पूजा-अनुष्ठान के लिए हो या गार्डन की शोभा बढ़ाने के लिए, पेड़-पौधे लगाने के शौकीन लोग हमेशा ये चाहते हैं कि हर मौसम उनकी बगिया फूलों से भरी रहे। जब तक गार्डन में फूल नहीं खिलते गार्डन की खूबसूरती कम ही लगती है। हर कोई यह चाहता है कि उनके पेड़-पौधों में हमेशा फूल लगे हो। ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जिन्हें यह नहीं पता कि कौन से फूल किस सीजन में खिलते हैं और कौन से फूल बारह महीने खिलती है। यदि आप भी इन्हीं लोगों में आते हैं, तो आज हम आपको उन फूलों के नाम बताएंगे, बारह महीने खिलते हैं और गार्डन की शोभा बढ़ाते हैं।
गुलाब
गुलाब का पौधा तो अक्सर घरों की शान है। लोग गार्डन और गमले की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुलाब का पौधा लगाते हैं। लाल, गुलाबी, पीले और नारंगी समेत कई रंगों में उपलब्ध यह फूल बारह महीने खिलता है। पौधे में उचित समय से खाद और देखभाल की जाए तो इसका पौधा हमेशा फूलों से भरा रहेगा।
कनेर
लाल, सफेद और पीले रंग में खिलने वाला यह पेड़ बहुत कम देखभाल में तेजी से बढ़ता है। कनेर के पेड़ में तेज धूप और सर्दियां बढ़ने से फूल की मात्रा कम हो जाती है, लेकिन मौसम सामान्य होने के साथ ही इसमें फिर से फूल खिलना शुरू हो जाता है।
बोगनविलिया
बोगनविलिया भी कई रंगों में खिलता है और यह सर्दी, गर्मी और बारिश हर मौसम में खिलता है। इसका बेल काफी बड़ा और लंबा होता है, लेकिन इसमें खिलने वाले फूल काफी खूबसूरत दिखते हैं।
इसे भी पढ़ें: Matka Khad: पेड़-पौधे में हो जाएगी फूल और फलों की बारिश, मिट्टी में डालें ये स्पेशल खाद
गुड़हल
गुलाबी, लाल और सफेद समेत कई रंगों में खिलने वाला यह फूल देवी देवताओं को बेहद प्रिय है, साथ ही इसका आयुर्वेद में भी कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। हर मौसम खिलने वाला इस पौधे को सर्दियों में थोड़ा ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। वहीं इसे आप कभी लगा सकते हैं, लेकिन बारिश के दिनों में यह आसानी से लग जाता है।
मधुमालती
मधुमालती बेहद खुशबूदार और रात में खिलने वाली फूल है। मधुमालतीवैसे तो हर मौसम खिलता है, लेकिन गर्मियों में इसके बेल में गुच्छों में फूल खिलते हैं, जो रात के समय में खिलते हैं और बहुत महकते हैं।
सदाबहार
सहाबहार जिसे बहुत सी जगहों में सदासुहागिन के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे का यथा नाम तथा गुण है यानी यह हर मौसम हरा भरा रहता है और इसमें हमेशा फूल खिले हुए होते हैं। सफेद, गुलाबी और बैंगनी समेत कई रंगों में यह फूल खिलता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों