोस्तों के साथ यहां पार्टी करती नजर आई थीं। इसे मलाइका की बैचलरेट पार्टी माना जा रहा था। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि मलाइका-अर्जुन और अरबाज-जॉर्जिया, इन दोनों में से पहले कौन घर बसाता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP