Anniversary Wishes For Mummy-Papa In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर ये खूबसूरत मैसेज भेजकर मम्मी-पापा को दीजिए बधाई

Anniversary Quotes For Mummy-Papa: अगर आप भी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर मम्मी-पापा को मैसेज भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे मैसेज बताएंगे जिससे वो खुश हो जाएंगे 
happy anniversadry wishes quotes

कई बच्चे होते हैं जो दूर रहते हैं वो वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर मम्मी-पापा को खूबसूरत मैसेज के माध्यम से भी बधाई देते हैं। ऐसे में अगर आप भी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर मम्मी-पापा को बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।

वेडिंग एनिवर्सरी मैसेज फॉर मम्मी-पापा (Wedding Anniversary Message For Mummy Papa)

1. मां और पिता धरती पर भगवान के स्वरूप हैं

ईश्वर इस जोड़ी को जन्म जन्मांतर तक सलामत रखे

हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा !!

anniversary wishes status for mummy papa in hindi

2. कहते हैं माता पिता से बढ़कर और कुछ भी नहीं,

आप दोनों मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो !

आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई !

3. आपने मुझे जनम दिया,

आपने मुझे चलना सिखाया

मुझे दुनिया की सारी खुशियां दी !

हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा !!anniversary  message status for mummy papa in hindi

4. बरगद के जैसा परिवार है मेरा

पापा है मजबूत जड़ जिसकी

उस पेड़ की घनी छांव है मेरी मम्मी

मेरा परिवार ही आसमान है मेरा !

हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा !!

Anniversary Wishes For Wife In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर पत्नी को भेजें ये हसीन और खूबसूरत मैसेज

5. थामे एक-दूजे का हाथ,

बना रहे आपका साथ,

मम्मी पापा आपको मुबारक हो

शादी की वर्षगांठ !

anniversary wishes for mummy papa in hindi

6. मम्मी पापा आप मेरी जान हो

मेरे सिर का ताज हो

आप से ही रोशन है मेरी दुनिया

आप पुरे परिवार का अभिमान हो।

शादी की सालगिरह की बधाई !

वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स इन हिंदी फॉर मम्मी-पापा (Wedding Anniversary Quotes For Mummy Papa In Hindi)

7. मैंने बचपन से देखा है

आपने हर मुश्किल वक़्त में

हमेशा एक दूसरे का साथ निभाया है !

आप दोनों को सालगिरह मुबारक हो मम्मी पापा !

anniversary  message status for mummy papa

8. बंधन है प्यार का और डोर विश्वास की,

लोग देते रहे मिसाल

आप दोनों के साथ की।

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पापा-मम्मी !(मां के लिए खरीद सकती हैं ये गिफ्ट्स)

9. मैंने कभी भगवान को नहीं देगा,

मेरे लिए तो आप दोनों ही मेरे भगवान है

आप दोनों को सालगिरह की बहुत बहुत बधाई !

इसे भी पढ़ें:Mothers Day Quotes Wishes in Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के जरिए अपनी प्यारी मां को दीजिए मदर्स डे की बधाई

anniversary wishes quotes for mummy papa

10. विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,

प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,

सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे !

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पापा-मम्मी !

11. सारे गुनाह माफ हो जाते हैं

सारी मन्नते कुबूल हो जाती है

मम्मी पापा के पास !

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पापा-मम्मी !

12. आप दोनों का साथ हमेशा बना रहे,

आपका जीवन यूं ही सजा रहे,

हो न जुदा आप दोनों एक दूजे से,

हर पल आपकी जिंदगी में प्यार रहे।

हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी पापा!

13. सुहानी सी रहे आप दोनों की जिंदगी

हर मोड़ पर बना रहे आपका साथ

बना रहे आप दोनों के बीच ढेर सारा प्यार

हमेशा बना रहे आप दोनों के बीच प्यार और सम्मान

हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी पापा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • वेडिंग एनिवर्सरी पर मम्मी-पापा को क्या गिफ्ट दें?

    आप उनकी मनपंसद चीजें उन्हें गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।
  • मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी का दिन कैसे बनाएं खास?

    उनकी मनपसंद जगह घूमने के लिए भेजे ताकि वो एक दूसरे के साथ समय व्यतीत कर सके।