Hacks: हाथों में रचने वाली मेहंदी से किए जा सकते हैं ये 5 रोचक काम

हिना से केवल हाथों की खूबसूरती न बढ़ाएं बल्कि हिना से जुड़े इन रोचक लाइफ हैक्‍स को भी एक बार आजमा कर देखें। 

amazing henna hacks

मेहंदी को महिलाओं के श्रृंगार का अभिन्‍न अंग माना जाता है। मेहंदी से जुड़े कई धार्मिक महत्‍व भी हैं। इन सबके अलावा मेहंदी और भी कई काम आ सकती है, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। आप ब्‍यूटी से लेकर सेहत तक के मामलों में मेहंदी का उपयोग कर सकती हैं।

आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे हाथ में रचने वाली मेहंदी का उपयोग आप घर और सेहत से जुड़े अन्‍य कार्यों में भी कर सकते हैं। तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और मेहंदी के रोचक हैक्‍स जानें।

henna wall art

हिना वॉल आर्ट

अगर मेहंदी लगाने में एक्‍सपर्ट हैं तो हाथ हो या कागज आप खूबसूरत डिजाइन तो बना ही लेती होंगी। बस अब अपको यही डिजाइन हाथ या कागज की जगह दीवारों पर उकेरनी है। जी हां, आप मेहंदी की मदद से वॉल आर्ट कर सकती हैं। हिना वॉल आर्ट करने के लिए अगर आप सफेद दीवार को चुनती हैं तो यह ज्‍यादा बेहतर होगा। हना वॉल आर्ट करते वक्‍त आप इन बातों का ध्‍यान जरूर रखें।

  • अगर आप चाहती हैं कि दीवार पर की गई हिना आर्ट कुछ दिन तक टिक सके तो ऐसी दीवार को चुने जिस पर चूने का काम न हो।
  • दीवार पर सीलन भी नहीं होनी चाहिए। अगर सीलन वाली दीवार पर आप हिना आर्ट करेंगी तो वह थोड़े ही वक्‍त में उखड़ने लग जाएगी।
  • हिना आर्ट करने के लिए पहले आप पेंसिल की मदद से दीवार पर डिजाइन ड्रॉ कर लें।
  • अब इस डिजाइन पर ही मेहंदी की कीप चलाएं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि दीवार पर डायरेक्‍ट कीप चलाने पर गलती होने पर उसे सुधारने की गुंजाइश नहीं होगी।
  • जब आपकी हिना वॉल आर्ट बन कर तैयार हो जाए और सूख जाए तो उसे अपने आप ही झड़ने दें। इसके बाद आपको वॉल पर एक खूबसूरत सा टेक्‍सचर देखने को मिलेगा।
henna health benefits

हिना से करें पैरों की जलन दूर

अक्‍सर गर्मियों के मौसम में पैर के तलवों में जलन की समस्‍या हो जाती है। यह बेहद आम समस्‍या है और इससे निजात पाने के लिए मेहंदी से बेहतर और कोई उपचार नहीं हो सकता है। आपके पैरों में जलन हो तो आप मेहंदी को तलवों पर लगा लें। ऐसा करने पर मेहंदी की ठंडक से जलन दूर हो जाएगी। पैरों की जलन दूर करने के लिए आप इस तरह से मेहंदी का घोल तैयार कर सकती हैं।

सामग्री

  • 2 बड़े चम्‍मच मेहंदी
  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल
  • 3 बड़े चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • एक बाउल में हिना पाउडर लें और उसमें एलोवेरा जैल और गुलाब जल मिलाएं।
  • मेहंदी का स्‍मूद घोल तैयार करें और इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब आप इस मिश्रण को पैर के तलवों पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से वॉश कर लें।
  • पैरों की जलन गायब हो जाएगी।
henna for hair colour,

बालों को कलर करने के लिए हिना का इस्‍तेमाल

अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो आप हिना का इस्‍तेामल बालों को रंगने के लिए कर सकती हैं। आपको यह बात पहले ही बता दें कि हिना लगाने से आपके बाल सुनहरे हो जाएंगे। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल डार्क ब्राउन हो जाएं तो आपको हिना में दूसरी सामग्री भी मिलानी होगी।

सामग्री

  • 4 बड़े चम्‍मच हिना
  • 1 बड़ा चम्‍मच आंवला पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच रीठा पाउडर
  • 1 कप चाय का पानी
  • लोहे की कढ़ाई

विधि

  • रात में सोने से पहले एक लोहे की कढ़ाई में मेहंदी, आंवला पाउडर और रीठा पाउडर को चाय के पानी में घोल कर रख दें।
  • सुबह तक यह मिश्रण एकदम काला हो जाएगा। अब आप इस मिश्रण को बालों पर लगाएं।
  • आप मेहंदी के हेयर पैक को स्‍कैल्‍प पर भी लगा सकती हैं क्‍योंकि यह स्‍कैल्‍प की हेल्‍थ के लिए बहुत ही अच्‍छा होता है।
  • मेहंदी के हेयर पैक को 1 घंटे तक बालों में लगा कर रखें और फिर इसे वॉश कर लें।
  • मेहंदी से अगर आपके बाल रूखे हो रहे हैं तो आपको यह हेयर पैक लगाने के बाद बालों की तेल मालिश भी करनी चाहिए।
dye fabric with henna

कपड़ों पर हिना की डिजाइन

कागज और दीवार की तरह ही आप हिना से कपड़ों पर भी डिजाइन बना सकती हैं। इसके लिए इन बातों का ध्‍यान रखें-

  • कपड़े पर मेहंदी आर्ट करने के लिए कॉटन के सफेद कपड़े का चुनाव करें। इस पर मेहंदी का रंग ज्‍यादा रचता है।
  • अब आप एक कागज पर काले पेन की मदद से डिजाइन तैयार करें। इस डिजाइन को कपड़े के नीचे रखें। फिर इस पर मेहंदी की कीप चलाएं।
  • कपड़े पर मेहंदी की डिजाइन को अच्‍छी तरह से सूख जाने दें और फिर सूखी मेहंदी को झाड़ दें।
  • इसके बाद आप पाएंगी की मेहंदी कपड़े पर रचा चुकी है और सुनहरे रंग का खूबसूरत टेक्‍सचर नजर आ रहा है।
  • मेहंदी आर्ट वाले कपड़े को फ्रेम करके आप दीवार पर टांग सकती हैं। इस कपड़े को कम से कम वॉश करें। क्‍योंकि हर वॉश के साथ मेहंदी का रंग भी निकलता जाएगा।
henna powder life hacks

चीटियों को भगाने के काम आती है मेहंदी

अगर आपके घर में बहुत अधिक लाल चीटियां हो रही हैं तो आप उन्‍हें हिना पाउडर की मदद से भगा सकती हैं। इसके लिए आप दीवार या जमीन पर जहां चीटियों ने अपनी दरार बनाई है उसमें हिना पाउडर भर दें। ऐसा करने पर हिना की गंध से चीटियां भाग जाती हैं।

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी लाइफ हैक्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: isa deodato/pinterest, ancientsunrise.blog, shopclues, zijdelings.eu/pinterest, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP