हाल में बच्चियों के साथ हुई यौन हिंसा के मामलों के मद्देनजर POCSO (Protection of Children from Sexual Offences) एक्ट में संशोधन किए गए हैं। इसके तहत केंद्र सरकार ने 21 अप्रैल को पॉक्सो एक्ट में संशोधन करते हुए 12 साल से कम बच्ची के साथ रेप करने वालों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया है। इस संशोधन पर बात करते हुए अनुष्का ने कहा कि वह इस ऑर्डिनेंस का 1000 फीसदी समर्थन करती हैं। अनुष्का ने कहा, 'ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मैं पूरी तरह से इस संशोधन के समर्थन में हूं। बच्चियों के साथ रेप से बुरा और कुछ भी नहीं हो सकता।
29 वर्षीय अनुष्का ने कठुआ रेप मामले पर भी नाराजगी जताई, जिसमें 8 वर्षीय आसिफा, जो गढ़रियों की एक मुस्लिम प्रजाति से थी, का अपहरण कर लिया गया और नशीली दवाएं देकर कई बार गैंप रेप के बाद बर्बरता से मार दिया गया। अनुष्का ने कहा, 'मुझे देश के हर इंसान से लगाव है। लेकिन ऐसे मामलों के सामने आने से मैं बहुत दुखी हूं। इसे लेकर मेरे मन में बहुत गुस्सा और दुख है।'
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जम्मू कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए रेप के मामलों के सामने आने के बाद इंसाफ होने की बात कही थी। इसी के बाद 21 अप्रैल को केंद्रीय कैबिनेट ने 'प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस' यानी पॉक्सो एक्ट में संशोधन को मंजूरी दी थी। इसके अगले ही दिन (22 अप्रैल) को रामनाथ कोविंद ने भी इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी थी।
आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि एक्ट में संशोधन से क्या बदलाव आए हैं-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।