Jhuriyo ke Liye Badam ke Chilke: क्या आप भी बादाम को भिगोकर खाती हैं?
क्या छिलके को बेकार समझकर फेंक देती हैं?
ऐसा करने से पहले एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। आज हम आपको बेकार समझकर फेंके जाने वाले बादाम के छिलकों के इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं।
जी हां, आप इसे कुकीज़, कपकेक पकाने में इस्तेमाल कर सकती हैं या आप इसे सुखाकर और पीसकर रख सकती हैं और फिर दही या दूध या आइसक्रीम में मिला सकती हैं। आप इन्हें पीसकर और फेस वाश के रूप में इस्तेमाल करके त्वचा को साफ कर सकती हैं। आप इसकी स्वादिष्ट चटनी भी बना सकती हैं।
बादाम के छिलके पौधों को एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-वायरल, फोटो-प्रोटेक्टिव और प्री-बायोटिक जैसे गुण देते। ये पौधों में फ्लेवोनोइड्स को बढ़ावा देते हैं। यह फूलों के रंग, सुगंध आदि को बढ़ाता है। यह पौधे को विटामिन-ई भी देते है।
इसे जरूर पढ़ें:खीरे के छिलके बेकार समझकर फेंके नहीं, यूं करें इस्तेमाल
बादाम के छिलके आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं। बादाम का छिलका अघुलनशील फाइबर से बना होता है, जो डाइजेस्टिव सिस्टम को साफ रखता है। साथ ही, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन-ई का कॉम्बिनेशन होता है, जो सेल्स को फ्री-रेडिकल्स डैमेज से बचाते हैं। इसलिए बादाम के छिलके की चटनी न सिर्फ टेस्टी, बल्कि हेल्दी भी होती है।
बादाम को रात-भर के लिए भिगो दें। अगर ज्यादा समय लग रहा है, तो कम से कम 30 मिनट गर्म पानी में भिगो दें, बाद में पानी निकाल दें।
जब बादाम के छिलके को दूध, दही, गुलाब जल, शहद जैसी चीजों के साथ मिक्स किया जाता है, तब यह एक अच्छे मॉइश्चराइजर के रूप में काम करते हैं। इससे त्वचा स्मूथ होती है और झुर्रियों की समस्या कम होती है। बादाम के छिलके त्वचा को पोषण देते हैं, त्वचा को हाइड्रेट करते हैं, त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखता है और नई त्वचा के सेल्स को बढ़ाता है। इसके अलावा, अच्छी स्क्रबिंग करता है।
गुलाब जल या शहद के साथ 1 बड़ा चम्मच बादाम के छिलके, 2 बड़े चम्मच दूध और 1 बड़ा चम्मच दही या पानी मिलाएं। 5 मिनट के लिए भिगो दें और इसे बॉडी वॉश की तरह इस्तेमाल करें। इसे बॉडी स्क्रब और फेस मास्क के रूप में भी इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें: बचे हुए सेब के छिलके फेंके नहीं, यूं करें इस्तेमाल
बादाम के छिलके का होममेड बाथ पाउडर त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, डेड स्किन सेल्स को हटाता है और त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है।
अगर आप भी बादाम के छिलके को बेकार समझकर फेंक देती हैं, तो रोजमर्रा की समस्या को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल करें। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।