अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक-दूसरे से शादी करने से पहले कई झूठ बोले थे। बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए अनुष्का शर्मा को 10 साल पूरे हो चुके हैं। अनुष्का शर्मा ने फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।
अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी को लेकर एक बड़े राज का खुलासा किया है। उनका कहना है कि उन्होंने विराट से सीक्रेट वेडिंग करने के लिए एक झूठ बोला था।
अनुष्का शर्मा का कहना है, “हम होम स्टाइल वेडिंग चाहते थे। हमारी शादी में सिर्फ 42 लोग शामिल थे। सभी परिवार और दोस्त। मैं बड़ी सेलिब्रिटी वेडिंग नहीं चाहती थी। हमारी शादी में एनर्जी बहुत अच्छी थी। हमने केटरर से बात करते हुए गलत नाम बताए थे। मेरे ख्याल से विराट ने अपना नाम राहुल बताया था।''
ये जरूर पढ़ें: बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट हितेन ने तलाक के तीन साल बाद गौरी संग लिए थे सात फेरे
अनुष्का और विराट कोहली ने करीब 4 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने की भनक किसी को भी नहीं लगने दी थी। शादी के बाद सामने आईं तस्वीरों के बाद ही फैंस को पता चल पाया था कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है।
अगर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के वर्क फ्रंट की बात करें तो भारत इस बार जून में विराट की कप्तानी में विश्वकप खेलेने जा रहा है। अनुष्का हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही।
यहां आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा के बारे में कहा जाता है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करती हैं। ऐसे बहुत कम मौके होते हैं जब अनुष्का अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।