अपनी शादी के पुराने कपड़ों को दोबारा इस तरह करें इस्तेमाल

अगर आपकी शादी के कपड़े रखे-रखे पुराने हो गए हैं, तो आप इन अमेजिंग तरीकों से उनका दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।

amazing reuse ideas from old wedding dress

शादी के आउटफिट्स बहुत ही महंगे होते हैं, जिसे महिलाएं एक से दो बार पहनने के बाद वार्डरोब में ऐसी ही रख देती हैं। क्योंकि वह इतने हैवी होते हैं कि उन्हें डेली वियर में आसानी से वियर नहीं किया जा सकता है। साथ ही महिलाओं को उन्हें पहनने के लिए बड़ी मशक्कतो का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि, कई महिलाएं यह सोचकर भी अपने शादी के आउटफिट्स नहीं पहनती हैं कि यह कपड़े उनकी बेटी के काम आ जाएंगे। लेकिन यह कपड़े फैशन के साथ बहुत ओल्ड हो जाते हैं और आजकल हर लड़की अपनी शादी के दिन खूबसूरत दिखना चाहती है।

ऐसे में महिलाएं परेशान हो जाती हैं कि इन कपड़ों का क्या करें? क्योंकि यह कपड़े इतने महंगे होते हैं कि उन्हें फेंका भी नहीं जा सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इन कपड़ों से कई तरह की खूबसूरत चीजें बना सकती हैं। जी हां, पुराने आउटफिट्स से आप पॉकेट ऑर्गेनाइजर, डिजाइनर कुशन कवर, स्टोरेज पाउच, पर्दे आदि जैसी कई चीजें आसानी से बना सकती हैं और इसका दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने पुराने हो गए शादी के कपड़ों को किन तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।

पहले करें यह काम

शादी के कपड़ों से कुछ भी बनाने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके कपड़े कैसे हैं? अगर आपके कपड़े सिंपल हैं जैसे गाउन, तो आप इसका आसानी से कुछ भी बना सकती हैं। लेकिन अगर आपका वेडिंग आउटफिट थोड़ा हेवी है, तो आप इसका इस्तेमाल दूसरे कपड़े के साथ मिलाकर कर सकती हैं। क्योंकि अगर आप पूरे हैवी कपड़े का इस्तेमाल करेंगी। तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

लैंप का कवर करें डिजाइन

Lamp cover

आजकल लैंप कवर सबके घर में होता है क्योंकि यह न सिर्फ रोशनी देने का काम करता है बल्कि घर या फिर कमरे को एक स्टाइलिश लुक भी देता है। लेकिन आप इसे और खूबसूरत बना सकती हैं। आप अपनी वेडिंग ड्रेस की सहायता से इसका डिजाइनर कवर बना सकती हैं। वेडिंग ड्रेस से बना लैंप कवर रात में यकीनन आपके कमरे को डिफरेंट लुक देगा। (अपने पुराने अनारकली कुर्ते को 5 तरह से दें नया लुक)

आवश्यक सामान

  • ड्रेस
  • कॉटन का कपड़ा
  • कैंची
  • सिलाई मशीन

बनाने का तरीका

  • पुरानी ड्रेस से लैंप का कवर बनाने के लिए सबसे पहले आप लैंप का माप ले लें।
  • माप लेने के बाद अपनी ड्रेस को उसी हिसाब से काट लें। लेकिन अपनी ड्रेस को इस तरह कट करें जिससे आपका कवर भी निकल जाए और आपकी ड्रेस का कपड़ा ज्यादा खराब भी न हो।
  • कवर को काटने के बाद इसे चारों ओर से सिलाई मशीन से सिल लें। साथ ही साथ इसके नीचे कॉटन का अस्तर भी लगा दें।
  • बस हो गया आपका डिजाइनर लैंप कवर तैयार।

पॉकेट ऑर्गेनाइजर करें तैयार

इन चीजों के अलावा, आप अपनी वेडिंग ड्रेस से एक पॉकेट ऑर्गनाइजर भी बना सकती हैं। इसके लिए ड्रेस के तीन या चार टुकड़े आयताकार शेप में 10 x 12 के साइज में काट लें। इन टुकड़ों को एक बड़े साइज के कपड़े (कोई भी सिंपल कपड़ा) में सेट करें और सिल लें। इसके सबसे ऊपर के किनारों पर हैंगिंग भी लगा लें। बस आपका मल्टीपरपज पॉकेट ऑर्गेनाइजर तैयार हो जाएगा। जिसको आप छोटे-मोटे सामान रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

बेड के पर्दे बनाएं

Bed curtain

आप अपने वेडिंग आउटफिट्ससे अपने बेड के पर्दे भी बना सकती हैं। इसके लिए आप अपने आउटफिट्स के दुपट्टों का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही, अपनी ड्रेस से पतली-पतली पट्टी काटकर बेल बनाकर किसी अन्य कपड़े पर लगाकर भी बेड को डेकोरेट भी कर सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी यह कितना मुश्किल काम है, तो आपको बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप बेहद आसानी से इसे डिजाइन कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

आवश्यक सामान

  • ड्रेस का दुपट्टा
  • सिंपल नेट
  • सुई और धागा
  • मेजरिंग टेप
  • कैंची

बनाने का तरीका

बेड के पर्दे बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बेड के आसपास की जगह का नाप लें।

  • इसके बाद दुपट्टा और नेट को उसी हिसाब से थोड़ा बड़ा काट लें। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको इसके दोनों साइड सिलाई भी करनी होगी।
  • अब जब नेट को सही माप में काट लें, तो सभी टुकड़ों को आपस में जोड़ लें और ऊपर से भी फोल्ड कर लें।
  • ताकि आप इसके अंदर आसानी से करटेन रॉड डाल पाएं।
  • एक साइड को सिलने के बाद दूसरी साइड को भी अच्छे से सिल लें।
  • बस आपका बेड का पर्दा तैयार है। अब आप इसे अपने बेड के चारों ओर लगा सकती हैं और कमरे की खूबसूरती को और बढ़ा सकती हैं।

घर का सामान डेकोरेट करें

Home decoration

इसके अलावा आप अपनी ड्रेस की सहायता से कई चीजें डेकोरेट कर सकती हैं जैसे आप इसकी कटिंग से फूल बना सकती हैं या फिर अपने घर के कोई भी सामान जैसे टेबल कवर, कुशन कवर आदि को डेकोरेट कर सकती हैं। आप इसकी सहायता से अपने दरवाजे या फिर किचन में रखा कोई भी सामाना सजा सकती हैं। इससे आपका सामान न सिर्फ स्टाइलिश लगेगा बल्कि आकर्षक भी लगेगा।

इसके अलावा आप अपने कपड़ों से बच्चों के कपड़े भी बना सकती हैं या फिर इसे दोबारा डिजाइन करवाकर पहन सकती हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख पढ़कर आपको आइडिया मिल गया होगा कि आप किस तरह अपनी शादी की ड्रेस दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। यह लेख आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik and Goolge)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP