जब भी सितंबर आता है हमेशा ही नए आईफोन की लॉन्चिंग के लिए पूरी दुनिया तैयार हो जाती है। एप्पल के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग पूरी दुनिया देखती है और जैसे ही इवेंट खत्म होता है, वैसे ही फोन और एप्पल गैजेट्स की प्री-बुकिंग शुरू हो जाती है। एप्पल ने आधिकारिक तौर पर अपना लेटेस्ट लाइन अप लॉन्च कर दिया है। आईफोन 15, आईफोन 15 प्रो मैक्स, एप्पल वॉट अल्ट्रा-2, एप्पल वॉच सीरीज 9 ये सब कुछ इस इवेंट में लॉन्च हुआ है।
नए लॉन्च में सबसे खास बात है एप्पल सीरीज 9 वॉच में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं और एक नई S9 चिप भी लगाई गई है जो 60% तेज है। इसके साथ ही, इसके ग्राफिक्स बहुत ज्यादा बेहतर आए हैं जिसमें 30% तेज जीपीयू मौजूद है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें सीरी की मदद से हेल्थ एक्सेस डेटा, कॉन्टैक्ट इंफोर्मेशन, डबल टैप जैसा बहुत कुछ अपग्रेड किया गया है।
एप्पल की पिछले साल की एप्पल वॉच अल्ट्रा में भी काफी कुछ बदला गया है। अगर आप फिटनेस के शौकीन हैं, तो अल्ट्रा में किए गए बदलाव आपको पसंद आएंगे।
क्या अलग है iPhone 15 में?
सबसे अनोखी बात जिसे यूजर के हिसाब से देखा जा सकता है वह यह है कि इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी टाइप पोर्ट दे दिया गया है। अभी तक एप्पल में चार्जिंग पोर्ट अलग तरह का आता था और इस बार यह माना जा रहा था कि एप्पल अपने आईफोन में ऐसा बदलाव जरूर कर देगा।
पहले हर एप्पल डिवाइस के लिए अलग से चार्जिंग केबल लेनी पड़ती थी, लेकिन इस अपग्रेड के बाद आप आईमैक, आईपैड और आईफोन सभी को एक ही केबल से चार्ज कर पाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- खुल गया भारत का पहला Apple Store, जानें इसकी खासियत
क्या खास है नए आईफोन में?
अब बात करते हैं आईफोन 15 की जिसे शो स्टॉपर माना जा रहा है। एप्पल कंपनी का डिस्प्ले बहुत अच्छा होता है इसके बारे में तो हमें पता ही है, लेकिन यह कितना अच्छा है यह आईफोन 15 में खासतौर पर देखने को मिलेगा। इसमें सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है और इसके साथ ही A16 बायोनिक चिप है।
इसमें क्रैश डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS की सुविधा भी है। मौजूदा समय में यह 14 देशों में उपलब्ध है। सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी में मदद मिलने की सुविधा होगी।
इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। 2X टेलिफोटो लेंस के साथ यह बहुत ही अच्छे रेजोल्यूशन के साथ फोटोज खींच सकता है। इसमें एल्यूमीनियम डिजाइन है और डबल इन्फ्यूज्ड ग्लास लगा हुआ है।
कब शुरू होगा प्रीऑर्डर- 15 सितंबर शाम 5.30 से।
कितनी कीमत है- 79900 रुपये से शुरू
- 128 GB मॉडल- 79900 रुपये
- 256 GB मॉडल- 89900 रुपये
- 512 GB मॉडल- 109900 रुपये
आईफोन 15 प्लस की कीमत 89900 रुपये से शुरू है। इसमें स्क्रीन के साइज के साथ-साथ सिर्फ कुछ ही बदलाव हैं। बाकी फीचर्स की बात करें, तो यह बिल्कुल आईफोन-15 जैसा है।
आईफोन 15 प्रो और प्रो-मैक्स
अगर आपको पावरफुल फोन चाहिए तो आईफोन प्रो मैक्स एप्पल के मुताबिक अभी तक का सबसे पावरफुल फोन है जिसमें A-17 चिप लगी हुई है। इसके साथ ही, इसमें टाइटेनियम बॉडी भी है जिसके कारण यह ज्यादा ड्यूरेबल है। टाइटेनियम के कारण यह लाइट वेट भी है और यह पहला आईफोन है जिसमें इस तरह की बॉडी दी गई है।
इसमें 6 कोर वाला प्रो क्लास जीपीयू भी है। एप्पल के मुताबिक यह अभी तक का सबसे बड़ा रीडिजाइन है। मोबाइल गेम्स खेलने के शौकीन लोगों के लिए यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है। जहां तक कैमरा का सवाल है, तो इसमें सात प्रो लेंस मौजूद हैं जिससे बहुत बेहतर कैमरा क्वालिटी आती है। वीडियो और फोटोज के लिए आईफोन प्रो मैक्स 15 को बहुत यूनीक माना जा रहा है। इसके अलावा, एप्पल की तरफ से इसकी बैटरी लाइफ भी बढ़ाई गई है।
आईफोन प्रो में 6.1 इंच का डिस्प्ले है और आईफोन प्रो मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले मौजूद है।
कब शुरू होगा प्रीऑर्डर- 15 सितंबर शाम 5.30 से।
कितनी कीमत है- 134900 रुपये से शुरू
आईफोन प्रो मैक्स - 154900
- 128 GB मॉडल- 134900 रुपये
- 256 GB मॉडल- 144900 रुपये
- 512 GB मॉडल- 164900 रुपये
- 1 TB मॉडल- 184900
एप्पल वॉच सीरीज 9
एप्पल कंपनी के मुताबिक इस वॉच में अब तक की सबसे पावरफुल चिप लगी हुई है। आप इसे बिना स्क्रीन टच के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका केस और स्ट्रैप कॉम्बिनेशन कार्बन न्यूट्रल है। इसमें डुअल कोर सीपीयू लगा हुआ है जो पिछले वर्जन के मुताबिक 60% बेहतर माना जा रहा है।
इसमें म्यूजिक प्ले और पॉज करने का, कॉल आंसर करने का, टाइमर स्टॉप करने का, मैसेज रिप्लाई करने का और इमरजेंसी कॉल्स का फीचर दिया गया है। इसके अलावा, सीरी के डिक्टेशन को 25% और बेहतर बनाया गया है। यह वॉच भी 22 सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी। इसका एल्यूमीनियम वर्जन 41900 रुपये में उपलब्ध होगा और स्टेनलेस स्टील वर्जन 70900 रुपये में उपलब्ध होगा।
इसे जरूर पढ़ें- iPhone 15: आईफोन 15 सीरीज क्यों है खास? जानें कीमत समेत तमाम जानकारी
एप्पल वॉच अल्ट्रा 2
पिछले साल लॉन्च हुई एप्पल वॉच अल्ट्रा के बाद अब एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को भी लॉन्च किया गया है। इसकी जीपीएस सुविधाएं काफी तेज हैं और साथ ही साथ इसमें एप्पल वॉच का सबसे ब्राइट डिस्प्ले लगाया गया है। टाइटेनियम केस के साथ यह काफी लाइटवेट है और इसे 100 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंट बनाया गया है।
अगर आपको वर्कआउट के लिए सही वॉच चाहिए, तो एप्पल वॉच आपके काम की साबित होगी। एप्पल की वेबसाइट के मुताबिक इस वॉच में नॉर्मल यूज में 36 घंटों की बैटरी है और लो पावर सेटिंग्स के साथ इसमें 72 घंटों का बैकअप मिल सकता है।
यह वॉच भी 22 सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी और इसकी कीमत 89900 रुपये से शुरू है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों