'यह हैं मोहब्बतें' और 'नागिन' जैसे सुपरहिट टीवी सीरियल में काम कर चुकीं टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के फैंस के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि अनीता मां बन चुकी हैं। 9 फरवीर को अनीता ने एक बेटे को जन्म दिया है। यह गुड न्यूज अनीता के पति रोहित रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
जब से रोहित ने इस बात की जानकारी दी है तब से उन्हें फैंस और टीवी इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज की ओर से ढेरों बधाइयां मिलती जा रही हैं। आपको बता दें कि अनीता ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में भी इंस्टाग्राम के द्वारा सभी को जानकारी दी थी। जब अनीता प्रेग्नेंट हुई थीं तब वह टीवी सीरियल 'नागिन' में काम कर रही थीं। प्रेग्नेंसी के दौरान टीवी सीरियल में काम करते हुए अपनी एक तस्वीर भी अनीता ने फैंस के साथ साझा की थी।
अनीता हसनंदानी का बेबी बंप फोटोशूट
आजकल प्रेग्नेंसी के दौरान फोटोशूट कराने का ट्रेंड काफी फैशन में है। सेलिब्रिटी से लेकर आम महिलाएं तक सभी प्रेग्नेंसी में बेबी बंप फोटोशूट जरूर करवाती हैं। अनीता हसनंदानी ने भी बीते दिनों यह फोटोशूट करवाया था और इस दौरान वह काफी खुश और खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस फोटोशूट में अनीता के साथ उनके पति रोहित भी नजर आ रहे थे। दोनों के बीच का बॉन्ड फोटोशूट के दौरान बेहद अच्छा और मजबूत नजर आ रहा था।
इसे जरूर पढ़ें: अनीता हसनंदानी के 5 स्टाइलिश मैटरनिटी लुक्स से लें फैशन टिप्स
अनीता हसनंदानी की प्रेग्नेंसी डायरी
अनीता हसनंदानी ने न केवल अपनी प्रेग्नेंसी की बात फैंस के साथ साझा की बल्कि अपनी प्रेग्नेंसी की पूरी जर्नी (प्रेग्नेंसी में अपनाएं10 ब्यूटी टिप्स) के बारे में अनीता ने अपने फैंस को बताया है। प्रेग्नेंट होने के दौरान अनीता ने ऐसे कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए, जिसमें उन्होंने अपना अनुभव बताया। इतना ही नहीं, अनीता और उनके पति रोहित ने इस दौरान कई फनी वीडियोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए।
जाहिर है, अनीता और रोहित का यह पहला बेबी है और इस नए मेहमान को लेकर दोनों ही बहुत खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, अनीता और रोहित ने अभी बच्चे की तस्वरी सोशल मीडिया पर साझा नहीं की है। मगर उम्मीद है कि जल्द ही अनीता के फैंस को बच्चे की झलक देखने का मौका मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें: अनीता हसनंदानी घरेलू उपायों से करती हैं अपनी स्किन की केयर, आप भी अपनाएं
इन सेलिब्रिटीज ने भी दी गुड न्यूज
अनीता ही नहीं बल्कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी 1 फरवरी को अपने फैंस को गुड न्यूज दी थी। कपिल ने बताया था कि उनकी पत्नी गिन्नी ने एक पुत्र को जन्म दिया है। गौरतलब है, कपिल के पहले से ही एक बेटी है और यह उनका दूसरा बच्चा है। वहीं इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर भी 1 फरवरी के दिन ही किलकारियां गूंजी। अनुष्का ने अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटी को जन्म दिया था।
अब लोगों को एक और गुड न्यूज का इंतजार है और वो गुड न्यूज मिलने वाली है करीना कपूर और सैफ अली खान से। जी हां, करीना की प्रेग्नेंसी का भी नौवा महीना चल रहा है और वह जल्द ही अपनी दूसरी संतान को जन्म देने वाली हैं।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह की और भी अपडेट्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों