herzindagi
amazing uses of naphthalene balls in winter

सिर्फ 1 चीज से सर्दियों की कई परेशानियों को आसानी से कर सकते हैं दूर

इस लेख को पढ़ने के बाद आप सिर्फ 1 चीज के इस्तेमाल से सर्दियों में होने वाली कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-01-10, 14:20 IST

Uses Of Naphthalene Balls: सर्दी का मौसम लगभग हर कोई पसंद करता है, लेकिन हवा में नमी होने की वजह से घर में कई तरह की परेशानियां भी होने लगती हैं। जैसे-घर के किसी कोने से बदबू आना या फिर किसी कोने में कीड़े लगने लगते हैं।

सर्दी के मौसम में कई बार अलमारी में मौजूद कपड़ों से भी बदबू आने लगती है। ऐसे में हम आपको 1 ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से 1 नहीं बल्कि घर की कई परेशानियों को चुटकी में दूर कर सकते हैं। आइए उस चीज के बारे में जानते हैं।

बुकशेल्फ को कीड़ों से दूर रखें

uses of naphthalene balls in winter in hindi

जी हां, सर्दी के मौसम में अगर सबसे अधिक किसी स्थान पर छोटे-छोटे कीड़े लगते हैं तो स्थान बुकशेल्फ है। कई बार कीड़े पुस्तक को अंदर से खोखले भी कर देते हैं। कीड़े सिर्फ बुक को ही नही बल्कि अलमारी को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए आप नेफ्थलीन बॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, जिस एक चीज के बारे में हम आपके जिक्र कर रहे हैं उसका नाम नेफ्थलीन बॉल है। बुकशेल्फ को कीड़ों को दूर रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स-

  • सबसे पहले 3-4 नेफ्थलीन बॉल्स को छोटे-छोटे टुकड़ों में फोड़ लें।
  • अब सभी टुकड़ों को पेपर में अच्छे से लपेटकर बुकशेल्फ के अंदर रख दें।
  • इस प्रक्रिया को पूरे सर्दी के मौसम में फॉलो करें।
  • इससे बुकशेल्फ में कभी भी कीड़े नहीं लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:हाइड्रोजन पेरॉक्साइड घर के इन कामों को बनाएगा बेहद आसान, जानिए कैसे

वूलन कपड़े को फ्रेश रखें

naphthalene balls for clothes

सर्दी के मौसम में वूलन कपड़ों से बदबूआना एक आम बात है। बदबू तब और अधिक आने लगती है जब जैकेट, स्वेटर आदि अन्य वूलन कपड़े अलमारी में रखें होते हैं। ऐसे में अगर वूलन कपड़ों से कुछ अधिक ही बदबू आती है तो आप परेशानी को दूर करने के लिए नेफ्थलीन बॉल्स का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 4-5 नेफ्थलीन बॉल्स को पेपर में अच्छे से लपेट लीजिए।
  • अब इसे अलमारी में रख दें।
  • ध्यान रहे कि इसे कपड़ों के अंदर नहीं रखना है।
  • इसके लिए आप अलमारी के किसी कोने से रख सकते हैं।

किचन कैबिन की गंध को दूर करें

amazing uses of naphthalene balls in kitchen

सर्दियों के मौसम में किचन कैबिन से बदबू आना कोई बड़ी बात नहीं है। खासकर जब समय-समय पर उसकी सफाई नहीं करते हैं तो किचन कैबिन के अंदर फफूंदी के निशान में पड़ने लगते हैं। ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए नेफ्थलीन बॉल्स एक बेस्ट तरीका हो सकता है।

  • इसके लिए आप सबसे पहले 4-5 नेफ्थलीन बॉल्स को पाउडर के रूप में बना लें।
  • अब पाउडर में 1 लीटर पानी को डालकर स्प्रे बना लें।
  • इसके बाद किचन कैबिन के अंदर स्प्रे का अच्छे से छिड़काव कर दें।
  • इस प्रकिया को सप्ताह में 2-3 बार ज़रूर करें।

इसे भी पढ़ें:इस 1 चीज से किचन की कई परेशानियों को कर सकते हैं दूर, जानें कैसे

इन कामों में भी करें इस्तेमाल

बुकशेल्फ को कीड़े भगाने, वूलन कपड़े को फ्रेश रखने और किचन कैबिन की गंध को दूर करने के अलावा अन्य कई काम के लिए नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। नाली से कीड़े को दूर रख सकते हैं। कार से आने वाली बदबू को दूर कर सकते हैं। स्प्रे बनाकर पौधों से कीड़ों को दूर रख सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।