Easy Hacks to Remove Mango Stain: गर्मी का मौसम और आम का सीजन अपने पूरे शबाब पर है। बच्चों को आम खाना जितना पसंद है। वह उतना ही ज्यादा काम भी बढ़ा देते हैं। खासकर जब वे छोटे हों। अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे मजे से आम खा रहे होते हैं और खेल-खेल में या जल्दबाजी में अपने हाथ कपड़े में ही पोंछ लेते हैं। खासकर यह दिक्कत उस समय ज्यादा बढ़ जाती है जब ये दाग स्कूल यूनिफॉर्म में लग जाए। अगर दाग कई घंटों पुराने हो जाते हैं, तो इन्हें आसानी से साफ करना मुश्किल भरा काम हो जाता है। आम में मौजूद चिपचिपी मिठास कपड़ों पर ऐसे निशान छोड़ जाती है जिसे नॉर्मल धुलाई से हटा पाना कठिन होता है। स्टेन न हटने पर कई बार मम्मी को ऐसा लगता है कि अब यह यूनिफॉर्म बेकार हो गई है। अगर आपके लाडले साहब ने कपड़े पर आम के गूदे से सने हाथ पोंछ लिए हैं, तो आपको बता दें कि परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और कारगर तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप इन दागों को कम मेहनत में साफ कर सकती हैं।
यूनिफॉर्म पर लगे दाग को हटाने के लिए आप बाथरूम में रखे टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दाग वाली जगह पर थोड़ी मात्रा में सफेद टूथपेस्ट लगाएं। लेकिन ध्यान रखें कि पेस्ट जेल वाला न हो। इसके बाद अब एक पुराने टूथब्रश या उंगलियों से धीरे-धीरे रगड़ 10-15 मिनट तक के लिए छोड़ दें। अब ठंडे पानी से धोकर सुखाएं।
इसे भी पढ़ें- रगड़ने के बाद भी नहीं चमक रहा सफेद शर्ट का काला कॉलर, ये स्मार्ट तरीके आ सकते हैं काम
दाग हटाने के लिए आप किचन में रखे दूध या दही का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दाग वाली जगह को दूध या दही में 30 मिनट से 1 घंटे के लिए भिगो दें। इसके बाद दाग पूरी तरह से दूध या दही में डूब जाए. इसके बाद, कपड़े को ठंडे पानी से धो लें और फिर साबुन या डिटर्जेंट से रगड़कर साफ करें।
किचन में मौजूद इस चीज का इस्तेमाल कर आप यूनिफॉर्म पर लगे दाग को हटा सकती हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा में सैनिटाइजर की कुछ बूंदे मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें।
इसे भी पढ़ें-सिर्फ 10 रुपये की इस 1 चीज से पायदान को रख सकती हैं साफ, बस इस तरीके से करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।