बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ दिसंबर 2017 में इटली के टस्कनी में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। इस शादी की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था, क्योंकि शादी से पहले इस बारे में कोई खबर सुनने को नहीं मिली थी। हाल ही में वोग को दिए इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी वेडिंग का सीक्रेट बरकरार रखा। अनुष्का ने इस इंटरव्यू में बताया, ''हम शादी को पूरी तरह निजी रखना चाहते थे। हमारी शादी में सिर्फ 42 लोग शामिल हुए थे, परिवार के सदस्य और दोस्त। मैं बड़ी सेलेब्रिटी वेडिंग नहीं करना चाहती थी। हमारी शादी में एनर्जी बहुत पॉजिटिव थी। हम दोनों चाहते थे कि हमारी शादी की खबर राज रहे। हमने केटरर से बात करते हुए गलत नाम बताए थे। शायद विराट ने अपना नाम राहुल बताया था।''
गौरतलब है कि विराट और अनुष्का ने शादी से पहले करीब चार साल एक-दूसरे को डेट किया था। डेट करने के दौरान बीच में इनके ब्रेकअप की खबर भी आई थी, लेकिन फाइनली दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था।
अनुष्का वोग मैगजीन के मार्च एडिशन के कवर पेज़ पर नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वोग में छपी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
View this post on Instagram
अनुष्का ने मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैं फिलहाल बहुत रिलैक्स, सहज और खुद के साथ सौ फीसदी जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। शुरू से मेरा फोकस इसी की तरफ रहा है। मैंने अपने सारे फैसले इसी को ध्यान में रखकर लिए हैं। मुझे जिससे शांति मिलती है, मैं वही फैसले लेती हूं। अगर कुछ मुझे ठीक नहीं लगता, तो मैं वो नहीं करती।''
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार आनंद एल राय की 'ज़ीरो' में नज़र आई थीं, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।