अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग अपनी शादी को कैसे रखा था राज, जानिए

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों बड़े सेलेब्स में शुमार किए जाते हैं, लेकिन इनकी शादी के बारे में किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई थी। आखिर अनुष्का ने अपनी शादी का राज कैसे बरकरार रखा, जानिए।

anushka sharma virat kohli marriage secret main

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ दिसंबर 2017 में इटली के टस्कनी में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। इस शादी की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था, क्योंकि शादी से पहले इस बारे में कोई खबर सुनने को नहीं मिली थी। हाल ही में वोग को दिए इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी वेडिंग का सीक्रेट बरकरार रखा। अनुष्का ने इस इंटरव्यू में बताया, ''हम शादी को पूरी तरह निजी रखना चाहते थे। हमारी शादी में सिर्फ 42 लोग शामिल हुए थे, परिवार के सदस्य और दोस्त। मैं बड़ी सेलेब्रिटी वेडिंग नहीं करना चाहती थी। हमारी शादी में एनर्जी बहुत पॉजिटिव थी। हम दोनों चाहते थे कि हमारी शादी की खबर राज रहे। हमने केटरर से बात करते हुए गलत नाम बताए थे। शायद विराट ने अपना नाम राहुल बताया था।''

anushka sharma marital life

गौरतलब है कि विराट और अनुष्का ने शादी से पहले करीब चार साल एक-दूसरे को डेट किया था। डेट करने के दौरान बीच में इनके ब्रेकअप की खबर भी आई थी, लेकिन फाइनली दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था।

anushka sharma virat kohli love inside

अनुष्का वोग मैगजीन के मार्च एडिशन के कवर पेज़ पर नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वोग में छपी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

View this post on Instagram

🎥💑🌼 @vogueindia @anaitashroffadajania

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) onMar 3, 2019 at 9:48pm PST

अनुष्का ने मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैं फिलहाल बहुत रिलैक्स, सहज और खुद के साथ सौ फीसदी जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। शुरू से मेरा फोकस इसी की तरफ रहा है। मैंने अपने सारे फैसले इसी को ध्यान में रखकर लिए हैं। मुझे जिससे शांति मिलती है, मैं वही फैसले लेती हूं। अगर कुछ मुझे ठीक नहीं लगता, तो मैं वो नहीं करती।''

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार आनंद एल राय की 'ज़ीरो' में नज़र आई थीं, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे।

Recommended Video

PFB the embed Code:
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP